Wednesday, January 1, 2025
Homeन्यूज़प्रेसनोट जीआरपी अनुभाग आगरादिनांक 05.07.24सराहनीय कार्य थाना जीआरपी मथुरा जं0

प्रेसनोट जीआरपी अनुभाग आगरादिनांक 05.07.24सराहनीय कार्य थाना जीआरपी मथुरा जं0

श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे, अनुभाग आगरा महोदय के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा के निकट पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत थाना जीआरपी मथुरा जं0 को कन्ट्रॉल रूम के माध्यम सूचना प्राप्त हुई कि 01 बच्चा फरीदाबाद का उम्र करीब 15 वर्ष जो कि बिना बताये नाराज होकर चला आया है जो रेलवे स्टेशन मथुरा पर है इस सूचना पर थाना प्रभारी ने बच्चे की फोटो को थाना ग्रुप डालकर तत्काल समस्त पुलिस फोर्स को बच्चे को खोजने के लिए चैकिंग के निर्देश दिये । बच्चे को रेलवे स्टेशन मथुरा जं0 से खोजकर थाने पर लाया गया । बच्चे से सालीनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैं फरीदाबाद का रहने वाला हूँ घर से नाराज होकर चला आया हूँ, बच्चे के बारे में सूचना उसके परिजनों को दी गई सूचना पाकर उसके परिजन थाना जीआरपी मथुरा जं0 पर आये । बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कराया गया, बच्चे को पाकर परिजनों द्वारा थाना जीआरपी मथुरा जं0 पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रसंशा की ।
बच्चे को बरामद करने वाली पुलिस टीम
1.थानाध्यक्ष संदीप कुमार तोमर थाना जीआरपी जं0 ।
2.उ0नि0 गौरव कुमार माल्या थाना जीआरपी जं0 ।

  1. है0कां0 782 अलनि कुमार थाना जीआरपी जं0 ।
    4.है0कां0 538 हरीश कुमार थाना जीआरपी जं0 ।
    5.कां0 मुकेश कुमार थाना जीआरपी जं0 ।

मीडिया सैल
जीआरपी अनुभाग आगरा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments