- नर्सिंग का कार्य एक नेक कार्य : उर्मिला भारद्वाज
- रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में लैंप लाइटिंग और वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन
वृंदावन। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, वृंदावन में बुधवार शाम को लैंप लाइटिंग और वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। लैंप लाइटिंग में प्रारम्भिक बैच की छात्राओं ने नैतिक व निःस्वार्थ रूप से कार्य करने की शपथ ली। साथ ही छात्राओं को विभिन्न पुरस्कार वितरित किये गए।
मुख्य अतिथि रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन की सामान्य सचिव स्वामी बोधसारानन्द महाराज ने सेवाश्रम का आदर्श वाक्य है मनुष्य की सेवा ही ईश्वर की सेवा है, उन्होंने बड़े ही आकर्षक ढंग से कई उदाहरण देते हुए सभा को स्वामी विवेकानंद की कार्यपद्धति ‘आत्मनो मोक्षार्थं जगतहिताय च’ (स्वयं के मोक्ष के साथ-साथ जगत के हित के लिए कार्य करने) को विस्तृत रूप से समझाया। स्वामी सुप्रकाशानंद महाराज ने कहा कि सेवाश्रम स्कूल छात्राओं को ज्ञान प्राप्त करने, कौशल विकसित करने और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए प्रशिक्षित करता है और उन्हें उपरोक्त आदर्श के साथ सक्षम, कुशल नर्स के रूप में कर्तव्यों का पालन करने में सक्षम बनाता है।
मृत्युंजय प्रताप सिंह ने कहा कि यह अस्पताल ब्रजवासियों के लिए वरदान सिद्ध हुआ है। रेल विकास निगम लिमिटेड समय-समय पर इस संस्था को आर्थिक सहायता प्रदान करती है और इस संस्था के पारदर्शी कार्य से संतुष्ट है।
प्रोफेसर डॉ उर्मिला भारद्वाज ने कहा कि ‘असतो मा सद्गमय’ हमारी संस्कृति है और लैंप लाइटिंग उसका एक अनूठा रूप है। नर्सिंग का कार्य एक नेक कार्य है। उन्होंने नर्सेज के दायित्वों का उल्लेख किया और कहा कि नर्सेज जीवन देती हैं ये एक महान कार्य है।
इससे पूर्व लैंप लाइटिंग में प्रारम्भिक बैच की छात्राओं ने नैतिक व निःस्वार्थ रूप से कार्य करने की शपथ ली। वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में छात्राओं को विभिन्न पुरस्कार वितरित किये गए।
कृष्णा ठाकुर ने अपने स्वागत भाषण के साथ नर्सिंग को सेवा के माध्यम से श्रेष्ठ व्यवसाय बताया। जाति, पंथ या धर्म की परवाह किए बिना भक्ति और प्रतिबद्धता की भावना के साथ रोगियों की सेवा करना हमारा धर्म है।
रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, वृन्दावन अस्पताल की नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट पारुल ने अस्पताल के रिपोर्ट में बताया कि यह 300 बिस्तरों वाला यह बहु-विशिष्ट सुविधाओं से सुसज्जित धर्मार्थ अस्पताल कैंसर चिकित्सा, शल्य चिकित्सा, ह्रदय चिकित्सा, मूत्र रोग चिकित्सा, गुर्दा रोग (मेघ रोग) चिकित्सा, स्नायु रोग चिकित्सा जैसी विशेष सुविधाओं के अलावा अन्य सभी साधारण सेवाएं प्रदान करता है। यहाँ पेट सी टी स्कैन, एम आर आई, ऑटोमेटेड सुविधाओं से सुसज्जित लैब आदि उपलब्ध हैं। स्कूल ऑफ़ नर्सिंग के उप-प्राचार्य चंद्र प्रकाश सिंह ने स्कूल रिपोर्ट में बताया कि 1981 में शुरू हुआ, रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम स्कूल ऑफ नर्सिंग, वृंदावन को यू.पी. द्वारा विधिवत मान्यता प्राप्त है। राज्य चिकित्सा संकाय और भारतीय नर्सिंग परिषद। यह तीन साल के जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी डिप्लोमा कोर्स के लिए इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम, नियमों और विनियमों का पालन करता है। हर साल एक बैच में अधिकतम 30 लड़कियों को प्रवेश दिया जाता है। यह छात्राओं का 43 वां बैच है।
अस्पताल की ऑपरेशनल मैनेजर पूनम सक्सेना ने धन्यवाद ज्ञापन किया।