Wednesday, January 15, 2025
Homeशिक्षा जगतजीएलए के नीरज ने दिए छात्रों को सफलता के मंत्र

जीएलए के नीरज ने दिए छात्रों को सफलता के मंत्र

-जीएलए विवि द्वारा लखनऊ के इंदिरा गांधी सभागार में छात्रों के लिए आयोजित हुआ मोटिवेशन सेशन

मथुरा : सफलता क्या है? हर किसी की सफलता की परिभाषा दूसरों से भिन्न है। इसलिए हर किसी की सफलता की व्याख्या अलग होती है। कुछ के लिए यह मन की एक अवस्था है, कुछ के लिए भौतिक सुख, तो कुछ के लिए एक निश्चित पद को पाना और कुछ के लिए समाज में कुछ बड़ा कर नाम और शोहरत पाना।

यह सफलता के मंत्र जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा की संस्था ‘‘प्रयास‘‘ टीम के सहयोग से लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी सभागार में आयोजित मोटिवेशन सेशन के दौरान मोटिवेशनल स्पीकर जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के सीईओ नीरज अग्रवाल ने 1200 से अधिक छात्रों को दिए।

सेशन के दौरान लखनऊ, बाराबंकी एवं सीतापुर रोड़ स्थित कैपीटल पब्लिक स्कूल, एसडीएसएन पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, हॉनर कॉलेज, डायमंड पब्लिक स्कूल, अरविंद एकेडमी, ष्याम सुंदर, केन्द्रीय विद्यालय, वर्धन इंटरनेषनल, एसटी एक्सवियर्स, लखनऊ इंटरनेशनल स्कूल, एमआर जयपुरिया, न्यू एरा स्कूल, रॉयल माउंट एकेडमी, पुलिस मॉर्डन स्कूल, चेतना, शिवानी पब्लिक स्कूल आदि के 1200 से अधिक छात्रों को दर्जनों प्रेरणाश्रोत कहानियों के माध्यम से सफलता के मंत्र एवं अनुभव साझा करते हुए मोटिवेशनल स्पीकर नीरज अग्रवाल ने कहा कि मेरे विचार से सफलता कभी पूर्ण नहीं होती है बल्कि यह सापेक्ष होती है। यह सिर्फ एक अल्पविराम है, पूर्णविराम नहीं। यह अंत न होकर जीवन की यात्रा का सिर्फ एक मोड़ है। इससे कभी संतुष्ट नहीं हुआ जा सकता। असल में सफलता हमेशा बेहतर करने और आगे बढ़ने का संदेश देती है।

सफलता के लिए छात्रों को एक सन्देश के माध्यम से कहा कि ‘‘कोशिश पूरी नहीं हो रही है, तो यकीन मानिये की पूरी कोशिश नहीं हो रही है‘‘ इस सन्देश के माध्यम से छात्रों को बताना चाहता हूं कि छात्र अगर ये सोचें कि हम किसी कार्य को करने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल रही है तो यह सच है वाकई छात्र पूरी कोशिश नहीं कर रहे हैं। यह कार्य नही हो पायेगा या फिर यह कैसे होगा यह विचार तो बिल्कुल भी नहीं आना चाहिए। हर सफल कार्य को करने के बाद छात्रों को हमेशां अपनी पीठ जरूत थपथपानी चाहिए। क्योंकि जो सफल कार्य आपके माध्यम से हुआ उसमें मेहनत आपकी होती है। इसलिए श्रेय भी आपको ही जाता है।

अंत में छात्रों को जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा की प्रगति के बारे में अवगत कराया। इस दौरान छात्रों ने बड़ी ही उत्सुकता से प्रश्न पूछे। सभी छात्रों के प्रश्नों के जवाब छात्रों को आसानी से मिले। छात्रों ने मोटिवेशनल स्पीकर के ऑटोग्राफ एकत्रित किए। प्रयास टीम के वाइस प्रेसीडेंट साइबल चटर्जी के निर्देशन में टीम में शामिल शिमुल बनर्जी, शिवानी गुप्ता, पूजा, आतिफ सिद्दकी, दीपक राय, नितिन भार्गव के सहयोग से सेषन का सफल आयोजन हुआ। इस दौरान विद्यालयों के प्राचार्य और शिक्षक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments