Saturday, November 23, 2024
Homeस्वास्थ्यभाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने किया ऑडिटोरियम का लोकार्पण

भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने किया ऑडिटोरियम का लोकार्पण

के.डी. मेडिकल कॉलेज में हुई फ्रेशर पार्टी में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल
मेहुल श्रीवास और अदिति शर्मा बने मिस्टर तथा मिस फ्रेशर

मथुरा। ब्रज क्षेत्र के प्रतिष्ठित चिकित्सा शिक्षा संस्थान के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में गुरुवार की शाम डुमरियागंज से भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने नवनिर्मित ऑडिटोरियम का लोकार्पण करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर 2022 के छात्र-छात्राओं ने 2023 के अपने नवागंतुक साथियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन कर उनका अभिनंदन किया।
फ्रेशर पार्टी शुरू होने से पहले सांसद जगदम्बिका पाल ने आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका, उप-प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार, महाप्रबंधक अरुण अग्रवाल, उप-महाप्रबंधक मनोज गुप्ता की उपस्थिति में नवनिर्मित ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सांसद श्री पाल ने कहा कि ऑडिटोरियम का निर्माण मथुरा जनपद के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस वातानुकूलित ऑडिटोरियम में कॉलेज के मेडिकल छात्र-छात्राएं अपनी रचनात्मक तथा बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन कर पाएंगे।
ऑडिटोरियम लोकार्पण के बाद प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका, उप-प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार, डॉ. वी.पी. पाण्डेय, डॉ. मंजू पाण्डेय, डॉ. गगनदीप कौर आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर फ्रेशर पार्टी का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने छात्र-छात्राओं से लगन और मेहनत के साथ अनुशासित तरीके से शिक्षा ग्रहण करने आह्वान किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को ऑडिटोरियम की सौगात देने के लिए चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल का आभार माना।
इसके बाद फ्रेशर्स पार्टी में छात्र-छात्राओं ने नयनाभिराम सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से ऑडिटोरियम में उपस्थित प्राध्यापकों और अपने सहपाठियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर 2023 के छात्र-छात्राओं ने स्वरचित कविताओं, शेरो-शायरी तथा मनमोहक नृत्य के माध्यम से ऐसा समां बांधा कि हर कोई तालियां बजाने को मजबूर हो गया। नवागंतुक छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन आयोजन के लिए अपने सीनियर्स साथियों की सराहना की। अंत में निर्णायकों द्वारा मेहुल श्रीवास को मिस्टर फ्रेशर, अदिति शर्मा को मिस फ्रेशर, ऋषभ शर्मा को मिस्टर इवनिंग, प्रतीक्षा रघुवंशी को मिस इवनिंग तथा छात्र राजवीर और छात्रा हालिषा को सर्वश्रेष्ठ परिधान के लिए पुरस्कृत किया गया। अंत में कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. गगनदीप कौर और डॉ. अभी मिश्रा ने अतिथियों तथा निर्णायकों डॉ. प्रणीता सिंह, डॉ. रुचि, डॉ. सोनल आदि का आभार माना।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments