Saturday, September 21, 2024
Homeन्यूज़ललिता सखी के गांव में धूमधाम से मना दाऊजी का प्रकटोत्सव, दाऊजी...

ललिता सखी के गांव में धूमधाम से मना दाऊजी का प्रकटोत्सव, दाऊजी मंदिर में गूंजी बधाई पर थिरके श्रद्धालु

बरसाना: नाग पंचमी के पर्व राधारानी की प्रधान सखी ललिता जी के गांव ऊंचागांव में शुक्रवार को शेषावतार दाऊजी महाराज का प्रकटोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। वहीं दाऊजी महाराज के प्रकटोत्सव पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। दाऊजी महाराज के जयकारों से ऊंचागांव गूंज उठा। दाऊजी महाराज के प्रकटोत्सव पर मंदिर परिसर में बधाई गायन पर श्रद्धालु थिरकते नजर आ रहे थे।

बरसाना से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित ऊंचागांव में शेषावतार बलदाऊ जी का प्रकटोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। अकबर कालीन दाऊजी जी मंदिर में सेवायत उपेंद्र नारायण भट्ट, दिलीप महाराज, घनश्याम राज भट्ट, सूसठ महाराज, लोनी महाराज, रोहित भट्ट आदि ने मंदिर के गर्भ गृह में वेद ऋचाओं के सस्वर पाठ व पंचामृत से दाऊजी व रेवती जी के विग्रह का अभषेक कराया। इसके बाद दाऊजी की विग्रह को मन्दिर के बाहर चौक में विराजमान कर घण्टे घड़ियालों की धुन पर पंचामृत से अभिषेक कराया गया। अभिषेक के बाद दाऊजी महाराज व रेवती माता की प्रतिमा का श्रंगार कर उन्हें फूल बंगला में विराजमान किया गया। वहीं मंदिर सेवायतों द्वारा दाऊजी महाराज को भांग सहित छप्पनभोग लगाया गया। दाऊजी के प्राकटोत्सव पर हो रहे बधाई गायन पर श्रद्धालु थिरकते नजर आ रहे थे। इस दौरान ब्रजाचार्य पीठ के पीठाधीश्वर उपेंद्र नारायण भट्ट, ब्रजाचार्य पीठ के प्रवक्ता घनश्यामराज भट्ट, ललिता पीठ के पीठाधीश्वर कृष्णचंद तैलंग, दिनेश भट्ट, रोहित भट्ट आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments