नौहझील-कस्बा के वेदप्रकाश पाठक पब्लिक स्कूल में सभी कक्षाओं में प्रथम आने वाले छात्रों को अंकों के हिसाब से विद्यालय द्वारा स्कालरशिप प्रदान की गई। जिसमें सर्वाधिक स्कालरशिप जिया त्रिपाठी 44200,प्रियांशु व कृति 21000,हनी 13200,तान्या व प्रांजल 11400, प्रदीप व कमलेश 11000,परी व तमन्ना 8400,शिवम,रीना व मयंक 6900,कनक व युवराज 5400 सुशील व सूरज को 5000 रुपए स्कालरशिप प्रदान की गई। स्कालरशिप पाकर छात्रों व परिजनों के चेहरे खिल उठे।
विद्यालय चेयरमैन दिनेश शर्मा, प्रबंधक वेद प्रकाश पाठक, डायरेक्टर शशि शर्मा ने बच्चों के विकास और उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकों के अलावा गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
विद्यालय से स्कालरशिप पा छात्रों के खिले चेहरे
RELATED ARTICLES
- Advertisment -