Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 572

आज का राशिफल: 30 जुलाई 2021, शुक्रवार

0

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा। किसी भी काम में जल्दबाजी करने से आपको बचना चाहिए। आज धैर्य और सयंम से काम लेना चाहिए। आज कार्यों के वजह से भागदौड़ की अधिकता ज्यादा रहेगी। कार्यक्षेत्र में मामूली गलतियों को नजरअंदाज करने से आपको बचना चाहिए। इस राशि के स्टूडेंट्स का आज बढ़ा हुआ कॉन्फिडेंस लेवल उनके काम आयेगा। दाम्पत्य संबंधों में एक बार फिर से ताजगी भरने के लिये आज का दिन अच्छा है।

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)
आज आपका दिन शानदार रहेगा। आज आपका दिन दूसरों की सेवा-सत्कार में बीतेगा। आज लोग आपसे काफी प्रभावित होंगे। इस राशि के बिजनेसमैन को मन मुताबिक फायदा होने के योग हैं। ऑफिस में आपके काम की खूब तारीफ भी होगी। इस राशि के इंटीरियर डिजायिनिंग के छात्रों को इंटरनशिप के लिये कोई अच्छा ऑफर मिलेगा। आज कोई बड़ी कामयाबी आपके हाथ लग सकती है। आज आपकी कार्य क्षमता बेहतर रहेगी। परिवार में सुख- शांति का वातावरण रहेगा। माता-पिता का आशीर्वाद लें, सभी काम सफल होंगे।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिन उत्तम रहेगा। रिश्तेदारों का घर पर आना-जाना लगा रहेगा। आज आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। आप सेहतमंद बने रहेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिठास बनी रहेगी। किसी से संपर्क करने के लिए दिन अच्छा है। रुके हुए पैसों को पाने के लिए कोई नया प्लान दिमाग में आयेगा। कार्यक्षेत्र में आज आपको काम के लिये वाहवाही मिलेगी। लवमेट्स के लिए आज का बेहतरीन रहने वाला है।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज व्यापार सामान्य लाभ देगा। आज आपके पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी। करियर को लेकर उतार-चढ़ाव की स्थितियां देखने को मिल सकती है। आज अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न रहेंगे। आज किसी काम को मन लगाकर करेंगे तो उसमे सफलता मिलेगी। आज सहयोगियों से मदद में कमी आ सकती है। आज आपको अपने महत्वपूर्ण पेपर संभालकर रखना चाहिए। जीवनसाथी के साथ किसी ट्रिप का प्लान बना सकते हैं।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज उच्च अधिकारी से अच्छे रिश्ते बनाये रखने का प्रयास फलदायक होगा। आज आपको किसी मित्र से सहयोग मिलेगा। करियर में तरक्की के योग बने हुए है। ऑफिस में माहौल आपके अनुकूल बना रहेगा। आप इसका भरपूर फायदा भी उठा पाएंगे। प्रॉपर्टी से जुड़ी कोई खुशखबरी मिलेगी। आज की गयी यात्रा सुखद रहेगी। जीवनसाथी और बच्चों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जायेंगे, इससे रिश्ते मजबूत होंगे। पहले से लिये गए फैसले आपको बेहतर फल देंगे।

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज कार्यक्षेत्र में नये विचारों का समावेश होगा। आज जिस काम से यात्रा करेंगे, उसमें कामयाबी हासिल होगी। कार्यों में जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। राजनीति के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। आज आपको खुद को साबित करने के कई मौके मिलेंगे। आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। सोचे हुए कार्यों की गति मजबूत रहेगी। अधिकारी वर्ग आपके काम से प्रसन्न होंगे। आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आपको किसी काम में अपने जीवनसाथी की मदद मिल सकती है। दाम्पत्य जीवन मधुरता से भरपूर रहेगा। ऑफिस में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। परिवार में सुखद वातावरण का माहौल रहेगा। प्रोफेसरों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। कई दिनों से रुका हुआ पैसा आज वापस मिलेगा। स्टूडेंट्स के लिए भी दिन बेहतर रहेगा। आर्थिक क्षेत्र में स्थिरता रहेगी। आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। शाम को बच्चों के साथ अच्छा टाइम बीतेगा।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। छात्रों के लिये आज का दिन करियर में नया बदलाव लायेगा। अगर आप किसी नये बिजनेस की शुरुआत करने की सोच रहे हैं, तो आपको उसमें सफलता मिलेगी। आपका मन प्रसन्न रहेगा। हर कोई आपकी बातों को ध्यान से सुनेगा। आपको सीनियर्स का सहयोग मिलेगा। आपके काम की प्रशंसा होगी। प्रेम-संबंधों में मजबूती आएगी। व्यापार के इनकम में बढ़ोतरी होगी। जीवनसाथी से कोई खूबसूरत तोहफा मिलेगा।

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा। किसी विशेष काम में परिवार वालों का सहयोग मिलेगा। नौकरी में पदोन्नति होने के चांस बन रहे हैं। इस राशि के स्टूडेंट्स को किसी प्रोजेक्ट में सफलता मिल सकती है। उच्च शिक्षा के लिए किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिलने से आपका मन प्रसन्न होगा। आज आपको लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। किसी खास व्यक्ति की राय आपके काम के लिये कारगर होगी। आपका कोई दोस्त आपसे मिलने घर पर आ सकता है।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आज मित्रों से मेल-जोल बढ़ेगा। संतान आपकी बातों से प्रभावित होंगे, साथ ही अपनी जिम्मेदारियों को समझेंगे। आज आपका संपर्क किसी उच्च अधिकारी से होगा। आज मन स्थिर न होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम-संबंधों में कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन आप चीजों को बखूबी संभाल लेंगे। कार्यों को पूरा करने में भाई-बहन से आपको मदद करेंगे।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। जीवनसाथी के साथ मीठी नोक-झोक होगी, जिससे रिश्ते और मजबूत होंगे। कोई भी नये कार्य की शुरुआत किसी अनुभवी व्यक्ति से लेकर करेंगे तो उसमे सफलता मिलनी तय है। इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। थोड़ी और मेहनत करने की जरूरत है। आज किसी को भी अपनी सलाह देने से बचें। आपकी दी हुई सलाह आप पर भारी पड़ सकती है। आज आप कोई जटिल समस्या सुलझाने में सफल होगे।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन बहुत ही शानदार रहेगा। भाग्य का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। अगर आपका कार्य शिक्षण संस्थान से जुड़ा है, तो आज लाभ होगा। व्यावसायिक प्रगति के लिए दिन अनुकूल है। आज आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। आज सोचे हुए काम पूरे होंगे। आज पुराने दोस्तों से मिलने का मौका मिलेगा। उनके साथ घर पर ही मूवी देखने का प्लान बनायेंगे। किसी बड़ी बिजनेस मिटिंग के लिये आयोजित पार्टी में जायेंगे, इससे भविष्य में आपको फायदा जरूर होगा।

  • पं. प्रदीप गंगोटिया, पीताम्बरा पीठ, दतिया

आज का पञ्चांग: 30 जुलाई 2021, शुक्रवार

0


ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज शुक्रवार को श्रावण बदी सप्तमी पूर्णरात्रि , शीतला सप्तमी (उड़ीसा) , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धि योग शनिवार सूर्योदय तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 14:02 तक , अमृतसिद्धियोग सूर्योदय से 14:02 तक , विघ्नकारक भद्रा 16:48 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , पंचक 14:03 तक, श्री मुत्तू लक्ष्मी रेड्डी जन्म दिवस , मानव तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस व अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- श्रावण
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- सप्तमी पूर्णरात्रि
  • नक्षत्र- रेवती-14:02 तक
  • पश्चात- अश्विनी
  • करण- विष्टि-16:45 तक
  • पश्चात- बव.
  • योग- धृति-20:17 तक
  • पश्चात- शूल
  • सूर्योदय- 05:40
  • सूर्यास्त- 19:13
  • चन्द्रोदय- 23:22
  • चन्द्रराशि- मीन-14:02 तक
  • पश्चात- मेष
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 12:00 से 12:54
  • राहुकाल- 10:45 से 12:27
  • ऋतु- वर्षा
  • दिशाशूल- पश्चिम

कल शनिवार को श्रावण बदी सप्तमी 05:43 तक पश्चात् अष्टमी शुरु , सप्तमी तिथि वृद्धि , श्री कालाष्टमी व्रत ,केर पूजा (त्रिपुरा) ,दशफल व्रत , मूल संज्ञक नक्षत्र 16:38 तक , अमर शहीद उधमसिंह शहीदी दिवस , महान साहित्यकार मुन्शी प्रेमचंद जयन्ती , पाश्र्व गायक मुहम्मद रफी स्मृति दिवस।


आचार्य कमलेश पाण्डेय

खाद्य सुरक्षा की टीम ने धड़ाधड़ दुकानों पर मारे छापे, खाद्य पदार्थों के 30 सैंपल लिए

0


मथुरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने सचल लैब के साथ शहर की नवीन मंडी क्षेत्र में कई दुकानों से खाद्य तेलों, नमकीन, मिठाइयों और मसालों के करीब 30 सैंपल लिए। कुछ मिठाइयों और खाद्य पदार्थों में मिलावट पाए जाने पर उन्हें नष्ट कराया और दुकानदार का चेतावनी दी है कि मिलावटी खाद्य पदार्थों की विक्री न करें, अन्यथा कार्यवाई की जाएगी।


गुरुवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मथुरा के डीओ डॉक्टर गौरीशंकर के निर्देशानुसार एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसपी तिवारी के नेतृत्व में खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिल रही मिलावट की शिकायतों के दृष्टिगत खाद्य कारोबारियों एवं आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से नवीन मंडी मथुरा क्षेत्र में फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स/सचल खाद्य प्रयोगशाला द्वारा खाद एवं पेय पदार्थों की मौके पर जांच की गई।


व्यापारियों एवं आम जनमानस को खाद्य पदार्थों में आ रही मिलावट की शिकायत की जांच घरेलू स्तर पर कैसे कर सकते हैं ,के संबंध में जागरूक किया गया। जांच के दौरान खाद्य मसाले, मिठाइयों ,नमकीन , खाद्य तेलआदि खाद्य पदार्थों के लगभग 30 नमूनों की जांच की गई। जिसमें खाद्य मसालों में एवं कुछ मिठाइयों में मिलावट की शिकायत पाई गई, जिन्हें मौके पर ही नष्ट करा दिया गया।


मंडी परिसर एवं उसके आसपास के खाद्य कारोबारियों को चेतावनी दी गई कि मिलावटी खाद्य पदार्थों का विक्रय नहीं करें। खाद्य पदार्थों का निर्माण करते समय स्वच्छता का ध्यान रखें। विभाग द्वारा जनपद वासियों को गुणवत्ता युक्त खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगातार प्रवर्तन कार्यवाही के साथ-साथ जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। खाद्य पदार्थों में हो रही मिलावट को रोका जा सके।


जागरूकता टीम के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवराज सिंह, एसएस निरंजन, गजराज सिंह डॉक्टर सोमनाथ डॉक्टर शैलेंद्र रावत नंदकिशोर यादव मुकेश कुमार तथा मनीषा शर्मा शामिल रहे।

राजीव एकेडमी के छात्र रविन्द्र का 10 लाख के पैकेज पर चयन

0


बायजूस कम्पनी में बिजनेस डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव के पद पर देगा सेवाएं


मथुरा। जानी-मानी कम्पनी बायजूस ने राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के एमबीए के छात्र रविन्द्र अग्रवाल की प्रतिभा और योग्यता से प्रभावित होते हुए उसे 10 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर बिजनेस डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव के पद पर सेवा का अवसर प्रदान किया है। छात्र रविन्द्र अग्रवाल ने अपनी इस सफलता का श्रेय राजीव एकेडमी के अध्ययन तथा यहां प्लेसमेंट पूर्व कराई जाती तैयारियों को दिया है।

आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने चयनित विद्यार्थी को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
कोविड संक्रमण से बाधित हुई शैक्षिक गतिविधियों के बावजूद राजीव एकेडमी ने यहां अध्ययन करने वाले हर संकाय के छात्र-छात्राओं को विशेषज्ञों के अनुभवों का लाभ दिलाया है।

राजीव एकेडमी के एकेडमिक स्तर और अध्ययन-अध्यापन के अपडेशन को देखते हुए यहां लगातार विश्वस्तरीय और मल्टीपरपज कम्पनियां प्लेसमेंट कर रही हैं। गत दिवस जानी-मानी कम्पनी बायजूस के पदाधिकारियों ने छात्र रविन्द्र अग्रवाल का वर्चुअली आईक्यू टेस्ट लेने के उपरांत उसे दस लाख के उच्च पैकेज पर बिजनेस डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव के पद पर चयन किया है।

प्लेसमेंट पूर्व कम्पनी पदाधिकारियों ने बताया कि बायजूस विश्वस्तरीय कम्पनी है जोकि एज्यूकेशन बेस्ड लर्निंग साफ्टवेयर ऐप बनाती है। इसकी वर्ष 2011 में स्थापना हुई। वर्तमान में कम्पनी एलकेजी से 12वीं क्लास एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे यूपीएससी, बैंकिंग एक्जाम, बायजूस ऐप, बायजूस जेई, बायजूस नीट, बायजूस आईएएस एण्ड डिज्नी के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।

संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना का कहना है कि राजीव एकेडमी में लगातार शैक्षिक अपडेशन के कारण बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। लगातार नेशनल-मल्टीनेशनल कम्पनियां प्लेसमेंट के माध्यम से छात्र-छात्राओं को उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर प्रदान कर रही हैं। डॉ. सक्सेना का कहना है कि संस्थान के छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों को देखते हुए ही सभी वर्गों के अभिभावकों और उनके पाल्यों की पहली पसन्द राजीव एकेडमी ही है।

बड़ी खबर: नीट यूजी- पीजी में 27 % ओबीसी और 10 % ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू

0

नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने उच्च शिक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। ओबीसी और कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को बड़ा फायदा होने जा रहा है। दरअसल, नीट यूजी और पीजी दाखिले के लिए इस वर्ष से आरक्षण प्रणाली लागू होगी। सरकार ने स्नातक और स्नातकोत्तर चिकित्सा और दंत चिकित्सा स्लेबस के लिए अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए ओबीसी और ईडब्ल्यूएस आरक्षण को मंजूरी दी है।


स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि यूजी और पीजी मेडिकल दाखिले के लिए अखिल भारतीय कोटा योजना में ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण देने का निर्णय लिया गया है। अखिल भारतीय कोटा के तहत इस आरक्षण से लगभग 5,500 छात्रों को लाभ होने की संभावना है। सभी मेडिकल और डेंटल कोर्स इस आरक्षण के दायरे में आएंगे।

नीट यूजी और पीजी में आरक्षण का मुद्दा काफी लंबे वक्त से लंबित था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 जुलाई को संबंधित केंद्रीय मंत्रियों को इस समस्या का समाधान निकालने का निर्देश दिया था। इसके बाद नीट यूजी और पीजी दाखिले में आरक्षण लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। इस फैसले से हर साल एमबीबीएस में लगभग 1500 ओबीसी छात्रों और स्नातकोत्तर में 2500 ओबीसी छात्रों व एमबीबीएस में लगभग 550 ईडब्ल्यूएस छात्रों एवं स्नातकोत्तर में लगभग 1000 ईडब्ल्यूएस छात्रों को फायदा होगा।

आंगन की खुदाई में मिला 700 करोड़ का ‘नीलम’ रत्न, वजन 510 किलो से भी ज्यादा

0


कोलंबो। कभी कभी किसी व्यक्ति को किस्मत ऐसी मेहरबान हो जाती है कि आप इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। ऐसा ही कुछ घटित हुआ है श्रीलंका के रत्नपुरा इलाके में हीरों के व्यापारी मिस्टर गोमेज के साथ। मिस्टर गोमेज श्रीलंका में हीरा व्यापारी है और बीते दिनों किसी कार्य से अपने घर के आंगन में खुदाई करा रहे थे। तभी आंगन में खुदाई के दौरान मजदूरों को नायाब चीज मिली। जांच में पता चला कि यह नीलम रत्न है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस नीलम की कीमत 100 मिलियन डॉलर यानि 700 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी गई है। जानकारों के मुताबिक इस बड़ा नीलम पहले नहीं देखा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इसके निर्माण करीब 40 करोड़ साल हुआ था।

नीलम का वजन 510 किलो से ज्यादा

घर के आंगन में खुदाई के दौरान जो विशाल नीलम मिला है, उसका वजन करीब 510 किलो है। फिलहाल इस नीलम को ‘सेरेंडिपिटी सफायर’ नाम दिया गया है। इसका मतलब होता है ‘किस्मत से मिला नीलम’। जांच में यह भी पता चला है कि यह नीलम 2.5 मिलियन कैरेट है।

कई नीलम का गुच्छा है ‘सेरेंडिपिटी सफायर’

दरअसल कई छोटे-छोटे नीलम का गुच्छा है और मिट्टी या कीचड़ के कारण एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है। फिलहाल सुरक्षा कारणों से मिस्टर गोमेज ने अपना पूरा नाम नहीं बताया है। मिस्टर गोमेज को यह विशाल नीलम बीते साल मिला था, लेकिन प्रशासन को इसे क्लीयरेंस देने में लंबा समय लग गया। ‘सेरेंडिपिटी सफायर’ में मिट्टी, कीचड़ व अन्य अशुद्धियां हटाने में महीनों का समय लग गया और इसके बाद मिस्टर गोमेज को सर्टिफिकेट दिया गया।

श्रीलंका में रत्नों की राजधानी है ‘रत्नपुरा’

श्रीलंका में जिस स्थान पर विशाल नीलम ‘सेरेंडिपिटी सफायर’ मिला है, उस इलाके को रत्नपुरा के नाम से जाना जाता है। यहां काफी मात्रा में रत्न पाए जाते हैं। श्रीलंका दुनियाभर में पन्ना, नीलम और अन्य बेशकीमती रत्नों के निर्यातक के रूप में जाना जाता है। बीते साल रत्नों के निर्यात से ही श्रीलंका ने 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। आपको बता दें कि ब्रिटेन में प्रिंस विलियम्स की पत्नी केट मिडिलटन ने अपनी शादी के वक्त श्रीलंका का नीलम ही पहना था।

भारत में क्यों बढ़ रही हैं बादल फटने की घटनाएं, आखिर क्या होता है बादल का फटना

0

श्रीनगर। मानसून के आने पर तेज बारिश से कई तरह की खतरनाक प्राकृतिक घटनाएं होती हैं। जैसा कि बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है। हाल ही में जम्मू में बादल फटने की घटना हुई। इससे पहले हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में भी लोग बादलों के फटने के लोग शिकार हुए हैं। बादलों के फटने की घटनाओं का इस तरह से बढ़ना चिंता का विषय बना हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की आपदा का पूर्वानुमान लगाना मुश्किल है क्योंकि यह घटना अधिकांश स्थानीय स्तर पर होती है जो पहाड़ी इलाकों में होती है।

बादलों के फटने की स्थिति में अचानक एक साथ बहुत ही अधिक बारिश बूंदों की नहीं बल्कि धारा का होना है। ऐसा लगता है कि बारिश नहीं हो रही है बल्कि आसमान से कोई टंकी फूट पड़ी हो। इसीलिए इसे बादलों का फटना कहते हैं. तकनीकी रूप से कहा जाए तो यदि किसी इलाके में 10 सेमी से अधिक बारिश एक घंटे के अंदर होती है तो उसे बादलों का फटना माना जाता है।

क्या होता है इससे नुकसान

एक साथ इस तरह बहुत अधिक मात्रा में पानी का गिरना जनहानि के साथ सम्पत्ति का भी भारी नुकसान होता है। पहाड़ी इलाकों में होने से भूस्खलन की घटनाओं के होने की भी आशंका ज्यादा हो जाती है। भारतीय मौसम विभाग के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय महापात्रा का कहना है कि बादलों का फटना बहुत ही छोटे स्तर की घटना है और अधिकांश हिमालय या फिर पश्चिमी घाटों के पहाड़ी इलाकों में होती है।

कैसे फटते हैं बादल

मृत्युंजय महापात्रा बताते हैं कि जब गर्म मानसूनी हवाएं ठंडी हवाओं से अंतरक्रिया करती हैं तो इससे बहुत बड़े बादल बन जाते हैं। ऐसा भूआकृतियों और पर्वतीय कारकों के कारण भी हो सकता है। स्काईमेट वैदर में मेटियोरोलॉजी एंड क्लाइमेट चेंज के उपाध्यक्ष महेश पालावत का कहना है कि क्यूम्यलोनिम्बस यानि तूफानी बादल नाम के ऐसे बादल 13-14 किलोमीटर तक की ऊंचाई हासिल कर सकते हैं।

पूर्वानुमान मुश्किल क्यों

पालावत ने बताया कि अगर ये बादल एक ही इलाके के ऊपर फंस जाते हैं जहां उन्हें फैलाने वाली हवा नहीं चल रही हो, वे बहुत ही तेज बारिश के रूप में गिर जाते हैं। भारतीय मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक बादलों की फटने की इस तरह की घटनाओं का पूर्वामनुमान लगाना बहुत ही मुश्किल होता है। क्योंकि जगह और समय के लिहाज से ये बहुत छोटी घटना होती है।

यूपी में महंगा नहीं होगा बिजली का बिल, नियामक आयोग ने टैरिफ ऑर्डर किया जारी

0

लखनऊ। यूपी में इस बार भी बिजली दरें नहीं बढ़ाई जाएंगी। इस सिलसिले में राज्य विद्युत नियामक आयोग ने गुरुवार को टैरिफ ऑर्डर जारी किया है। बताया जा रहा है कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव और कोरोना से पैदा हुए हालात को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

पिछले दिनों बिजली कंपनियों द्वारा विद्युत नियामक आयोग को भेजे प्रस्ताव को देखते हुए कयास लगाए जा रहे थे। कि इस बार भी विद्युत की कीमतों में बढोत्तरी की जाएगी। इसे लेकर लगातार असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन नियामक आयोग ने टैरिफ ऑर्डर जारी कर कयासों पर विराम लगा दिया है। बिजली कंपनियों की ओर से दाखिल किए गए स्लैब परिवर्तन, रेगुलेटरी सरचार्ज लगाने समेत अन्य प्रस्तावों को भी खारिज कर दिया गया। कंपनियों ने स्लैब परिवर्तन और उपभोक्ताओं पर 49827 करोड़ रुपये निकालने का दावा करते हुए दरों में 10 से 12 फीसदी दरें बढ़ाने की भूमिका तैयार की थी। वहीं, कोरोना महामारी को देखते हुए उपभोक्ता संगठन दरों में कमी का दबाव बनाए हुए थे। इसी दौरान मई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली दरें न बढ़ाने का एलान कर दिया। सीएम के रुख को देखते हुए नियामक आयोग ने भी बढ़ोतरी न करने का मन बना लिया।

नियामक आयोग के चेयनमैन ने सुनाया ये फैसला

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा बिजली कम्पनियों की ओर से 2021-22 के लिये दाखिल वार्षिक राजस्व आवश्कता टैरिफ प्रस्ताव सहित स्लैब परिवर्तन व वर्ष 2019-20 की ट्रू-अप याचिका पर गुरुवार को विद्युत नियामक आयोग चेयरमैन आर पी सिंह व सदस्य केके शर्मा एवं वी के श्रीवास्तव की पूर्ण पीठ ने अपना फैसला सुना दिया।


आयोग ने आदेश दिया कि बिजली दरों में नहीं होगा कोई बदलाव

आयोग ने अपने आदेश में कहा कि इस वर्ष बिजली दरों में कोई भी बदलाव नही किया जायेगा। वर्तमान टैरिफ ही आगे लागू रहेगा। वहीं, उपभोक्ता परिषद के विरोध के बाद आयोग ने बिजली कंपनियों के स्लैब परिवर्तन व रेगुलेटरी असेट को पूरी तरह अस्वीकार करते हुए खारिज कर दिया। वहीं वर्ष 2021-22 व ट्रू-अप 2019-20 के लिये बिजली कंपनियों द्वारा निकाली गई 49 हजार करोड़ से ज्यादा की भारी भरकम धनराशि को समाप्त कर दिया गया है।

आयोग ने बिजली कंपनियों के प्रस्ताव को खारिज किया

बिजली कंपनियों ने उपभोक्ता परिषद के कोविड राहत टैरिफ प्रस्ताव को रोकने के लिए 10 से 12 प्रतिशत रेगुलेटरी सरचार्ज लगाने को नियामक आयोग में रेगुलेटरी असेट के रूप में 49827 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया था। जिस पर उपभोक्ता परिषद् ने विधिक सवाल खड़ा करते हुए खारिज करने की मांग उठाई थी। नियामक आयोग ने इसे सही मानते हुए बिजली कंपनियों के प्रस्ताव को खारिज कर दिया।

टैरिफ से संबंधित आदेश में आयोग ने साफ कहा है कि ग्रामीण किसानों के निजी ट्यूबवेल पर मीटर भले लग जाये लेकिन उनसे वसूली 170 रुपये प्रति हार्सपावर प्रति माह की दर पर ही होगी। आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि स्मार्ट मीटर पर आने वाले खर्च का भार उपभोक्ताओं पर नही डाला जाएगा।

उपभोक्ता परिषद की लंबी लड़ाई काम आई

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा उपभोक्ता परिषद की लंबी लड़ाई काम आई। अंतत: विद्युत नियामक आयोग ने स्लैब परिवर्तन रेगुलेटरी सरचार्ज असेट के प्रस्ताव को खारिज कर यह सिद्ध कर दिया कि उपभोक्ता परिषद की मांग सही थी। उपभोक्ता परिषद् पूरे टैरिफ का अध्ययन कर बिजली दरों में कमी के लिए पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगा।

दोगुने उम्र के पड़ोसी के साथ भागी बेटी, लवमैरिज से गुस्साए पिता ने कर दिया मर्डर, कहा- बहुत हाथ जोड़े थे

0

सोनीपत। जिले के एक गांव में एक पिता ने रिश्तेदार के साथ मिलकर अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। बेटी का कसूर यह था कि वह अपने पड़ोस में रहने वाले अपनी से दोगुनी उम्र के शख्स से प्यार करने लगी थी। पिता और परिजनों ने उसे बहुत समझा और समाज में बदनामी का भी हवाला दिया, लेकिन वह नहीं मानी इस प्रेमी के साथ भागी बेटी को बहाने से बुलाकर मार डाला। पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है।


गांव में रहने 19 साल की लड़की पड़ौस में रहने वाली अपनी उम्र से दोगुने 43 साल उम्र के व्यक्ति से प्यार कर बैठी। एक दिन वह अपने प्रेमी के साथ घर से भागी थी। वो शख्स उम्र में उससे दोगुना बड़ा था। शख्स से उसने लव मैरिज कर ली थी। पिता ने परिवार की बदनामी के डर से उसे बहुत समझाया भी था। वह नहीं मानी। फिर उसे मार डालने की नीयत से साजिश रचकर पिता ने फोन किया। वह आई तो उसकी जान ले ली। हालांकि, उसकी लाश को ठिकाने लगाने के दौरान जुर्म सामने आ गया। पुलिस ने हत्यारोपी पिता और उसके रिश्तेदार को पकड़ लिया।
हत्यारोपी पिता की पहचान विजयपाल के तौर पर हुई है। पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने कहा कि, मुझे दोस्त ने धोखा दिया। मैंने बेटी (नाम कनिका) को उससे रिश्ता तोड़ने के लिए बहुत समझाया, हाथ जोड़े-पैर भी पकड़े। मगर, उसने एक न सुनी। उसके बाद बदनामी के डर से उसे मारना पड़ा।


विजयपाल के मुताबिक, बेटी 19 साल की थी और उसका दोस्त (वेद प्रकाश) 43 साल का है। गोत्र भी एक थे। फिर भी दोनों ने लवमैरिज कर ली। उसके दो दिन बाद बेटी घर आई थी। बदनामी के चलते विजयपाल राई छोड़कर सपरिवार रोहतक में रहने लगा। 3 जून को बेटी बिना बताए फिर वेद प्रकाश के पास चली गई तो उसे बहुत गुस्सा आया। जिस पर 14 जून को बेटी की हत्या कर वेद प्रकाश को फंसाने की साजिश रची। बेटी की हत्या कर दी और फिर आरोप उसके पति वेदप्रकाश पर लगा दिए। पुलिस ने इसलिए वेद प्रकाश के घर दबिश दी।


हालांकि, तब पुलिस को वेद प्रकाश नहीं मिला। उधर, कनिका द्वारा बनाई गई एक वीडियो ने हत्यारे पिता की पोल खोल दी। पुलिस ने पिता को ही पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की तो वारदात कुबूल ली। उसने कहा कि, मैंने उसके हाथ पकड़ लिए थे और रिश्तेदार ने चुन्नी से गला दबा दिया।

64 साल से सरकारी पेंशन ले रहे 98 साल के सैनिक बोयतराम, 19 रुपए से शुरु हुई पेंशन हो गई 35 हजार

0

झुंझुनूं। विश्व को झकझोरने वाले द्वितीय विश्व युद्ध के साक्षी सैनिक बोयतराम ने 64 साल से सरकारी पेंशन पाने का अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। राजस्थान के बोयतराम डूडी 98 साल के हो चुके हैं। वह बीते 64 साल से सरकारी पेंशन पा रहे हैं। 19 रुपए से शुरू हुई इनकी पेंशन की रकम वर्तमान में 35 हजार रुपए तक पहुंच गई है। इसी कारनामे के चलते इन दिनों सुर्खियों छाए हैं।

सैनिक बोयतराम डूडी पूर्व सैनिक झुंझुनूं बोयतराम पूर्व सैनिक हैं। दूसरे विश्व युद्ध में छह मोर्चों पर जंग लड़ चुके हैं। राजस्थान में सर्वाधिक समय तक पेंशन पाने वाले बोयतराम संभवतया इकलौते शख्स हैं। ये मूलरूप से राजस्थान के झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी के पास गांव भोड़की के रहने वाले हैं।

64 साल से पेंशन लेने वाला का साक्षात्कार एक न्यूज पोर्टल से हुई बातचीत में बोयतराम डूडी ने खुद बयां किया दूसरे विश्व युद्ध का वो खौफनाक मंजर और फिर छह दशक तक लगातार पेंशन पाने का अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाने की पूरी दिलचस्प कहानी भी बताई। गांव भोड़की में जन्मे बोयतराम पूर्व सैनिक बोयतराम बताते हैं कि 21 जुलाई 1923 को उनका जन्म गांव भोड़की में हुआ। महज 19 साल की उम्र में उन्होंने आर्मी ज्वाइन कर ली थी। सेना की राज रिफ में पोस्टिंग मिली। साल 1939 से 1945 के दौरान द्वितीय विश्व युद्ध हुआ तो अन्य सैनिकों के साथ उन्हें लीबिया और अफ्रीका में छह मोर्चों पर जंग के लिए भेजा गया। वहां बहादुरी से लड़े।

बोयतराम को मिले चार पदक

द्वितीय विश्व युद्ध में बोयतराम डूडी की बटालियन के 80 फीसदी सैनिक शहीद हो गए थे। इसके बावजूद डूडी ने अदम्य साहस दिखाया। इसके लिए इन्हें चार मेडल प्रदान किए गए। द्वितीय विश्व युद्ध खत्म होने के बाद भारत लौटे तो इनकी मुलाकात महात्मा गांधी व पंडित जवाहरलाल नेहरू से हुई। झुंझुनूं के दो वीर सपूत प्रेमप्रकाश गावड़िया व शमशेर खान कायमखानी शहीद, अंतिम विदाई देने उमड़े लोग बोयतराम डूडी साल 1957 में सेना से रिटायर होकर पेंशन आ गए। शुरुआत में इन्हें 16 रुपए मासिक पेंशन मिला करती थी, जो अब बढ़कर 35 हजार रुपए हो चुकी है। बोयतराम झुंझुनूं जिले में सर्वाधिक समय तक पेंशन लेने वाले पूर्व सैनिक हैं।