Friday, November 29, 2024
Homeन्यूज़पोर्टल अभी न्यूज़ के मालिक पर पुजारी गौरव तिवारी ने लगाया मंदिर...

पोर्टल अभी न्यूज़ के मालिक पर पुजारी गौरव तिवारी ने लगाया मंदिर कब्जाने का आरोप

  • बद्रीनाथ मंदिर कब्जाने के लिए तोड़ी गई मूर्तिया – पुजारी गौरव तिवारी
  • बद्रीनाथ मंदिर के परंपरागत पुजारी का आया बयान

मथुरा के भूतेश्वर स्थित बद्रीनाथ मंदिर पर एक स्थानीय पोर्टल अभी न्यूज़ के मालिक पर जबरन कब्जा किए जाने का आरोप लगा है, ये आरोप और किसी ने नहीं कथित तौर पर मंदिर के परम्परागत पुजारी ने लगाए हैं, गौरव तिवारी नामक युवक का आरोप है कि बद्रीनाथ मंदिर की पूजा पाठ उनके परबाबा राम साहे और बाबा हरि हर ने की है और खुद उन्होंने मंदिर की पूजा पाठ की है इसके दस्तावेज भी उनके पास हैं। आगे गौरव तिवारी ने कहा कि बीते कुछ समय में बद्रीनाथ मंदिर के दावेदारो की लाइन लग गई है और वर्तमान में मंदिर पर एक स्थानीय पोर्टल अभी न्यूज़ के मालिक का कब्जा है जो खुद वहां पुजारी बन के बैठ गया है उसकी मंदिर पर बुरी नजर है और हिंदू संगठनों का वो इसमें सहारा ले रहा है क्योंकि मन्दिर उसके ऑफिस से सटा हुआ है व उसने अपने ऑफिस से सीसीटीवी भी मंदिर के कनेक्ट कर दिए हैं।
गौरव तिवारी ने कहा कि पहले उन्हें वहां से भगाया गया फिर वहां निर्माण शुरू हुआ जिसको हिंदू संगठनों ने रुकवाया फिर उसके बाद असली खेल शुरू हुआ और स्थानीय पोर्टल अभी न्यूज़ के मालिक ने हिंदू संगठनों का सहारा लेकर वहां पर कब्जा कर लिया। गौरव तिवारी का तो यह भी आरोप है कि जब वह मंदिर गये तो पोर्टल अभी न्यूज़ के मालिक ने उन्हें और उनके परिवार को हड़का दिया कई बार यह कहकर वहां से भगा दिया कि जब तुम्हारा पूजा करने का समय आयेगा तुमको बता दिया जाएगा, जबकि उनके पास वह सभी दस्तावेज है जिसके मेरे दादा पर दादा ने मंदिर की सेवा की हुई बिजली का कनेक्शन भी हमारे नाम है उसकी रसीद भी मेरे पास है यहां तक की पर बाबा राम साहे तिवारी का वहां पर मृत्यु होने का मृत्यु प्रमाण पत्र भी है, आगे गौरव तिवारी ने कहा कि मंदिर की मूर्तियां कब्जा के मकसद से तोड़ी गई है और उसके बाद अचानक से 2 महीने में वहां निर्माण और डेटिंग पेंटिंग पोर्टल अभी न्यूज़ के मालिक द्वारा कराना कहीं न कहीं दाल में कुछ काला मिला होना प्रतीत हो रहा है, गौरव तिवारी ने मांग की है कि उनका परिवार बद्रीनाथ मंदिर पर परंपरागत रूप से पूजा पाठ करता हुआ आया है और आगे भी पूजा करता रहे इसके लिए वहां से अन्य लोगों को हटाया जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments