Saturday, April 12, 2025
Homeशिक्षा जगतवीपीएस के छात्रों ने संस्कृति कैंपस यात्रा में सीखी भावी कैरियर की...

वीपीएस के छात्रों ने संस्कृति कैंपस यात्रा में सीखी भावी कैरियर की सही दिशा

वृंदावन। छात्रों के जीवन में शैक्षिक उत्कृष्टता के साथ-साथ सही समय पर करियर का सही दिशा निर्देश भी आवश्यक होता है ताकि वे अपने करियर को अपनी रुचि, क्षमता, दक्षता, कौशल से एक मुकाम पर ले जाएं। इसी उद्देश्य से मथुरा मार्ग स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल के छात्रों को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन देने के लिए समय – समय पर लब्ध प्रतिष्ठत विश्वविद्यालयों द्वारा कुशल विशेषज्ञों के निर्देशन में सेमिनार आयोजित किए जाते हैं। इसका उद्देश्य कैरियर मार्गदर्शन और कैंपस टूर प्रदान करना है, जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रयोगशालाएं और अन्य शैक्षणिक चीजें शामिल हैं जो छात्रों को उनके भविष्य के कैरियर में सहायक होती है।
शनिवार को संस्कृति यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में वी पी एस के छात्र करियर गाइडेंस के लिए सेमिनार में सम्मिलित हुए, जहां उन्होंने करियर को चुनने में कई विकल्पों की जानकारी ली। जिनसे अब तक वह अनभिज्ञ रहे।
सेमिनार संयोजक राजीव सिंह ने कक्षा 11 व 12 वीं के विज्ञान, वाणिज्य व कला वर्ग के विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी। इसके लिए समस्त छात्रों ने प्रबंधन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया। इस शैक्षिक सेमिनार में भारत भूषण उपाध्याय व शिवानी वर्मा आदि का सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments