Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 1186

लाॅ एंड आर्डर का ये हालः सराफ को गोली मारकर लूट लिया थैला

0

मथुरा। थाना राया के अंतर्गत सादाबाद रोड स्थित रामपुर चौराहे के समीप बाइक सवार तीन बदमाश सरेशाम सराफ को गोली मारकर सोने-चांदी के जेवर समेत थैला लूट ले गए। इससे पहले सुबह सराफ की दुकान से बकाया लेकर लौट रहे एक व्यक्ति से पुलिस चेकिंग का बहाना बनाकर 6 लाख की ठगी की गई है। दोनों घटनाओं से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
गांव पवेसरा निवासी मनोज सादाबाद रोड स्थित रामपुर चौराहे पर मनोज ज्वेलर्स के नाम से दुकान करते हैं। मंगलवार शाम करीब पौने छह बजे मनोज दुकान बंद करके थैला लेकर बाइक से अपने घर जा रहे थे। चैराहे से कुछ दूर ही पहुंचे थे तभी पीछे से आए बाइक सवार तीन युवकों ने उन्हें रोककर थैला लूटने का प्रयास किया। बदमाशों द्वारा थैला छीनने का प्रयास करने का मनोज ने विरोध किया और थैला नहीं छोड़ा। विरोध करने पर बदमाशों ने मनोज को दो गोलियां मार दीं। गोली लगने से मनोज गिर पड़े। इसके बाद बदमाश सोने-चांदी के जेवर समेत थैला लूटकर भाग गए। थैले में करीब सात किलोग्राम चांदी, 50 ग्राम सोने के जेवर थे।

इंटर तक के विद्यालय दो दिन के लिए बंद, डीएम के इस आदेश के बाद शहर की फिजां में तैर रही ये चर्चा

मथुरा। डीएम सर्वज्ञराम मिश्रा ने ठंड के चलते अगले दो दिन 22 और 23 जनवरी को इंटर तक के सभी विद्यालय बंद करने का आदेश जारी किया है। इस आदेश की जद में सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के विद्यालय होंगे। आदेश का पालन न होने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। इधर इस आदेश के बाद एक चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। कहा जा रहा है कि सारी कवायद भाजपा की 23 जनवरी को आगरा में होने वाली रैली को लेकर है। इस रैली में लोगों को ले जाने के लिए पार्टी की वाहनों की व्यवस्था स्कूलों से करने की योजना है, ऐेसे में डीएम का आदेश इसी योजना का हिस्सा है। चर्चा का आधार ये भी है कि बीते 10 दिन से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल जा रहे थे, ऐसे में अचानक जिला अधिकारी द्वारा दो दिन का अवकाश करने का आदेश सभी को चौंका रहा है।

स्वंत्रता संग्राम सेनानी स्व.लाला श्री नवल किशोर गुप्ता जी की 23 जनवरी को 101वी जयंती पर विशेष

0

अद्भुत योगदान मथुरा नगर को जल सेवायेंः-नवल नलकूप

मथुरा। सन 1994 से निरंतर मथुरा नगर की अधिकांश आबादी को अपनी जल सेवाएं देता हुआ यह नवल नलकूप ना सिर्फ अद्भुत है बल्कि तीव्र इच्छा शक्ति को दर्शाता है।
26 साल से लगातार समाज सेवा दे रहे इस नलकूप का निर्माण सन् 1994 में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय लाला श्री नवल किशोर गुप्ता ने अपनी देह त्याग से कुछ माह पूर्व ही अपने निवास पर कराया था। इसी स्थान पर लाला जी अपना व्यवसाय भी किया करते थे, उस समय इस स्थान को बंगाली घाट क्षेत्र के नाम से जाना जाता था, अब यह क्षेत्र लाला नवल किशोर मार्ग के नाम से बोला जाता है।
यह नलकूप प्रतिदिन प्रातः 4-5 बजे से अर्द्धरात्रि तक मथुरा नगर को मीठे पानी की निःशुल्क सेवाएं देता है। लाला नवल किशोर नलकूप का मीठा पानी अनुमानित आधे मथुरा शहर को जल सेवाएं दे रहा है।
लाला नवल किशोर नलकूप गरीब मजदूरों की जीविका का साधन भी है, सैंकड़ो मजदूर यहां से घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में पानी सप्लाई कर अपनी आजीविका चला रहे हैं।
सुबह से लेकर रात्रि तक रिक्शे, साइकिल, स्कूटर, मोटरसाइकिल तथा अन्य वाहनों द्वारा पानी की सप्लाई होती देखी जाती है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस नलकूप के पानी स्रोत दुर्लभ हैं, जो कि यह पानी पेट संबंधी रोग दूर करता हैं। यह पानी हल्का और मीठा है तथा संकलन करके काफी समय तक रखा जा सकता है।
नगर पालिका मथुरा जो कि अब नगर निगम मथुरा-वृन्दावन है, द्वारा दी जाने वाली जल सेवायें विभिन्न कारणों से जब भी बाधित होती है तब लाला नवल किशोर नलकूप मथुरा नगर को अपनी अद्वितीय जल सेवाएं देता है। स्व. लाला जी का परिवार विद्युत आपूर्ति भंग होने पर जनरेटर से नलकूप चला कर सेवाएं सुचारू रखता है। इस नलकूप की स्थापना के बाद पानी की समस्या को लेकर शहर में होने वाले स्थानीय लोगों के रास्ता जाम कर धरना-प्रदर्शन करना लगभग समाप्त हो गया।
इस नलकूप की सेवाओं को देखते हुए पूर्व जिलाधिकारी मथुरा श्री केपी सिंह ने कहा था कि शायद लालाजी को पूर्वाभास था कि यह नलकूप मथुरा नगर की जरूरत साबित होगा। इसलिए उन्होंने यह नलकूप लगवाया। प्रारंभ मे इस नलकूप पर एक बोरिंग थी, परन्तु वर्तमान मे यह नलकूप तीन जनरेटरों सहित तीन बोरिंग द्वारा संचालित हैं। नलकूप पर एक इंच मोटे पाइप के पाँच कनेक्शन सीधे बोरिंग से वाटर सप्लाई करते है। वहीं एक पानी की टंकी राहगीरों के लिए अलग से उपलब्ध हैं तथा एक पानी की टंकी पशु पक्षियों के लिए भी बनी हुई है जिसकी प्रतिदिन सफाई होती है। शादी-समारोह तथा अन्य जरूरत के समय यहां से बड़े-बड़े टैंकरों द्वारा पानी सप्लाई होते देखा जा सकता है। इस नलकूप का इतिहास दैविक आपदा के वक्त फायर बिग्रेड की गाड़ियों के लिए मदद का भी रहा है।
23 जनवरी 1919 को जन्मे लाला नवल किशोर गुप्ता महावर वैश्य समाज से जुड़े हुए गृहस्थ संत थे। वह शांत एवं सौम्य स्वभाव के अत्यंत ईमानदार देशभक्त थे। गोविंदगंज, मथुरा में उनकी पैत्रिक आढ़त थी। आजादी से पूर्व शहर के कई स्थानों पर हुए बम कांड के मामले में उन्होंने अंग्रेजी सरकार के विरुद्ध तथा देशभक्तों के पक्ष में गवाही दी थी। इस पर क्रुद्ध होकर ब्रिटिश हुकूमत ने उनकी आढ़त के सभी 14 लाइसेंस निरस्त कर उन्हें रोजगार हीन कर दिया। परंतु लालाजी ने हार नहीं मानी। वह अंग्रेज सरकार द्वारा जेल में बंद कर दिए गए देशभक्तों के परिवारों को आर्थिक सहायता पहुँचाया करते थे। अपने परिचितों व देशभक्ति रखने वाले धनाढ्य लोगों से चंदा एकत्र कर ऐसे परिवारों को रसद भी पहुंचाते थे।
लालाजी की माँ श्रीमती बुद्धो देवी गली पीरपंच स्थित अपने मकान में चरखे से सूत कात कर कपड़ा बुनती थी। उस खादी के कपड़े तथा देशभक्ति से ओतप्रोत साहित्य को लेकर लालाजी गांव-गांव जाते तथा खादी का प्रचार करते थे और देशभक्ति से ओतप्रोत साहित्य को बांटकर लोगों में देशभक्ति के लिए उत्साह भरते थे। आर्थिक स्थिति खराब होने पर उन्होंने शहर के कुछ हिस्सों में मौजूद अपनी जमीन जायदादों को बेच दिया। पिता श्री पुरुषोत्तम दास का निधन उनकी छोटी सी उम्र में हो गया था जब वह मात्र 3 वर्ष के थे। माँ बुद्धो देवी तथा ताऊ श्री दामोदर दास ने उन्हें पाला। उनकी एक बड़ी बहन पार्वती देवी थी।
अत्यंत शांत स्वभाव के लालाजी ने हमेशा सत्य के रास्ते पर चलकर इमानदारी से अपना जीवन व्यतीत किया। उन्होंने अपने आत्म सम्मान व स्वाभिमान को हमेशा बनाये रखा। वह सादा जीवन उच्च विचार वाले व्यक्तित्व के धनी थे। 7 जुलाई 1994 को उनका निधन हो गया। तत्कालीन राज्यपाल श्री मोतीलाल वोरा एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कल्याण सिंह ने लाला जी के निवास पर पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
नगर पालिका मथुरा, जिला प्रशासन एवं शासन ने देश भक्त और समाज सेवी स्व. लाला श्री नवल किशोर गुप्ता को हमेशा याद रखने हेतु लाला जी के निवास वाली सड़क का नाम लाला नवल किशोर मार्ग व पुलिस चैकी बंगाली घाट का नाम स्व. लाला श्री नवल किशोर पुलिस चैकी रखा गया।
देश और समाज को दिए गए अपने अद्वितीय योगदान के लिए स्व. लाला श्री नवल किशोर गुप्ता को मथुरा नगर के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। ऐसे सद्पुरुष को शत-शत नमन।

जेई हत्याकांड के खुलासे में पुलिस की नाकामी पर कर्मचारियों में आक्रोश, हड़ताल की चेतावनी

0

मथुरा में बिजली विभाग के अवर अभियंता (जेई) प्रदीप कुमार की हत्या के खुलासे में पुलिस की नाकमी कर्मचारियों में गुस्सा बढ़ा रही है। बिजली कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। कैंट स्थित बिजलीघर पर बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार मंगलवार को भी जारी रहा।
बिजली कर्मचारियों ने कहा कि अभी तक हत्याकांड का खुलासा नहीं किया जा सका है। साथ ही जेई को शहीद का दर्जा देने, परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग भी नहीं मानी गई हैं। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि सात दिन में मामले का खुलासा नहीं किया गया तो दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के सभी जिलों के कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेंगे।
हम आपको बता दें कि जेई हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस की दस टीमें भी जुटी हैं, लेकिन छह दिन बीत जाने के बाद भी घटना का खुलासा नहीं हो सका है। विरोध सभा की अध्यक्षता तीनों अधीक्षण अभियंता अजय गर्ग, विनोद कुमार गंगवार, प्रदीप खत्री ने की। विरोध सभा को अधिशासी अभियंता वीरेंद्र कुमार, मनीष गुप्ता सचिन गुप्ता, एनपी सिंह, सचिन शर्मा, महेंद्र कुमार, राजीव कालरा, विजय कुमार, मोहन बाबू, देश दीपक, राजीव तिवारी ने संबोधित किया।

हादसा जिसे सुनकर कांपने लगी रूह, ममेरी बहन की शादी से लौट रहे तीन भाईयों को वाहन ने रौंदा

0

ये दर्दनांक हादसा सोमवार की रात राया-बलदेव मार्ग पर खानपुर मैरिज होम के समीप हुआ। यहां तीन भाइयों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, जिससे तीनों की मौत हो गई। सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत से बलदेव क्षेत्र के गांव हथकौली में कोहराम मच गया, वहीं शादी समारोह में मातम पसर गया।
गांव हथकौली निवासी सूर्यकांत उर्फ सूर्या (20) पुत्र योगेंद्र, उसका चचेरा भाई कान्हा (18) पुत्र राजन सिंह और परिवार का ही शैलेंद्र सिंह (18) पुत्र महाराज सिंह सोमवार को नगला लोका निवासी मामा देवकीनंदन की बेटी की शादी में महावन में गए थे।
शादी समारोह से सोमवार की रात एक बजे तीनों गांव के लिए निकले। मैरिज होम से 300 मीटर दूर तीनों घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच अज्ञात वाहन ने तीनों को रौंद दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले चालक वाहन को भगा ले गया।
मोबाइल के आधार पर पुलिस ने सूर्यकांत के फूफा नरोत्तम सिंह को मौत की सूचना दी। इस सूचना के बाद शादी समारोह में मातम पसर गया। पुलिस ने बताया कि तीनों युवक वाहन का इंतजार कर रहे थे। तभी किसी वाहन ने टक्कर मार दी। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम कराया है।

जेई के परिजनों का छलका दर्द, ऊर्जा मंत्री ने मिलना भी जरूरी नहीं समझा, विभाग एकजुट, दिन में निकाली रैली सायं कैंडल मार्च

0

मथुरा। बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर प्रदीप कुमार हत्याकांड के विरोध में सोमवार को भी बिजली कर्मियों ने कार्य बहिष्कार किया। कैंट कार्यालय परिसर में रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया। यहां मृतक जेई के परिजन भी पहुंचे,जिन्हें आश्वासन दिया कि वे उनको न्याय दिलवाएंगे। सायं कैंडल मार्च निकाला गया।
कैंट पर आयोजित शोक सभा में मृतक इंजीनियर के भाई जितेंद्र और अरविंद कुमार ने ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे आज तक किसी परिजन से नही मिले। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री एवं प्रदेश सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए। विभागीय सहयोग की सराहना की और कहा कि विभाग ही उनको न्याय दिला सकता है।

लूट, हत्या, चोरी की रूक नहीं रहीं घटनाएं, अब गैस एजेंसी में घुसकर कैशियर से 1.40 लाख लूटे

0

मथुरा। जिस जिले पर सीएम योगी आदित्यनाथ की निगाह है वहां की कानून व्यवव्स्था मजाक बनकर रह गई है। जिले में हत्याकांड, चोरी, लूट और मारकर शव फेंकने की घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। महावन की गैस एजेंसी में सोमवार को बदमाशों ने तमंचे के बल पर कैशियर से 1.40 लाख रुपये लूट लिए। दोपहर करीब 3.30 बजे महावन में गौशाला रोड स्थित गैस एजेंसी पर हुई वारदात से सनसनी फैल गई। जिस समय ये घटना हुई उस समय आधा दर्जन कर्मचारी एजेंसी पर अंदर काम कर रहे थे। कैशियर सदर बाजार निवासी दानिश गेट के निकट बैठकर कैश गिन रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने कैशियर पर तमंचा तान दिया और थैला लूट कर ले गए। थैला में 1.40 लाख रुपये रखे थे। वारदात कर बदमाश भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए हाथ पैर मारे लेकिन नतीजा सिफर रहा।

रतन टाटा ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह को लेकर कह दी ये बड़ी बात

0

गांधीनगर (गुजरात)। टाटा ग्रुप के चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा ने सरकार की तारीफ की है। गांधीनगर में इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स (आईआईएस) के शिलान्यास कार्यक्रम में टाटा ने कहा- हमारे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के पास देश के लिए एक विजन है। उन्होंने कई दूरदर्शी कदम उठाए हैं। सरकार पर गर्व किया जा सकता है, हमें ऐसी दूरदर्शी सरकार की मदद करनी चाहिए।

युवा स्किल्ड होंगे, तभी देश तरक्की करेगा

दैनिक भास्कर में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार टाटा ने कहा कि भारत एक नए भारत की दिशा में बढ़ रहा है। देश के युवाओं को पर्याप्त मौकों की जरूरत है। उन्हें अवसर तभी मिलेंगे जब वे पूरी तरह कुशल (स्किल्ड) होंगे। उनकी स्किल्स के बिना देश तरक्की की राह पर आगे नहीं बढ़ सकता। हमें नई क्षमताओं की जरूरत है, यह विजनरी सोच से ही संभव है।

निराश रोशन की उम्मीदें के.डी. हास्पिटल में हुईं रोशन, चिकित्सकों ने प्रत्यारोपित किया कूल्हा

मथुरा। के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. हर्षित जैन और उनकी टीम ने सौंख, मथुरा निवासी 65 वर्षीय रोशन सिंह के कूल्हे का प्रत्यारोपण कर उसकी उम्मीदों को पुनः जिन्दा कर दिया है। कूल्हा प्रत्यारोपण के बाद रोशन सिंह बिना किसी सहारे के न केवल चल-फिर पा रहे हैं बल्कि उनके निराश चेहरे पर रौनक लौट आई है।
रोशन सिंह कूल्हे के दर्द से पिछले एक साल से परेशान थे। चल-फिर सकने में असमर्थ रोशन सिंह दो माह से चारपाई पर ही लेटे रहते थे, जिसकी वजह से उनके घुटनों की मांसपेशियां भी सिकुड़ गईं और एक पैर 10-12 सेंटीमीटर छोटा हो गया। उनके परिजनों ने उन्हें दिल्ली, जयपुर, आगरा के विभिन्न अस्पतालों में दिखाया लेकिन समस्या यथावत बनी रही। रोशन सिंह काफी निराश थे और भविष्य में दोबारा अपने पैरों पर खड़े होने की उम्मीद भी छोड़ चुके थे। आखिरकार रोशन सिंह के परिजनों को उम्मीद की आखिरी किरण के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में दिखी और वे डा. हर्षित जैन से मिले। डा. जैन ने रोशन सिंह की कुछ जांचें कराईं जिनसे पता चला कि रोशन सिंह के कूल्हे की हड्डी न केवल गल गई है अपितु वह अंदर भी धंस गई है। हड्डी गल जाने से रोशन के पैर की मांसपेशियां भी सिकुड़ गईं और एक पैर छोटा हो गया है।
डा. हर्षित जैन के नेतृत्व और डा. हरीश चंद्र तालान, डा. हेमराज, निश्चेतना विशेषज्ञ डा. मंजू, डा. विदुषी, डा. दीपक, ओटी टेक्नीशियन पवन, राहुल, प्रदीप, राजवीर आदि के सहयोग से रोशन सिंह का कूल्हा प्रत्यारोपित किया गया। डा. हर्षित जैन का कहना है कि यह सर्जरी काफी जटिल थी। इसमें न केवल कूल्हा प्रत्यारोपित किया गया बल्कि घुटने की मांसपेशियों को भी सही किया गया।
विभागाध्यक्ष आर्थो डा. हरीश चंद्र तालान का कहना है कि अब रोशन पूरी तरह से स्वस्थ है तथा बिना सहारे के चल-फिर पा रहा है। रोशन के पैर की लम्बाई भी सही हो गई है। रोशन के परिजनों ने सफल सर्जरी के लिए के.डी. हास्पिटल के चिकित्सकों का आभार माना है। आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डा. रामकिशोर अग्रवाल, चेयरमैन मनोज अग्रवाल, डीन डा. रामकुमार अशोका, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. राजेन्द्र कुमार ने सफल सर्जरी के लिए चिकित्सकों की टीम को बधाई दी है।

निराश रोशन की उम्मीदें के.डी. हास्पिटल में हुईं रोशन, चिकित्सकों ने प्रत्यारोपित किया कूल्हा

मथुरा। के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. हर्षित जैन और उनकी टीम ने सौंख, मथुरा निवासी 65 वर्षीय रोशन सिंह के कूल्हे का प्रत्यारोपण कर उसकी उम्मीदों को पुनः जिन्दा कर दिया है। कूल्हा प्रत्यारोपण के बाद रोशन सिंह बिना किसी सहारे के न केवल चल-फिर पा रहे हैं बल्कि उनके निराश चेहरे पर रौनक लौट आई है।
रोशन सिंह कूल्हे के दर्द से पिछले एक साल से परेशान थे। चल-फिर सकने में असमर्थ रोशन सिंह दो माह से चारपाई पर ही लेटे रहते थे, जिसकी वजह से उनके घुटनों की मांसपेशियां भी सिकुड़ गईं और एक पैर 10-12 सेंटीमीटर छोटा हो गया। उनके परिजनों ने उन्हें दिल्ली, जयपुर, आगरा के विभिन्न अस्पतालों में दिखाया लेकिन समस्या यथावत बनी रही। रोशन सिंह काफी निराश थे और भविष्य में दोबारा अपने पैरों पर खड़े होने की उम्मीद भी छोड़ चुके थे। आखिरकार रोशन सिंह के परिजनों को उम्मीद की आखिरी किरण के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में दिखी और वे डा. हर्षित जैन से मिले। डा. जैन ने रोशन सिंह की कुछ जांचें कराईं जिनसे पता चला कि रोशन सिंह के कूल्हे की हड्डी न केवल गल गई है अपितु वह अंदर भी धंस गई है। हड्डी गल जाने से रोशन के पैर की मांसपेशियां भी सिकुड़ गईं और एक पैर छोटा हो गया है।
डा. हर्षित जैन के नेतृत्व और डा. हरीश चंद्र तालान, डा. हेमराज, निश्चेतना विशेषज्ञ डा. मंजू, डा. विदुषी, डा. दीपक, ओटी टेक्नीशियन पवन, राहुल, प्रदीप, राजवीर आदि के सहयोग से रोशन सिंह का कूल्हा प्रत्यारोपित किया गया। डा. हर्षित जैन का कहना है कि यह सर्जरी काफी जटिल थी। इसमें न केवल कूल्हा प्रत्यारोपित किया गया बल्कि घुटने की मांसपेशियों को भी सही किया गया।
विभागाध्यक्ष आर्थो डा. हरीश चंद्र तालान का कहना है कि अब रोशन पूरी तरह से स्वस्थ है तथा बिना सहारे के चल-फिर पा रहा है। रोशन के पैर की लम्बाई भी सही हो गई है। रोशन के परिजनों ने सफल सर्जरी के लिए के.डी. हास्पिटल के चिकित्सकों का आभार माना है। आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डा. रामकिशोर अग्रवाल, चेयरमैन मनोज अग्रवाल, डीन डा. रामकुमार अशोका, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. राजेन्द्र कुमार ने सफल सर्जरी के लिए चिकित्सकों की टीम को बधाई दी है।