- स्वतंत्रता दिवस पर जीएलए में आयोजित हुए रंगारंग कार्यक्रम
मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता ने ध्वजा रोहण किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से भव्य प्रस्तुति दी।
कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता ने ध्वजा रोहण के अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम यहां हमारे महान देश भारत की स्वतंत्रता का जश्न मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। सबसे पहले, उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता हूँ, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलाई। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने विद्यार्थियों के शैक्षिक हित में बदलाव के लिए एनईपी लागू किया है। एनईपी के तहत ही हम सभी को आगे बढ़ना है। विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को रोजगारपरक बनाने के लिए सैकड़ों संस्थानों से एमओयू किए हैं, जो कि निकट भविष्य में विद्यार्थियों को रोजगारपरक बनाने में मदद करेंगे। साथ ही दिग्गज कंपनियां से भी विश्वविद्यालय ने करार किया है।
तत्पश्चात देश भक्ति ‘ए वतन मेरे वतन…, सुनो गौर से दुनियां वालो तथा मां तुझे सलाम गीतों पर जीएलए के नटराज, निनाद एवं व्हिती क्लब के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। इसके बाद एनसीसी कैडेट्स ने भी झंडे को सलामी दी।
वहीं जीएलए विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए प्राथमिक विद्यालय आझई खुर्द में अंशी सिंह एवं दीपांश गोयल, उच्च प्राथमिक विद्यालय आझई खुर्द (प्रथम) में जीएलए के प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता एवं तपेश भारद्वाज, उच्च प्राथमिक विद्यालय जैंत में पुष्कर शर्मा ने ध्वजा रोहण किया। स्कूल कॉर्डिनेटर राहुल अरोडा ने बताया कि स्कूलों बच्चों ने अपनी देश भक्ति गानों पर अपनी प्रस्तुतियां दीं।
कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने रंगारंग प्रस्तुति देने वालों छात्रों की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन दुवांषी चावला एवं आंचल ने किया।
इस अवसर पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा. हिमांशु शर्मा, गौरव शर्मा, सतीश कुमार का सहयोग सराहनीय रहा।