Saturday, December 28, 2024
Homeशिक्षा जगतवृंदावन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया दीपावली एवं...

वृंदावन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया दीपावली एवं धनतेरस का त्योहार

वृंदावन। त्योहार जहाँ हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं वहीं दूसरी और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा उल्लास व नवीनता का संचार करते हैं परिवार व विद्यालय वह माध्यम हैं जो इनको उल्लास पूर्वक आयोजित करने का अवसर देते हैं। इसी क्रम में मथुरा-वृंदावन मार्ग स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल एवं सेवाकुंज स्थित वृंदावन नर्सरी स्कूल के छात्रों ने दीपावली आयोजन के अवसर पर रंगोलियां बनाई, तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। जिसमें फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता माॅडलिंग, रैम्पवाॅक तथा संगीत, नृत्य तथा नाट्य मंचन द्वारा विभिन्न आकर्षक प्रस्तुतियां दी।
छात्रों ने वेस्ट मैटेरियल से आकर्षक सुन्दर बुके (गुलदस्ता) झालर, दीपक, लड़ियां शादी सजावट सामग्री बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों द्वारा चावल वेस्ट पेपर, मिट्टी बालू, बुरादा, गुलाल आदि से रंगोलियां बनाईं। छात्रों ने ईको फ्रेंडली दीपावली मनाने का संकल्प लिया कि वे आतिशबाजी पटाखे रहित दीपावली मनायेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय निदेशक डाॅ॰ ओमजी ने छात्रों व समस्त वीपीएस परिवार को सौहार्द समानता व एकजुटता तथा प्रेमपूर्वक अपनी संस्कृति को अग्रसित होने का संदेश देते हुए दीपावली की मंगलकामनाएं दीं।
इस समारोह के पावन अवसर पर विद्यालय के निदेशक डाॅ ओम जी एवं प्रधानाचार्य कृति शर्मा ने समस्त वीपीएस परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम के सफल संयोजन में दमयन्ती गोस्वामी, रागिनी श्रीवास्तव, अशोक सैनी, सीमा पाहूजा, दिशी गोस्वामी, हेमलता वर्मा, स्वेका राज, सपना शर्मा, आदित्य शर्मा, निधि गौड़, जूही मिश्रा, रिचा दुबे, पारुल वाष्र्णेय, शालू अग्रवाल, अंजना शर्मा, सृष्टि कौशिक, प्रियदर्शिनी आचार्य, मनोज सारथी आदि ने अपना विशेष सहयोग दिया तथा समस्त वीपीएस परिवार की उपस्थिति सराहनीय रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments