Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 1190

डा.विष्णु सक्सैना गीत सम्मान समारोह में कवियों ने बांधा समां, इस बार गजेंद्र प्रियांशु को मिला ये गौरव

0

सिकंदराराऊ। सुप्रसिद्ध गीतकार एवं कवि यश भारती से सम्मानित डॉ विष्णु सक्सेना गीत सम्मान समारोह हर वर्ष आयोजित किया जाता है जिसमें उभरते हुए कवि एवं गीतकार को मुख्य रूप से सम्मानित किया जाता है। इस कार्यक्रम में शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाता है। बुधवार शाम को सिकंदराराऊ में सरला नारायण ट्रस्ट के बैनर तले डॉ विष्णु सक्सेना गीत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से किया । यह सम्मान समारोह का आयोजन डॉ विष्णु सक्सेना के माता पिता की स्मृति में आयोजित किया जाता है बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में इस आयोजन में देशभर के प्रमुख गीतकार और कवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिनमें मुख्य रूप से डॉ हरिओम पवार डॉ प्रवीण शुक्ल ,डॉ सर्वेश अस्थाना गजेंद्र प्रियांशु, अशोक शरण ,पदम अलबेला प्रवीण कुमार पांडे, श्रीमती माया अग्रवाल मुख्य रूप से रहे।
सम्मान समारोह की शाम को देशभर से आए कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से उपस्थित सभी दर्शकों को आनंद से भर दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिकंदराराऊ के न्यायिक मजिस्ट्रेट बलराम पवार, दिल्ली से आए प्रसिद्ध ज्योतिष विद पुणे तम दीक्षित विशिष्ट अथित के रूप में मथुरा के प्रमुख उद्योगपति पवन चतुर्वेदी ,पंचशील प्रमोटर्स के चेयरमैन अशोक चौधरी, त्रिवेणी मार्बल्स के चेयरमैन शांतनु चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

ललिता कुंड में पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबा वृद्ध, शव गोताखोरों ने निकाला

0

कमल सिंह यदुवंशी

राधाकुण्ड। राधाकुण्ड में दंडवती परिक्रमा लगा रहा वृद्ध श्रद्धालु भक्त की ललिता कुंड में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई, पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकलवाया।
गिर्राज महाराज की 108 दंडवती परिक्रमा लगा रहा करीब 60 वर्षीय वृद्ध श्रद्धालु बुधवार सुबह करीब साढ़े छः बजे राधारानी परिक्रमा मार्ग स्थित ललिताकुण्ड में स्नान करने को उतरते समय सीढ़ियों से पैर फिसल जाने से गहरे पानी मे डूब गया। वृद्ध श्रद्धालु को डूबता देख परिक्रमार्थियों ने शोर मचाया। आवाज सुन स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना चौकी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही प्रभारी अमरेश कुमार मयफोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने गोताखोर विष्णु ठाकुर की मदद से शव को बाहर निकलवाया जबतक वृद्ध की मौत हो चुकी थी। वृद्ध के पास मिले कागजातों के आधार पर पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कैलाश चंद पुत्र शिवदयाल उम्र करीब 60 वर्ष निवासी कुम्हेर गेट भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई। चौकी प्रभारी अमरेश कुमार ने बताया कि वृद्ध की शिनाख्त हो चुकी है वृद्ध गिरिराज महाराज की 108 दंडवती परिक्रमा लगा रहा था। बुधवार की सुबह ललिता कुंड में डूबने से मौत हो गई ।

गोवर्धन रेल मार्ग को कोसीकला रेलवे स्टेशन से जोड़ने की उठी मांग, रेल मंत्री को लिखा पत्र

कमल सिंह यदुवंशी

राधाकुंड। गोवर्धन गिरिराज महाराज की सप्तकोसीय परिक्रमा लगाने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाएं और गोवर्धन सहित आसपास के गॉव के लोगों को रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए राधारानी सर्विस स्टेशन संचालक समाज सेवी गौतम खण्डेलवाल ने रेलमंत्री और हेमामालनी को पत्र लिखकर समस्याओं से अवगत कराया है। उन्हें पत्र में गोवर्धन को कोसीकला रेलवे स्टेशन से जोड़ने की मांग को लेकर गोवर्धन में प्रति माह देश विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालु भक्तों को सीधे दिल्ली व एनसीआर से जोड़ने की मांग की गई है।
क्योंकि गोवर्धन आने के लिए दिल्ली एनसीआर के भक्तों के लिए केवल सड़क मार्ग ही एकमात्र विकल्प रहता है इससे अक्सर गोवर्धन में ट्रैफिक जाम के हालात बने रहते हैं। साथ ही हजारों वाहनों के आवागमन से प्रदूषण की समस्या भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में यदि गोवर्धन रेलवे स्टेशन को रेल मार्ग द्वारा मात्र 38 किमी दूरी स्थित कोसी कलां रेलवे स्टेशन से जोड़ने पर प्रतिमाह लाखों की संख्या में दिल्ली,हरियाणा ,पंजाब, हिमाचल,आदि गोवर्धन आने वाले श्रद्धालुओं के साथ गोवर्धन के क्षेत्र के आसपास समस्त निवासियों की असीमित लाभ मिलने की पूरी संभावना है। कोसी कलां रेलवे स्टेशन से गोवर्धन रेलवे स्टेशन को रेल मार्ग द्वारा जोड़ने पर पांच मुख्य धार्मिक स्थल स्वत ही जुड़ जाएंगे इसमें सबसे पहले कोसी कलां का कोकिलावन शनि देव धाम, नंदगाँव में नंद बाबा मंदिर, बरसाना में श्रीराधा रानी मंदिर पलसों में रानी सती देवी मंदिर निंबार्क मंदिर आदि के दर्शन आसानी से श्रद्धालुओं को सकेंगे हमारे क्षेत्र में इंटरेस्टेड फैक्ट्री आदि के ना होने से बेरोजगार बहुत ही ज्यादा है स्थानीय लोग अपनी आजीविका के लिए केवल यात्रियों के ऊपर ही निर्भर रहते हैं यदि गोवर्धन कोसीकला को रेलवे मार्ग से जोड़ते हैं तो उनके साथ इन सभी इलाकों के स्थानीय बेरोजगार लोगों को भी रोजगार के अवसर खुलेंगे बच्चों को उत्तम शिक्षा के लिए दिल्ली गुड़गांव नोएडा तथा प्रतिदिन सुगमता से आने वाली आने की सुविधा का लाभ मिलेगा।

रिफाइनरी में पाइप की बेल्डिंग करते छह मजदूर झुलसे, तीन की हालत गंभीर

0

मथुरा। टाउनशिप क्षेत्र स्थित रिफाइनरी की ईटीपी यूनिट में मंगलवार को पाइप की वेल्डिंग करते वक्त वहां पड़े पेट्रोलियम पदार्थों के कचरे में आग लग गई। इससे छह मजदूर झुलस गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
एक माह पहले से रिफाइनरी में क्षमता वृद्धि और मरम्मत को लेकर शटडाउन चल रहा है। इसमें रिफाइनरी की ईटीपी यूनिट में पड़े पेट्रोलियम पदार्थों के कचरे को साफ करने और पुरानी गल चुकी पाइप लाइन को हटाकर नए पाइप लगाए जा रहे हैं। इस काम के लिए तोशिबा कंपनी व उसकी सहयोगी कंपनी के कर्मचारी काम पर लगे थे।
मंगलवार को गिर्राज वाटिका निवासी ओमप्रकाश पुत्र सुरेंद्र सिंह अपने साथी मजदूर भैंसा निवासी गिर्राज, धर्मपुरा निवासी पौहप सिंह, बबरौद निवासी गीतम सिंह, पिपरौठ निवासी ओमप्रकाश व धनगांव निवासी रौहतान सिंह के साथ वेल्डिंग कर रहा था। ओमप्रकाश ने जैसे ही पाइप को सेट कर उस पर वेल्डिंग करना शुरू किया, पेट्रोलियम पदार्थों के कचरे ने आग पकड़ ली। आग बुझाने के दौरान सभी मजदूर झुलस गए। गंभीर रूप से झुलसे पौहप सिंह, गिर्राज, गीतम का नयति में इलाज चल रहा है। ओमप्रकाश, रोहतान का रिफाइनरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना के बाद रिफाइनरी पुलिस व रिफाइनरी प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे। रिफाइनरी की पीआरओ रेनू पाठक ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

आगरा कैनाल में मिला युवती का शव

0

मथुरा। मंगलवार की दोपहर थाना कोसीकला के नेशनल हाइवे स्थित पंचवटी मंदिर के समीप आगरा कैनाल में अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार युवती का शव देखने से कई दिनों पुराना लग रहा था। मौके पर मौजूद लोगों ने कैनाल में मिले शव की जानकारी थाना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने युवती के मृत शव को कैनाल से बाहर निकाल शिनाख्त करने के काफी प्रयास किये। लेकिन शव की शिनाख्त नही हो सकी। वही पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताविक लड़की की उम्र 20 और 30 के आसपास बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस आगरा कैनाल में मिले युवती के शव की जांच में जुट गई है।

अध्यक्ष के समर्थन में उतरी भाजपा पार्टी, नयति हाॅस्पीटल प्रशासन पर लगाए कई गंभीर आरोप

मथुरा। अपने धेवते को देखने नयति अस्पताल गए महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल के साथ सुरक्षा गार्डो की अभद्रता का मामला गरमा गया है। इस प्रकरण पर भाजपा पार्टी एकजुट होकर महानगर अध्यक्ष के साथ खड़ी हो गई है। नयति अस्पताल में आए दिन होने वाली इस प्रकार की घटनाओं को लेकर सत्ताधारी भाजपा पार्टी बेहद मुखर है, पार्टी के नेताओं ने अस्पताल को संवेदनहीन, व्यापार का अड्डा बनाने की बात कही है। आम लोगों के उत्पीड़न, भ्रष्टाचार के कई बिंदुओं पर जांच की मांग की गई है।
पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष नगेंद्र सिकरवार ने कहा है कि ये कोई अस्पताल नहीं है, एक काॅरपोरेट हाउस है, जहां मरीज और तीमारदारों से कोई सरोकार नहीं है, मात्र धन कमाना ही मुख्य उद्देश्य है। नयति हाॅस्पीटल एक संवेदनहीन स्थान है। उन्होंने कहा कि पार्टी महानगर अध्यक्ष रिसेप्शन पर अपने धेवते की जानकारी कर रहे थे, इसी बीच उनके साथ अभद्रता की गई। मारपीट जैसी घटना हुई, हिंदुस्तान के किसी भी अस्पताल में ऐसा व्यवहार नहीं होता है।
भाजपा के वरिष्ठ पार्षद हेमंत अग्रवाल ने नयति अस्पताल प्रशासन पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए, उन्होंने कहा कि इसकी नींव ही भ्रष्टाचार पर खड़ी की गई है। मरीजों को सुविधाओं के नाम ठगा जा रहा है। उन्होंने इन घोटालों की जांच कराने की मांग की है। पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप गोस्वामी ने कहा नयति जब खुला था लोगों को उम्मीद जगी कि उन्हें सस्ता और अच्छा इलाज मिलेगा लेकिन हालात ठीक उलट है। यहां सबसे महंगा इलाज है और व्यवहार बेहद खराब। दवाइयों के नाम पर बड़ा घोटाला है। इन सभी बिंदुओं पर जांच कराई जाएगी।
पूर्व सभासद राजू यादव ने कहा कि ये अस्पताल नहीं व्यापार का अड्डा बन गया है। सुरक्षा गार्ड तीमारदारों से तानाशाही व्यवहार करते है। मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी ने कहा नयति में ये कोई नई घटना नहीं है, यहां लाश पर रूपये मांगे जाते है, वेंटीलेटर के नाम पर मरीजों के तीमारदारों से मोल भाव होता है। ये बेहद निंदनीय है, प्रशासन को इसकी जांच कराकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।

धारा 370, राम मंदिर फैंसला, सीएए और अब….. डीएम ने 2 मार्च तक जिले में लागू की धारा 144

मथुरा। कश्मीर से धारा 370 हटाने, राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैंसले, नागरिक संशोधन कानून के आखिर अब और क्या होने वाला है। जिला मजिस्टेªट ने दो मार्च तक जिले में धारा 144 लागू करने की बात कही तो लोगों के जेहन में भी तरह-तरह के सवाल उठ रहे है। प्रशासन का बस इतना कहना है कि राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले तथा नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 व एनआरसी को लेकर विभिन्न संगठनों राजनीतिक दलों में विरोध स्वरूप प्रतिक्रियाएं व्यक्त की जा रही है तथा विगत में प्रदेश के कई जनपदों में कानून व्यवस्था की प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न हो चुकी है।
वर्तमान में कानून व्यवस्था की संवेदनशील परिस्थितियां विद्यमान है। विभिन्न राजनीतिक पार्टियों एवं संगठनों द्वारा संशोधन विधेयक 2019 के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान कतिपय घटित घटनाओं को लेकर दिनांक 8 जनवरी 2020 को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भारत बंद किये जाने का आह्वान किया गया है। इस प्रकार अन्य विरोध प्रदर्शनों के निकट भविष्य में होने की भी संभावना बनी हुई है। इसके अतिरिक्त दिनांक 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित है और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस आयोजित होगा। शरारती व समाज विरोधी तत्व शांति का व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं ऐसे व्यक्तियों को पूर्व में चिन्ह अंकित कर पाना संभव नहीं है तथा समय भी कम है। उनको नोटिस देकर सुनवाई करना भी संभव नहीं है। ऐसे में दो मार्च तक जिले में निषेधाज्ञा लागू की गई है।

गमगीन माहौल में ध्रुव घाट पर हुआ शौर्य का अंतिम संस्कार, हर आंखे नम

0

मथुरा। बुलियन कारोबारी नीरज अग्रवाल के 10 वर्षीय पुत्र शौर्य की मौत के बाद सोमवार को दिल्ली में पोस्टमार्टम हुआ और सांय 6.40 पर डेड बाॅडी घर आ गई। यहां शव को परिजन बिलख उठे। धु्रव घाट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि ताऊ पारस ने दी। पीड़ित परिवार को अब पुलिस की जांच के भरोसे रहते हुए घटना के खुलासे का इंतजार करना पड़ेगा।
बताते चलें कि एक जनवरी की सुबह यमुना एक्सप्रेसवे के वृंदावन कट के समीप कार में बुलियन कारोबारी नीरज अग्रवाल, पत्नी नेहा अग्रवाल और छह वर्षीय बेटी धान्या के शव मिले थे। बेटा शौर्य घायल था। चारों के सिर में गोली लगी हुई थी। घायल शौर्य को पहले मथुरा में भर्ती कराया गया, जहां से उसे दिल्ली के अपोलो अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। चार दिन बाद शनिवार और रविवार रात को 1.20 मिनट पर शौर्य ने दम तोड़ दिया।
मासूम शौर्य की मौत के बाद परिवार सकते में आ गया है। एकमात्र शौर्य ही हादसे की हकीकत से पर्दा हटा सकता था कि 31 दिसंबर की रात क्या हुआ था।

अतिक्रमण हटाने पहुंची निगम की टीम तो महिला ने कर दिया हंगामा

मथुरा। सोमवार को मथुरा वृंदावन नगर निगम की टीम महोली रोड पर अतिक्रमण हटवाने पहुंची। सहायक नगर आयुक्त व नगर निगम की टीम द्वारा जैसे ही कार्यवाही शुरू की गई तो एक महिला ने हंगामा करना शुरू कर दिया और नगर निगम के अधिकारियों की मोबाइल से वीडियो बनातेेे हुुुए दबाव बनाने लगी। सहायक नगर आयुक्त डीके सिंह ने बताया कि एक महिला द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध किया जा रहा था। साथ ही महिला द्वारा वीडियो बनाकर टीम पर दबाव बनाने का प्रयास भी किया जा रहा था।

हिंदुत्व व समाज के रक्षक थे राजा सूरजमल, प्रशासन ने मूर्ति हटाकर किया है अपमान

0

मथुरा। डेंपियर नगर स्थित नारायण सर्किल में लगाई गई महाराजा सूरजमल की प्रतिमा को जिला प्रशासन और नगर निगम हटाने के बाद जाट समाज का रोष थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो पूर्व मंत्रियों और विभिन्न दलों के लोगों से एक स्वर से शीघ्र ही प्रतिमा को सम्मान के साथ स्थापित कराने की मांग की है।
जिला प्रशासन व नगर निगम के लोगों ने शनिवार को डेंपियर नगर स्थित नारायण सर्किल में स्थापित महाराजा सूरजमल की प्रतिमा को हटा दिया था। इसके विरोध में पूर्व मंत्री सरदार सिंह व जाट नेता जितेंद्र सिंह जाट, पूर्व मंत्री तेजपाल सिंह, रालोद के जिलाध्यक्ष रामरसपाल सिंह पोनियां, पूर्व रालोद जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह सिकरवार सहित विभिन्न दलों के पदाधिकारी इकट्ठा हो गए और धरना पंचायत करने लगे।
सभी ने एक स्वर से महाराजा सूरजमल की प्रतिमा को जिला प्रशासन द्वारा शीघ्र से शीघ्र सम्मान स्थापित कराने को कहा। पूर्व मंत्री सरदार सिंह व तेजपाल सिंह ने कहा कि महाराजा सूरजमल को जातिवादी शासक न होकर हिंदुत्व व समाज के रक्षक थे। उन्होंने जितनी भी लड़ाइयां लड़ी हिंदुत्व व समाज हित में लड़ी।
प्रशासन को महाराजा का इस तरह अपमान नहीं करना चाहिए था। समाज के लोगों का संकल्प है कि महाराजा सूरजमल की प्रतिमा को जिला प्रशासन सम्मान से स्थापित नहीं कराता, तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे। राजा सूरजमल की प्रतिमा स्थापित कराने को लेकर रामबाबू कटैलिया, जगदीश कौशिक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी, राजवीर सिंह नेता पार्षद दल, सूरज तौमर, देवंद्री देवी ठहनुआ, तिलकवीर सिंह, महेंद्र चौधरी, जय कुमार सिंह, प्रदीप चौधरी, मानवेंद्र पांडव, आरबी चौधरी, जेएस जाट, बबलू चौधरी, सुजीत प्रधान, राजेंद्र फैरारी, उमाशंकर सिंह आदि रहे।