Thursday, December 26, 2024
Homeन्यूज़राया क्षेत्र के गाँव मुरसेनिया के किसानों की गेंहूँ की फ़सल में...

राया क्षेत्र के गाँव मुरसेनिया के किसानों की गेंहूँ की फ़सल में अज्ञात कारणों से लगी आग

थाना राया क्षेत्र के गाँव मुरसेनिया के किसानों की गेंहूँ की फ़सल में अज्ञात कारणों से आग लग गई।जिसकी बजह से क़रीब पाँच एकड़ जमीन पर खड़ी गेंहूँ की फ़सल और पशुओं के चारे हेतु खेत मे खड़ी भूसे की बुर्जी जलकर राख हो गई।घटना जानकारी किसानों को हुई तो वह खेतों पर आग बुझाने के लिए दौड़े लेक़िन आग का तांड़व ऐसा था कि अंदाताओ के सामने ही उनकी वर्ष भर की मेहनत राख हो गई।सूचना पर दमकल भी पहुँच गई किन्तु जबतक सबकुछ बर्बाद हो चुका था।किसान गजेंद्र सिंह ने थाने में तहरीर देते अपना दुखड़ा रोया।और बताया कि आग के इस तांड़व में गाँव के ही रेशम सिंह ,कुसल सिंह की भी फ़सल जलकर राख हो गई है।जिससे उनका लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।पुलिस ने तहरीर लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।किसानों का कहना यह भी था कि विधाता की ऐसी मार पड़ी है परिवार के पेट भरने के लिये वर्ष दर दर भटकना पड़ेगा।जबकि किसान पूरे वर्ष मेहनत कर फ़सल तैयार करते हैं और जमाने का पेट भरते हैं।लेक़िन इस वर्ष अपने परिवार के भरण पोषण के भी लाले पड़ जायेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments