एस.पी.एस. इंटरनेशनल एकेडमी कोसीकला में शैक्षिक सत्र 2024- 25 के लिए नवनियुक्त छात्र परिषद का गठन बड़े उत्साह, गरिमा और जिम्मेदारी के साथ अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया।
ऊंचाइयों को छूने और सफलता के शिखर तक पहुंचने के लिए हमारे युवा प्रतिभाओं के नेतृत्व- गुण को प्रोत्साहित करने और जिम्मेदारी की भावना पैदा करने के उद्देश्य से अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया । जैसे ही अंग्रेजी के अध्यापक संजय शर्मा ने कठिन परीक्षा और साक्षात्कार के बाद चुने पदाधिकारियों की घोषणा की ,तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। बैजिंग समारोह के बाद, पूरी परिषद गर्व से मंच पर पहुंची और अपने पद की गरिमा बनाए रखने की शपथ ली। जिसका नेतृत्व स्कूल के अध्यापक संजय शर्मा ,राजेश कौशिक तथा प्रतिमा शर्मा ने किया। समारोह की शुरुआत प्रधानाचार्य राव राजेंद्र कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप जलाकर किया , जो अंधकार को दूर करने का प्रतीक है और लौ का निरंतर ऊपर की ओर बढ़ना ज्ञान और दिव्यता के मार्ग को दर्शाता है।
नवगठित काउंसिल के हेड बॉय और हेड गर्ल के साथ-साथ स्पोर्ट्स क्लब ,कल्चरल क्लब और लिटरेरी क्लब के सचिव, उप -सचिव, हाउस कैप्टन, वॉइस हाउस कैप्टन और प्रीफेक्ट्स को एस.पी.एस. इंटरनेशनल एकेडमी की डायरेक्टर डॉक्टर रेखा गोयल और प्रधानाचार्य द्वारा बैज लगाकर सम्मानित किया गया ।
पूरे विद्यालय के विद्यार्थियों को चार भागों में विभाजित किया गया जैसे चंद्रशेखर आजाद हाउस ,रानी लक्ष्मीबाई हाउस, सरदार वल्लभभाई पटेल हाउस और सुभाष चंद्र बोस हाउस । नवनिर्वाचित छात्र कैबिनेट के सदस्य वरुण चौधरी को हेड बॉय तथा स्नेहा सांगवान को हेड गर्ल का पद दिया गया। उनके सहायक के रूप में तनिष्क अग्रवाल डिप्टी हेड बॉय तथा आरती सिंह डिप्टी हेड गर्ल नियुक्त की गई । इसी क्रम में रेणु चौधरी और प्रिया शर्मा चंद्रशेखर आजाद हाउस के कैप्टन और उप- कप्तान के रूप में, नितेश और ऋतु को रानी लक्ष्मीबाई हाउस की कप्तान और उप कप्तान का पद दिया गया, सरदार वल्लभभाई पटेल हाउस के कप्तान और उप कप्तान के रूप में विशाखा और पुष्पेंद्र तथा कनिष्क सोनी और अंशिका ठाकुर को सुभाष चंद्र बोस हाउस की कप्तान और उप कप्तान की कमान दी गई ।
भारती और सिंधिया राव को साहित्य क्लब का सचिव और संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया। कार्तिक और नीरज को स्पोर्ट्स क्लब के कप्तान और उप कप्तान की जिम्मेदारी दी गई। राधिका चौधरी और भूमि सिसोदिया को संस्कृत क्लब की सचिव और संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया। परिषद को सुचारू रूप से चलाने के लिए 54 प्रीफेक्ट्स नियुक्त किए गए। विद्यार्थी परिषद के सभी सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की शपथ ली। विद्यालय के नियमों को निष्ठापूर्वक पालन करना और विद्यालय को एक नई ऊंचाई पर ले जाने की भावना प्रकट की।
विद्यालय की निर्देशक डॉक्टर रेखा गोयल और प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार राव ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी।
एस.पी.एस. इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ बाल संसद का गठन
RELATED ARTICLES
- Advertisment -