बरसाना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे के आदेश अनुसार जनपद में साइबर अपराधियों व ऑनलाइन ठगी करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में बरसाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है थाना प्रभारी अरुण बालियान के द्वारा दिनांक 15 8 2023 को साइबर अपराध कर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतर राज्य साइबर गैंग के तीन अवयुक्त गण वह एक बालूपचारिक को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से चोरी के साथ एंड्राइड स्मार्ट मोबाइल फोन 11 फर्जी आईडी और 20 एक्टिव सिम सिम कार्ड सी कंपनी नॉन एक्टिव 17 फर्जी आधार कार्ड चार नटराज कंपनी के फर्जी एंप्लोई आईडी कार्ड बरामद किए हैं अभियुक्त गण बाल अपचारी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है अभियुक्त गण में बाल अपचारी द्वारा सीधे साधे लोगों को मोबाइल के माध्यम से स्टे ग्राम ऐप वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नटराज पेंसिल को घर पर बैठकर पैक करने की नौकरी का झांसा देकर प्रचार प्रसार किया करते थे जिसमें भूले वाले महिला पुलिस अभियुक्त गण के झांसे में आकर दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करते थे अभियुक्त गण उन लोगों से उनके आधार कार्ड वह 620 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर लेते थे पिक्स आर्ट ऐप पर फर्जी नटराज कंपनी की एंप्लोई आईडी कार्ड बना कर उनको व्हाट्सएप पर भेज देते थे इन लोगों से व्हाट्सएप पर जो आधार कार्ड प्राप्त होते थे वह अपना फोटो बदल कर नकली आधार कार्ड बना लेते थे जिसका इस्तेमाल फर्जी सिम कार्ड लेनेवो झांसी में आए लोगों को अपनी असली पहचान छिपाने के लिए फर्जी आधार कार्ड व बरामद नटराज आईडी कार्ड व्हाट्सएप पर भेज देते थे जिससे लोगों को पूर्ण विश्वास हो जाता था इसी क्रम में रजिस्ट्रेशन फीस ₹620 मिल जाने के बाद अभियुक्त गण भोली भाली महिलाओं व पुरुषों के घर पर नटराज कंपनी के सामान पेन पेंसिल डिब्बे व अन्य पैकिंग सामान को भेजने के नाम पर 51 ₹100 डिलीवरी चार्ज के रूप में अपने फर्जी खाते में डलवा ते थे इसी क्रम को जारी रखते हुए किसी न किसी बहाने से पैसे लेते रहते थे फिर जब सामने वाले को शक होता था तो अपना सिम निकाल कर तोड़कर फेंक देते थे और उन्हें फर्जी आधार कार्ड पर प्राप्त नई सिम का इस्तेमाल करते थे अपने कम को अंजाम देते रहते हैं बरामद फर्जी आधार कार्डों पर शमशाद निवासी कामा राजस्थान के द्वारा सिम एक्टिव कर माहिया कराए जाते थे। पकड़े गए अभियुक्त उमरदीन पुत्र असलूप निवासी हाथिया थाना बरसाना, ज़ाहिद पुत्र इसराईल निवासी हाथिया थाना बरसाना, मुजाहिद पुत्र असगर निवासी साहबनगर जटवारी थाना शेरगढ़ और एक बाल अपचारी हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार बालियान, उप निरीक्षक अरविंद पुनियां, उप निरीक्षक रोहित तेवतिया, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार एवं अरविंद कुमार, कांस्टेबल सौरभ एवं शिवम शामिल रहे।
- Advertisment -