वृंदावन। सीबीएसई नॉर्थ जोन क्लस्टर-IV द्वारा आयोजित शतंरज प्रतियोगिता नालन्दा वर्ल्ड स्कूल, सहारनपुर में आयोजित हुई। जिसमें
सीबीएसई नॉर्थ जोन से लगभग 200 विद्यालयों के 4000 छात्र छात्राओं ने प्रतिभागिता की।
इस प्रतियोगिता में हनुमान प्रसाद धानुका से अंडर-19 में आराध्या पाण्डेय, नन्दिनी बंसल, सोनिया सिंह, लकिता ने द्वितीय स्थान, अंडर-17 में हिमानी गोयल, ईशिका, साक्षी अग्रवाल, युविषा गुलाटी ने चतुर्थ व अंडर-14 में रूही गौतम, सुप्रिया, आन्या पाण्डेय व राशि गौतम ने पंचम स्थान प्राप्त कर रजत व कांस्य पदक व शील्ड प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
छात्राओं की सफलता में विद्यालय की आचार्या रागिनी आजाद एवं अरुणा शर्मा का निर्देशन रहा।प्रधानाचार्य अंजू सूद ने छात्राओं की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह क्लस्टर-IV सीबीएसई के खेल कैलेंडर का हिस्सा है, जिसमें विभिन्न खेलों में छात्र छात्राओं की प्रतियोगिता होती है। छात्राओं का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। इस प्रकार के प्रोत्साहन से ही सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी निकलकर कॉमनवेल्थ एवं खेलो इंडिया में प्रतिभागिता कर देश को गौरवान्वित करते है।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति से पद्मनाभ गोस्वामी, बाँके बिहारी शर्मा, विश्वनाथ अग्रवाल, रेखा माहेश्वरी, उमेश चंद शर्मा, मंयक मृणाल महेश अग्रवाल आदि ने विजयी छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएँ दी एवं आगामी प्रतियोगिताओं के लिए विजयश्री का आशीर्वाद दिया।
सीबीएसई नॉर्थ जोन क्लस्टर-IV शतरंज प्रतियोगिता में लहराया धानुका की छात्राओं का परचम
RELATED ARTICLES
- Advertisment -