
वृंदावन। शारदा विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में शारदा शक्ति सम्मान 2025 कार्यक्रम आयोजित किया। उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान, विशिष्ट अतिथि डॉ. बीना लवानिया, नम्रता पानीकर और शारदा यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) जयंती रंजन ने किया जिसमें वृंदावन पब्लिक स्कूल की शिक्षिका शिवानी वर्मा को खेल क्षेत्र में अनुकरणीय व उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्य अतिथि द्वारा शारदा शक्ति सम्मान से नवाजा गया जिसने विद्यालय व नारी शक्ति की गरिमा को बढ़ाया। विद्यालय प्रबंधक डाॅ ओम जी ने कहा कि महिलाएं जब किसी लक्ष्य को पाने की ठान लेती है, तो उन्हें रोक पाना असंभव है। यह सम्मान उन सभी सशक्त महिलाओं को समर्पित है जिन्होंने अपने क्षेत्र में न केवल सफलता हासिल की बल्कि दूसरों को भी प्रेरित किया है।