राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के शिक्षकों को दिया कामयाबी का श्रेय
मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी मथुरा के छात्र-छात्राएं लगातार सफलता हासिल करते हुए अपने करिअर को नई ऊंचाई दे रहे हैं। हाल ही में यहां के छात्र कृष्ण कुमार भारद्वाज का चयन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (भारत सरकार) में असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर पद पर हुआ है। कृष्ण कुमार भारद्वाज ने अपनी इस सफलता का श्रेय संस्थान के शिक्षकों एवं अपने माता-पिता को दिया है।
असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर हेतु चयनित हुए कृष्ण कुमार भारद्वाज ने बताया राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी संस्थान की शैक्षिक गुणवत्ता बहुत बेहतर है। संस्थान के शिक्षकों ने ही उन्हें सरकारी विभाग के विशेष प्रशासनिक पदों के विषय में अवगत कराया, जिसके कारण उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने इस सफलता के लिए कृष्ण कुमार भारद्वाज को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि संस्थान को छात्र कृष्ण कुमार भारद्वाज पर नाज है। श्री अग्रवाल ने कृष्ण कुमार को प्रशासनिक पद पर चयनित होने के लिए बधाई देते हुए कहा कि वह इसी तरह कामयाबी के शिखर पर पहुंच कर अपने माता-पिता तथा अपने गुरुजनों को गौरवान्वित करें।
राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के निदेशक प्रो. (डॉ.) देवेंद्र पाठक ने कहा कि वर्तमान में राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी मथुरा के बहुत से छात्र-छात्राएं जिला औषधि निरीक्षक, ड्रग कंट्रोलर, ड्रग कमिश्नर एवं विभिन्न प्रशासनिक पदों पर चयनित होकर संस्थान का गौरव बढ़ा रहे हैं। डॉ. पाठक ने कृष्ण कुमार भारद्वाज के अथक प्रयासों को सराहते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।