वृंदावन। हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में बैकिंग विषय की एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं की कॉमर्स संकाय की 172 छात्राओं ने सहभागिता की। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं में बैंकिंग जागरूकता को बढ़ाना व कार्यक्षेत्र हेतु उपयोग करना है। जिसमें मुख्य अतिथि आरती गुप्ता, ब्रांच मैनेजर, केनरा बैंक द्वारा छात्राओं को बैंक सम्बन्धी कार्यविधि एवं RBI द्वारा सुरक्षित बैंकिंग कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई, साथ ही हस्तान्तरण एवं Digital Banking, KYC Documents के बारे में बताया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा बैकिंग प्रणाली सम्बन्धी प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अंजू सूद, आचार्य गिरीश साहू केशव पाण्डेय, रविकान्त शर्मा एवं आचार्या मीनू उपाध्याय द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति से पद्मनाभ गोस्वामी, बाँकेबिहारी शर्मा विश्वनाथ गुप्ता, रेखा माहेश्वरी, उमेश चंद्र शर्मा, मयंक मृणाल, महेश अग्रवाल आदि ने कार्यक्रम की सफलता पर हार्दिक शुभकामना दी।