Wednesday, October 30, 2024
Homeन्यूज़मुड़िया मैलें को लेकर तैयारी, एसडीएम ने मंदिर प्रबंधको के साथ बैठक

मुड़िया मैलें को लेकर तैयारी, एसडीएम ने मंदिर प्रबंधको के साथ बैठक

गोवर्धन। राजकीय मुड़िया मेला की व्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम ने गिरिराज तलहटी के प्रमुख मंदिर प्रबंधकों के साथ बैठक की। मुड़िया मेला में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से पहले की अपेक्षा इस बार और क्या बेहतर व्यवस्था कराई जा सकती हैं, इस पर जानकारी ली। बुधवार को एसडीएम नीलम श्री वास्तव ने प्रमुख मंदिर गिरिराज जी दानघाटी, मानसी गंगा स्थित मुकुट मुखारबिंद मंदिर, परिक्रमा मार्ग के जतीपुरा मुखारबिंद मंदिर के प्रबंधकों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान एसडीएम द्वारा दानघाटी मंदिर और जतीपुरा मुखारबिंद मंदिर के खराब सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराने को कहा और मंदिर के अंदर व बाहर फैली गंदगी को साफ रखने को कहा गया। भीड़ भाड़ के दौरान मंदिरों में अव्यवस्था का आलम देखने को मिलता है। दर्शनार्थी श्रद्धालु पेयजल की समस्या से परेशान नजर आते हैं। मंदिरों में फैली गंदगी की फिसलन के कारण कई श्रद्धालुओं का पैर फिसल जाता है, जिससे वो चोटिल भी हो जाते हैं। एसडीएम ने मानसी गंगा में फैली गंदगी की जल्द से जल्द सफाई कराने को कहा। नगर पंचायत गोवर्धन ईओ कल्पना बाजपेई ने बताया कि आगामी मुड़िया पूर्णिमा मेला की व्यवस्थाओं के विषय में बैठक की गई थी। इसमें एसडीएम द्वारा मानसी गंगा पर लगाए जाने वाले फब्बारे, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम आदि कार्यों के लिए नगर पंचायत को आदेशित किया गया है। बैठक में नगर पंचायत ईओ द्वारा कहा गया कि परिक्रमा मार्ग में लगने वाले भंडारा संचालकों को वहां होने वाली गंदगी की सफाई की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया जाए। बैठक के दौरान सीओ गोवर्धन आलोक सिंह, तहसीलदार मनीष कुमार, नायव मीनू राजपूत, नगर पंचायत ईओ कल्पना बाजपेई, मुकुट मुखारबिंद मंदिर से चंद्र विनोद कौशिक, जतीपुरा मुखारबिंद मंदिर से महेश शर्मा, दानघाटी मंदिर से सुपरवाइजर रणधीर चौधरी, थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा, देवेंद्र सिंह, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर, राजेश लवानिया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments