समाज सेवी संस्था हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया व सहयोगी यस फाउंडेशन द्वारा संचालित दिशा प्रोजेक्ट के कार्यकर्ताओं द्वारा छटीकरा गांव में कौशल एवं व्यावसायिक जानकारी मेला का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न गांवों से महिलाओं ने भाग लिया। इस अद्भुत कार्यक्रम में 430 महिलाओं ने हिस्सा लिया है. हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया के डायरेक्टर मिस्टर कैलाश खंडेलवाल जी ने हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया और दिशा परियोजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया
इसके बाद मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर बुद्धि मिश्रा ने बताया कि संस्था और दिशा प्रोजेक्ट हमारे क्षेत्र में बहुत अच्छे से काम कर रहे हैं सशक्तिकरण की बात करें तो महिलाओं को सबसे पहले अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा, ताकि वे दुनिया से लड़ने में मजबूत हो सकें। आपको यह स्वीकार करना होगा कि आप जीवन में आत्म-सम्मान बनाए रखने के लिए सशक्त हैं। महिलाओं के रूप में उठाया जाने वाला पहला महत्वपूर्ण कदम आत्मविश्वास का निर्माण करके आत्मसम्मान हासिल करना, अपनी कीमत को समझना और अपना ख्याल रखते हुए खुद का सम्मान करना है। आत्मसम्मान विकसित करने के लिए अपनी आंतरिक शक्ति को प्रभावी विचारों से सजाना होगा। दिशा परियोजना से जुड़ी महिलाओं ने मंच पर अपने अनुभव साझा किये तथा बालिकाओं द्वारा नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गयी। डांस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली लड़कियां निशा ममता और विशाखा कार्यक्रम में अतिथि लीड बैंक मैनेजर श्री रोहित टंडन जी फाइनेंस डिजिटल लिटरेसी से अमित चतुर्वेदी जिला नगरीय विकास अधिकरण डूडा से अध्यक्ष सोनिया जी एक सोच फाउंडेशन से अजय सुमन शुक्ला जी हुमना पीपल टू पीपल इंडिया से कुसुम जी प्रोजेक्ट मैनेजर अशोक जी MIS ऑफिसर महिपाल जी जिला टीम लीडर दिनेश जी एंड फूलचंद जी फील्ड ऑफिसर अंजलि दामोदर रुक्मणी उर्मिला ज्योति आदि उपस्थित रहे
कौशल एवं व्यावसायिक जानकारी मेला का आयोजन किया
- Advertisment -