- विद्यार्थी के लिए शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ अंक प्राप्त करना नहीं : अतुल
- वीपीएस में आयोजित सेमिनार में दी प्राथमिक शिक्षा के महत्व की जानकारी
वृंदावन। मथुरा मार्ग स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल के श्यामा शांति सभागार में नई शिक्षा नीति के संदर्भ में लैग्वेज हाउस पब्लिकेशन के वरिष्ठ क्षेत्र प्रबंधक अंजन गांगुली व अतुल पाण्डेय द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें नई शिक्षा नीति के अंतर्गत होने वाली रचनात्मक, कलात्मक गतिविधियों के विषय में जानकारी प्रदान की एवं बच्चों के लिए सरल व सहज शिक्षा पद्धति द्वारा सर्वांगीण विकास में सहायक शिक्षा के तरीकों को साझा किया।
अंजन गांगुली ने कहा कि
सीखना आजीवन चलने वाली एक प्रक्रिया है। बचपन से लेकर हर व्यक्ति प्रतिदिन प्रतिपल कुछ न कुछ सीखता है और जिससे उसके व्यक्तित्व का विकास होता है। बताया कि इस सेमिनार का उद्देश्य बालकों को व्यवहारिक ज्ञान के द्वारा पुस्तकीय ज्ञान प्रदान करना है। जिसके अंतर्गत छात्रों को खेल ही खेल में पठन सामग्री का बोध, स्वयं करके सीखना आदि रुचिकर तरीकों से अध्ययन को बोधगम्य बनाना था।
अतुल पाण्डेय ने बताया कि
विद्यालय में शिक्षण पद्धति व अध्यापन के तरीकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यार्थी के लिए शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ अंक प्राप्त करना नहीं बल्कि उन्हें पढ़ाई के प्रति रुचि जगा कर व्यवहारिक ज्ञान देना है और इस उद्देश्य की पूर्ति में वृंदावन पब्लिक स्कूल अक्षरश: प्रयत्नशील है। उक्त सेमिनार में प्राइमरी शिक्षिकाओं की उपस्थिति प्रशंसनीय रही।