Saturday, November 23, 2024
Homeन्यूज़मतगणना पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने हेतु डायवर्जन प्लान

मतगणना पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने हेतु डायवर्जन प्लान

दिनांकः 04.06.2024 को लोक सभा सामान्य निर्वाचन मतगणना पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने हेतु डायवर्जन प्लान
1.पालीखेडा तिराहा पर सौंख की ओर से आने वाले भारी / कॉमर्शियल वाहन गोवर्धन रोड (सिवासा तिराहा) की ओर डायवर्ट किये जायेगे जो गोवर्धन चौराहा/एनएच-19 होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे ।
2.सौंख की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन नरसी विहार तिराहा से इन्डस्ट्रियल एरिया / एनएच-19 की ओर डायवर्ट किये जायेगे । उक्त वाहन एनएच -19 होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे ।
3.श्रीजी मार्बल बैरियर/बैज ग्रिल बैरियर गोवर्धन चौराहे की ओर से तथा प्रेमचन्द्र अग्रवाल की परचून की दुकान के सामने एन0एच0-19 सर्विस रोड़ / एन0एच0-19 कट फुट ओवर व्रिज के पास रुकमिणी विहार कालोनी के सामने दिल्ली आगरा एन0एच0-19 बैरियर जय गुरुदेव की ओर से मण्डी चौराहा सर्विस रोड पर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे उक्त सभी वाहन गोवर्धन चौराहा/ जयगुरुदेव / महोली अण्डर पास से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे ।
4.फार्मट्रैक ट्रैक्टर एजेन्सी बैरियर( मण्डी चौराहा कृष्णानगर बिजलीघर रोड) तथा ठाकुर क्रेन सर्विस/महाकाली आर्म्स स्टोर सर्विस रोड़ बैरियर से मण्डी चौराहा अण्डरपास की ओर मतगणना हेतु आने वाले वाहनों को छोडकर अन्य सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे ।
5.दिल्ली की ओर से आने वाले वाहन जो मण्डी चौराहा होते हुए सौख जाना चाहते है, वह गोवर्धन चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे ।
6.कृष्णा नगर विजलीघर तिराहा से मण्डी चौराहा की ओर जाने वाले वाहन आवश्यकतानुसार गोवर्धन चौराहा की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य को भेजे जायेगे ।
7.महोली रोड/ जयगुरुदेव अण्डरपास/ थाना हाइवे की ओर से आने वाले सौख की ओर जाने वाले वाहन होटल मैजेस्टी पाम तिराहा से औद्योगिक क्षेत्र होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे ।
8.नरसी विहार तिराहा से मण्डी चौराहा गेट न0- 01 तक समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
9.मण्डी चौराहा पर गौवर्धन चौराहा/ थाना हाइवे की ओर से सर्विस रोड़ पर मतगणना हेतु आने वाले वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।

पार्किंग व्यवस्था
1.प्रत्याशियों एवं अभिकर्ता के वाहनों को सौँख रोड़ पर बनी पार्किंग P-1 (मण्डी गेट न0-1 से नरसी विहार तिराहा सौंख रोड़ ) पर सड़क के दोनो ओर किनारे पर पार्क कराया जायेगा, किसी भी दशा में अभिकर्ता का वाहन मण्डी परिसर में प्रवेश नहीं करेगा ।
2.मण्डी परिसर स्थित एसबीआई बैंक के प्रांगण में बनी पार्किंग P-2 में पुलिस कर्मी/मतगणना कर्मियों के वाहन पार्क कराये जायेगे ।
3.मण्डी परिसर स्थित एसबीआई बैंक के पास गेहूं क्रय केन्द्र के पास बनी पार्किंग P-3 में मतगणनाकर्मी/ मीडिया कर्मियों के वाहन पार्क कराये जायेगे ।
4.मण्डी परिसर में गेट नं0 3 के पास खाली स्थान में बनी पार्किंग P- 4 में मा० प्रेक्षक एवं उच्च अधिकारीगणों के वाहनों को पार्क कराया जायेगा ।

नोट- 1. यह सभी प्रतिबन्ध दिनांक 04.06.2024 को प्रातः 5.00 बजे से मतगणना समाप्ति तक लागू रहेंगे ।
2. इसके अतिरिक्त आकस्मिक सेवाओं से जुडे हुए समस्त वाहन एम्बूलेन्स/फायर सर्विस आदि उपरोक्त प्रतिबन्धो से मुक्त रहेगे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments