- संस्कार सिटी में एनके ग्रुप द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहरा मनाया 76वां गणतंत्र दिवस
वृंदावन। रुकमणि विहार स्थित संस्कार सिटी में एनके ग्रुप द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। जीएलए के चीफ फाइनेंस ऑफीसर एवं ग्रुप के निदेशक विवेक अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे लिए गर्व का दिन है। इस पर्व पर हमारा सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है, क्योंकि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के द्वारा आजादी प्राप्त हुई। इसलिए हमें उनके बहुमूल्य बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए। कहा कि आज का दिन सबसे बेहतर दिन है जब हमें अपने देश के वास्तविक अर्थ, स्थिति, प्रतिष्ठा और सबसे जरुरी मानवता की संस्कृति को संरक्षित करने के लिए प्रतिज्ञा करनी चाहिए।
इसे पूर्व समारोह में बच्चों ने देश की आन, बान, शान की रक्षा का संकल्प लेते हुए देशभक्ति परक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरीं।
इस अवसर पर अतुल पाठक, मेघा रावत, देवेन्द्र अग्रवाल, योगेश पुरोहित, मुकेश रामेश्वर, ध्रुव, राकेश आदि उपस्थित थे।