Saturday, December 21, 2024
Homeशिक्षा जगतअखिल भारतीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लहराया धानुका की छात्राओं ने लहराया परचम

अखिल भारतीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लहराया धानुका की छात्राओं ने लहराया परचम

  • छवि सारस्वत का हुआ S.G.F.I. में चयन
  • अन्य प्रतियोगिताओं में भी विद्यालय की छात्राएं अब्बल रहीं

वृंदावन। 35 वीं अखिल भारतीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित हुई। जिसमें हनुमान प्रसाद धानुका विद्यालय की 5 छात्राओं ने प्रतिभागिता की। जिसमें प्रथम स्थान पर छवि सारस्वत रही। द्वितीय स्थान आयुषी पाल, रिद्धि चौधरी व तृतीय स्थान परी गोयल, अर्चना कुमारी ने प्राप्त किया
प्रधानाचार्य डॉ अंजू सूद ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा छवि सारस्वत आने वाली प्रतियोगिता जो विदिशा (मध्य प्रदेश) में 8 नवम्बर से 12 नवम्बर 2024 तक आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करेगी।
वहीं 35 वीं अखिल भारतीय योगासन खेलकूद प्रतियोगिता हेमराज सरवती विद्या मंदिर, गाजियाबाद में 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक आयोजित हुई जिसमें विद्यालय की छात्रा उन्नति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सी०बी०एस०ई० द्वारा आयोजित शतंरज प्रतियोगिता नालन्दा वर्ल्ड स्कूल, सहारनपुर में 28 सितम्बर से 1 अक्टूबर 2024 तक आयोजित हुई जिसमें अंडर-19 में आराध्या, नन्दिनी, सोनिया, ललिता ने तृतीय स्थान, अंडर-17 में हिमानी, ईशिका, साक्षी ने चतुर्थ व अंडर-14 में रूही, सुप्रिया, आन्या व राशि ने पंचम स्थान प्राप्त किया।
छात्राओं की सफलता में विद्यालय की आचार्या मेघा गौतम, रागिनी आजाद व आचार्य सुनील सिंह का निर्देशन रहा।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति से पद्मनाभ गोस्वामी, बाँके बिहारी शर्मा, विश्वनाथ अग्रवाल, रेखा माहेश्वरी, उमेश चंद शर्मा, मयंक मृणाल महेश अग्रवाल आदि ने विजयी छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएँ दी एवं आगामी प्रतियोगिताओं के लिए विजयश्री का आशीर्वाद दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments