सभी कप्तानों को पद एवं कर्तव्यनिष्ठा की दिलाई शपथ
मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विविध कार्यक्रमों के बीच छात्र परिषद का गठन किया गया। रसिक शरन व वदान्या बंसल छात्र व छात्रा वर्ग के कप्तान बने। इस अवसर पर स्कूल की शैक्षिक संयोजक प्रिया मदान ने नए कप्तानों को पद और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई तथा छात्र-छात्राओं से विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने का आह्वान किया।
राजीव इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को हुए छात्र परिषद के चुनावों में कई राउंड पार कर रसिक शरन ने हेडबॉय तथा वदान्या बंसल ने हेडगर्ल का पद अपने नाम किया। इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी छात्र-छात्राओं की नियुक्ति की गई। सार्थक व इशिका श्रीवास्तव को क्रमशः जूनियर वर्ग का हेडबॉय व हेडगर्ल चुना गया। सीनियर वर्ग में अंतरिक्ष को स्पोर्ट्स कैप्टन बनाया गया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए शिक्षकों द्वारा हाउस कैप्टनों के नामों की भी घोषणा की गई। गाँधी, नेहरू, शास्त्री तथा सुभाष हाउसों के लिए क्रमशः शुभी अग्रवाल, स्वरित अग्रवाल, अश्मी मिश्रा तथा ऐशानी अग्रवाल को हाउस कैप्टन चुना गया। प्रिया मदान द्वारा नव-नियुक्त कैप्टनों को बैच प्रदान कर एवं पटका पहना कर पद एवं गरिमा की शपथ दिलाई गई।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विद्यालय की व्यवस्था सुचारु रूप से चलाने के लिए इस प्रकार के छात्र-छात्रा परिषद की महती आवश्यकता है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि कोई भी पद हो वह इंसान को कर्तव्यनिष्ठा का बोध कराता है।
स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज अग्रवाल ने कहा कि ऐसे पदों से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है तथा उनके भीतर सुचारु रूप से कार्य सम्पन्न कराने की क्षमता विकसित होती है। श्री अग्रवाल ने निर्वाचित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।