- छात्राओं को दिए परीक्षा में सफलता के टिप्स
- इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से दूर रहने का आव्हान
वृंदावन। हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में नौवीं से बारहवीं तक की छात्राओं के उन्नयन हेतु अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें शैक्षिक परामर्शदाता के रूप में पूर्व प्रधानाचार्य श्री जी बाबा डॉ.अजय शर्मा व परमेश्वरी देवी धानुका विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम प्रकाश पाण्डेय ने अभिभावक संगोष्ठी कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
डॉ अजय शर्मा ने छात्राओं को परीक्षा में सफलता के गुर बताए। साथ ही अभिभावकों द्वारा पढ़ाई की बेहतरी हेतु सुझाव व उनके पाल्या के प्रति दायित्वों का बोध कराया। उन्होंने बताया कि छात्राएं अपनी समय सारणी तैयार करें, तनाव न लें संतुलित आहार ,भरपूर निद्रा लें,जिससे दिमाग तरोताजा रहे। एक लक्ष्य का निर्माण करें जिसमें अच्छे प्रतिशत प्राप्त करने हेतु लगातार परिश्रम करने के लिए कर्तव्यबद्ध रहें। आत्मविश्वास बनाए रखें ध्यान से प्रश्नों को पढ़ें और सफलता अर्जित करें।
श्याम प्रकाश पाण्डेय ने छात्राओं को इलैक्ट्रोनिक गैजेट्स मोबाइल से दूर रहने व लिखने का अभ्यास करने पर विशेष बल दिया। अभिभावक अपनी भूमिका को समझें व उनसे बात करते रहें, उनको जिम्मेदारी की भावना जाग्रत करने हेतु विशेष कार्य दें। गोष्ठी में अभिभावक द्वारा अनेक प्रश्न पूछे गए जिसका निदान भी किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ अंजू सूद ने शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य बच्चों को आत्मनिर्भर बनाते हुए उनके अंदर उस विश्वास को जाग्रत करना है, जिससे वे अपना भविष्य उज्ज्वल कर सकें। इसमें अभिभावकों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों को भी आगे आना होगा।
विद्यालय समिति के अध्यक्ष पद्मनाभ गोस्वामी, बाँकेबिहारी शर्मा, विश्वनाथ गुप्ता, महेश अग्रवाल, रेखा माहेश्वरी व समिति के समस्त पदाधिकारियों ने अभिभावक संगोष्ठी कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।