Monday, April 14, 2025
Homeशिक्षा जगतवृंदावन पब्लिक स्कूल के छात्र ने जे ई ई( मुख्य) परीक्षा में...

वृंदावन पब्लिक स्कूल के छात्र ने जे ई ई( मुख्य) परीक्षा में 99.64% हासिल कर प्राप्त की सफलता

वृंदावन। किसी भी सफलता के लिए कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन बहुत मायने रखता है जिससे कोई भी व्यक्ति अपने मुकाम को हासिल कर लेता है | इसी विचार को साकार रूप प्रदान करते हुए वीपीएस के पूर्व कक्षा 12 वीं के छात्र रहे गोविन्द गुप्ता ने
जे •ई ई (मुख्य) परीक्षा उत्तीर्ण कर अभूतपूर्व सफलता हासिल की। इस परीक्षा के परिणाम से छात्र गोविंद गुप्ता ने अपनी लगन और कड़ी मेहनत से 99.64 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय ही नहीं अपितु सम्पूर्ण मथुरा जनपद को गौरवान्वित किया। विद्यालय के निदेशक डॉ. ओमजी व वी पी एस परिवार ने छात्र को उसकी शानदार सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की।
छात्र ने अपनी इस सफलता के लिए विद्यालय प्रबंधन व समस्त विद्यालय परिवार को श्रेय देते हुए कहा कि मेरी प्रारंभिक शिक्षा वृंदावन पब्लिक स्कूल से ही हुई है और गुरुओं ने मेरा जो मार्गदर्शन किया आज उसी के फलस्वरूप मैंने यह सफलता प्राप्त की है। गौरतलब है कि छात्र गोविंद गुप्ता ने कक्षा 10 व कक्षा 12 की बोर्ड परिक्षाओं में विद्यालय में प्रथम स्थान व जनपद की योग्यता सूची में टॉप पाँच में भी अपनी उत्कृष्टता प्रदर्शित की थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments