Sunday, January 12, 2025
Homeजुर्ममथुरा - भाजपा विधायक पूरन प्रकाश को एसपी क्राइम बनकर साइबर ठगों...

मथुरा – भाजपा विधायक पूरन प्रकाश को एसपी क्राइम बनकर साइबर ठगों ने दी धमकी

साइबर फ्रॉड ने मथुरा के एक विधायक को अपना शिकार बनाने का प्रयास किया है। साइबर फ्रॉड करने वालों ने पहले विधायक को व्हाट्स एप पर वीडियो कॉल कर न्यूड महिला का वीडियो दिखाने का प्रयास किया। इसके बाद दिल्ली के एसपी क्राइम बनकर उनको हड़का कर रुपए ऐंठने का प्रयास किया। विधायक की शिकायत पर मथुरा पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मथुरा के बलदेव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक पूरन प्रकाश लोक लेखा समिति के सदस्य भी हैं।
लोक लेखा समिति की बैठक के संबंध में वह लखनऊ गए हुए थे। 7 जनवरी को जब वह सरकारी आवास लखनऊ में थे तब रात करीब साढ़े 9 बजे व्हाट्स एप पर एक वीडियो कॉल आई। जिसके बाद उन्होंने वीडियो कॉल उठाई तो वह शॉक्ड हो गए।
विधायक पूरन प्रकाश ने जैसे ही व्हाट्स एप पर आई वीडियो कॉल रिसीव की तो तत्काल ही उस पर अश्लील वीडियो शुरू हो गई। विधायक पूरन प्रकाश ने बिना देर किए वीडियो कॉल डिश कनेक्ट कर दी। विधायक इस बात को भूलकर सो गए। लेकिन अगले दिन उनके पास एक बार फिर अंजान नंबर से कॉल आई।
विधायक पूरन प्रकाश पर 8 जनवरी को एक कॉल आई। विधायक ने जब कॉल पिक की तो फोन करने वाले ने कहा वह दिल्ली के एसपी क्राइम बोल रहे हैं। इसके बाद कॉल करने वाले ने कहा कि उनका महिला मित्र के साथ वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद कॉल करने वाला उनको धमकाने लगा। जिसके बाद विधायक ने फोन कॉल डिश कनेक्ट कर दी। विधायक पूरन प्रकाश के पास 9 जनवरी को फिर कॉल आई। इस बार कॉल करने वाले ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उनसे रुपयों की मांग की।
विधायक ने इस बार जब अपना परिचय दिया तो कॉल करने वाले ने उनको धमकाना शुरू कर दिया और कहने लगे की उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। साइबर फ्रॉड द्वारा धमकाने के मामले में विधायक पूरन प्रकाश ने मथुरा में शहर कोतवाली पुलिस से शिकायत की। विधायक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात फ्रॉड के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया। पुलिस अब इस मामले में कॉल करने वाले साइबर फ्रॉड को तलाश रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments