Friday, December 27, 2024
Homeन्यूज़राजीव एकेडमी के 26 एमबीए छात्र-छात्राओं को मिली इण्टर्नशिप, ट्रेनिंग के दौरान...

राजीव एकेडमी के 26 एमबीए छात्र-छात्राओं को मिली इण्टर्नशिप, ट्रेनिंग के दौरान मिलेगी रुपये 25 हजार की स्टाइफण्ड राशि

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के 26 एमबीए छात्र-छात्राओं को नोएडा स्थित ए.आई.एम. इंडिया कॉर्पोरेशन कम्पनी ने दो महीने की इण्टर्नशिप के लिए चयनित किया है। कम्पनी चयनित छात्र-छात्राओं को न केवल प्रशिक्षण देगी बल्कि प्रतिमाह के मान से रुपये 25 हजार की स्टाइफण्ड राशि भी प्रदान करेगी।
संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग प्रमुख डॉ. विकास जैन ने बताया कि हाल ही में नोएडा स्थित ए.आई.एम. इंडिया कॉर्पोरेशन कम्पनी ने राजीव एकेडमी के 26 छात्र-छात्राओं को इण्टर्नशिप के लिए चयनित किया है। इस इण्टर्नशिप से विद्यार्थियों को दोहरा लाभ प्राप्त होगा। विद्यार्थी कम्पनी में रहकर न केवल बिजनेस के टिप्स सीखेंगे बल्कि ट्रेनिंग में सफलता के बाद कम्पनी जॉब के लिए भी अनुशंसा करेगी। डॉ. जैन का कहना है कि राजीव एकेडमी में एमबीए के प्रथम वर्ष के अध्ययन के बाद ही विद्यार्थियों को जॉब प्राप्त करने का सुनहरा मौका होगा। देखा जाए तो अधिकांश कॉलेजों के विद्यार्थी दो वर्ष की एमबीए डिग्री हासिल करने के बाद भी जॉब के लिए भटकते रहते हैं।
डॉ. विकास जैन ने बताया है कि स्टाइफण्ड की धनराशि 25 हजार रुपये प्रतिमाह होगी। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में एमबीए द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों की विश्वविद्यालय की परीक्षाएं सम्पन्न हो जाने के उपरांत 26 विद्यार्थियों को ट्रेनिंग के लिए नोएडा स्थित ए.आई.एम. इंडिया कॉर्पोरेशन कम्पनी भेजा जाएगा। चयनित छात्र-छात्राओं में आरुशी शर्मा, आकाश, अंजली गौतम, अर्चित अग्रवाल, दीक्षा गर्ग, दिव्यांशु पाठक, एकता अग्रवाल, अर्षिता चौधरी, गौरी गोयल, हिमांशी अग्रवाल, कृतिका सारस्वत, मानवी चौधरी, नीलम सिंह, नीरज कुमार, नेहा अग्रवाल, निकिता पाराशर, निशा शर्मा, पुनीत सारस्वत, पुनीत कुमार, रेखा पाल, रूबी रावत, शिवानी यादव, सोमी वार्णे, य, तेजपाल सिंह, विकेश चौधरी, विनय कुमार कुन्तल आदि शामिल हैं।
डॉ. जैन का कहना है कि 25 हजार स्टाइफण्ड राशि की घोषणा से विद्यार्थियों और अभिभावकों में खुशी है। विद्यार्थियों में उत्साह नजर आ रहा है। प्रबंधन की अण्डर ग्रेजुएट डिग्री (बीबीए) में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में भी उल्लास का वातावरण है। विद्यार्थियों का कहना है कि वे भी एमबीए राजीव एकेडमी से ही करेंगे ताकि ट्रेनिंग और स्टाइफण्ड राशि का उन्हें भी सुअवसर मिले। इन सभी 26 विद्यार्थियों में एचआर, फाइनेंस आदि स्ट्रीम के विद्यार्थी हैं जो अपनी-अपनी स्ट्रीम के अनुसार ट्रेनिंग लेंगे।
अधिकारियों के अनुसार यह फाइनेंशियल सर्विस कम्पनी है जो वेल्द मैनेजमेंट इंश्योरेंस, रिटायरमेंट प्लानिंग एण्ड टैक्सेशन सर्विसेस में विशेषज्ञता रखती है। यह कम्पनी अपनी कार्यप्रणाली के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। फाइनेंशियल सेवा और मार्केटिंग के हर क्षेत्र में कम्पनी की अच्छी साख है। विद्यार्थी इसकी कार्यप्रणाली के अंतर्गत डीलिंग, टैक्सेशन, कम्प्रीहेन्सिव वेल्द मैनेजमेंट आदि का अध्ययन कर लाभान्वित हो सकेंगे। कम्पनी 2017 से अपनी सेवाएं दे रही है तथा इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए लगन और मेहनत से प्रशिक्षण हासिल कर अपने सपनों को साकार करने का आह्वान किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments