आगन्तुक हेमन्त कुमार समदानी पुत्र रतनलाल समदानी निवासी फ्लैट नं0 3,4 द्वितीय फ्लोर माया क्लासिक लूला नगर पुणे महाराष्ट्र ने थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन आकर सूचना दी कि वह अपने परिजनो के साथ वृन्दावन घूमने आये थे, उनका पिट्ठ बैग जिसमें उनका आधार कार्ड, एप्पल कम्पनी का इयरबड, 15 डेबिट/क्रेडिट कार्ड, दो पासपोर्ट, उन्नीस हजार रुपये, एक सोने की अंगूठी, अन्य कीमती सामान था वृन्दावन में गुम हो गया है जिस सम्बन्ध में उनके द्वारा थाना वृन्दावन में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी है। आगन्तुक की शिकायत का तत्काल संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक द्वारा एक टीम गठित की गयी। टीम द्वारा अथक प्रयासो के बाद आगन्तुक हेमन्त कुमार का बैग तलाश कर बरामद किया जिसमें उनका गुम हुआ शत प्रतिशत सामान आधार कार्ड, एप्पल कम्पनी का इयरबड, 15 डेबिट/क्रेडिट कार्ड, दो पासपोर्ट, उन्नीस हजार रुपये, एक सोने की अंगूठी, अन्य कीमती सामान मिला जो आगन्तुक को सुपुर्द किया गया।जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 70000रु है। आगन्तुक हेमन्त कुमार द्वारा थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन पुलिस का आभार प्रकट किया गया।
- Advertisment -