- दादी मां कांती देवी की स्मृति में एक माह चलेगा शिविर
- शिविर में सभी तरह के ऑपरेशन, दवाएं और खाना-रहना फ्री
मथुरा। किसी के जीवन को रोशनी देना सबसे पुण्य का कार्य है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर प्रबंधन द्वारा धर्मपरायण दादी मां कांती देवी की स्मृति में एक माह का निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया है। शुक्रवार 20 दिसम्बर से शुरू हुए इस शिविर में नेत्र रोगियों के सभी तरह के ऑपरेशन निःशुल्क किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं नेत्र पीड़ितों की सभी तरह की जांचें, दवाएं तथा खाने-रहने की सुविधा भी पूरी तरह से निःशुल्क की गई है।
सोमवार को दादी मां कांती देवी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने बताया कि के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर प्रबंधन द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों को नेत्र सम्बन्धी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए 20 दिसम्बर से एक माह का निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया है। शिविर में प्रतिदिन सैकड़ों नेत्र रोगी आ रहे हैं जिनका विशेषज्ञ चिकित्सक जांच और उपचार कर रहे हैं। शिविर में सभी तरह की जांचें करने के बाद दवाएं मुफ्त दी जा रही हैं तथा जो मरीज मोतियाबिंद, कालापानी या कॉर्निया आदि से पीड़ित हैं, उन्हें ऑपरेशन के लिए भर्ती किया जा रहा है।
चिकित्सा शिविर का लाभ उठाने के लिए सुबह से ही नेत्र रोगी परिजनों के साथ पहुंच रहे हैं। उनका पंजीयन करने के बाद नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन के नेतृत्व में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. वंदना बाथम, डॉ. अंजली चौधरी, डॉ. शिल्पा गुप्ता, डॉ. अनुपमा, डॉ. आकाश, डॉ. अनुराग, डॉ. मेघा अरोरा, ए.ओ. अखिलेश शुक्ला, टेक्नीशियन नरेश कुमार, मुकुट चौधरी, मुकेश, इरफान, सुनील आदि के सहयोग से नेत्र रोगियों की जांचें और उपचार किया जा रहा है। डॉ. जैन का कहना है कि जिस किसी को भी आंख सम्बन्धी किसी भी तरह की परेशानी है, वह सुबह नौ से शाम चार बजे तक के.डी. हॉस्पिटल में आकर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठा सकता है। यह शिविर 19 जनवरी तक चलेगा।
डॉ. जैन का कहना है कि के.डी. हॉस्पिटल में फंडस कैमरा, ओसीटी तथा ग्रीन लेजर जैसी अत्याधुनिक मशीनों के होने से यहां सफेद मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद तथा आंखों के पर्दे (रेटिना) से पीड़ित मरीजों का आसानी से ऑपरेशन और उपचार सम्भव हो पाता है। डॉ. जैन बताते हैं कि यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में लेटेस्ट मशीनों द्वारा हर तरह की आंखों की परेशानी का उपचार सहजता से सम्भव है।
डॉ. जैन का कहना है कि के.डी. हॉस्पिटल के नेत्र रोग विभाग में ग्रीन लेजर, रेटिना एंजियोग्राफी, ओसीटी, रेटिना में सूजन, टोनोमेट्री, गोनियोस्कोपी, ग्लूकोमा, एक्स्ट्रा ऑक्यूलर सर्जरी, रेटिनोस्कोपी, आंखों की सोनोग्राफी जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां डायबिटिक तथा हाइपरटेंसिव मरीजों के रेटिना सम्बन्धी विकारों की जांच एवं इलाज की भी पूर्ण सुविधा उपलब्ध है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल का कहना है कि आंखें मनुष्य के जीवन का सबसे अहम अंग हैं। आंखों के जरिए ही वह दुनिया देख सकता है इसीलिए हमने एक माह के निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के आयोजन का फैसला लिया है। प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने नेत्र पीड़ितों से शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। श्री अग्रवाल का कहना है कि के.डी. हॉस्पिटल का उद्देश्य हर पीड़ित को अच्छी व बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।