Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 573

बांदा जेल में माफिया मुख्तार अंसारी के बैरक में लगेगा टीवी, गैंगस्टर कोर्ट ने दी मंजूरी

0


बांदा। उत्तरप्रदेश के माफिया और बसपा नेता मुख्तार अंसारी द्वारा की गई अपील पर अदालत ने जेल में उसकी बैरक में टीवी लगाने की मंजूरी दे दी है। पिछली सुनवाई में उसने कोर्ट से बैरक में टीवी लगाए जाने की मांग की थी। मुख्तार ने कहा था कि वह स्पोट्र्स का बहुत शौकीन है। ओलंपिक देखने के लिए उसके बैरक में टीवी लगाने की मंजूरी दी जाए।

उस समय कोर्ट ने उसकी मांग को अनदेखा कर दिया था। लेकिन अब विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट ने उसके बैरक में टीवी लगाने ने निर्देश जारी किए हैं। बांदा जेल के अधीक्षक को माफिया मुख्तार के बैरक में टीवी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। वर्चुअल पेशी के दौरान उसने यह मांग की थी। कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि जेल मैनुअल और सरकार के आदेश में शामिल प्रावधान के मुताबिक अगर यह संभव हो तो मुख्तार के बैरक में टीवी लगा दिया जाए।

यह ऑर्डर कोर्ट ने मुख्तार की तरफ से दिए गए चार पेज के आवेदन पर सुनवाई के दौरान दिया। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने देल मैनुअल और सरकार के आदेश के आधार पर मुख्तार के टीवी मुहैया कराने के आदेश दिए हैं। दरअसल जिन बैरक में कैदी एक साथ रहते हैं वहां पर टीवी लगा होता है। लेकिन मुख्तार के बैरक में कोई और कैदी नहीं रहता है। वह लगातार कोर्ट से बैरक में टीवी लगाने की अपील कर रहा था। कोर्ट ने अब उसकी मांग को स्वीकरा कर लिया है।

विद्युत पोल की चपेट में आने से मजदूर की मौत, गांववासियों में आक्रोश

0

गोवर्धन। गाठौली गांव में विद्युत पोल की चपेट में आने से एक मजदूर को करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। गांववासियों ने इस घटना के लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराया और रोष व्यक्त किया। वहीं परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा हो गया है। घटना स्थल पर पहुंचे गांववासियों को देख पुलिस और विद्युत कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।


जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह गांठौली निवासी किशन पुत्र गोवर्धन (35 वर्ष) घर से मजदूरी करने के लिए जा रह था। तभी रास्ते में जर्जर विद्युत पोल की चपेट में आ गया। विद्युत पोल में आए करंट से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गांव के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े, जब तक वह दम तोड़ चुका था। कुछ ही समय में गांव के लोग घटना स्थल पर जमा हो गए। लोगों ने इसके लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराया। गांववासियों की भीड़ को जमा देख पुलिस और विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

विद्युत कर्मचारियों ने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने मांग की है कि मृतक एक मजदूर था। उसका परिवार निर्धन है। विद्यु विभाग को मृतक के परिवार का उचित सहायता प्रदान करे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

सड़क हादसे में पत्रकार की मौत, बाइक सवार साथी की हालत गंभीर

0

कोसीकलां। हाईवे पर कोसीकलां सब्जी मंडी के सामने एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार एक पत्रकार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्रकार के पीछे बैठा साथी गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक पत्रकार के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।


जानकारी के मुताबिक कोसीकलां के कमलानगर निवासी गोपाल सोनी (42 वर्ष) पड़ौस में ही रहने वाले एक साथी के साथ बुधवार देर शाम करीब साढे सात बजे हाईवे सर्विस रोड पर मोटरसाइकिल से बठैन गेट की ओर जा रहे थे। तभी एक अज्ञात वाहन ने कोसीकलां अनाजमंडी के सामने जबर्दस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में पेशे से पत्रकार गोपाल सोनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रुप से घायल हो गया। कुछ ही समय में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को हाईवे स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल करा दिया जबकि पत्रकार के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

टक्कर मारने वाला वाहन मौका पाकर भाग गया। पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरु कर दी है। । इस हादसे से पत्रकारों में शोक व्याप्त है।

गांजे की तस्करी करने वाला दो किलो से अधिक गांजे के साथ गिरफ्तार

0

मथुरा। यमुना पार पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इसके पास से दो किलो से अधिक गांजा बरामद किया है। पुलिस ने उसके विरुद्ध केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की है।

थाना के एसएसआई ओमवीर सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से गांजा की तस्करी की सूचना मिल रही थी। पुलिस ने यमुना पार थाना क्षेत्र से अर्जुन पुत्र नारायण सिंह निवासी तिवारीपुरम लक्ष्मीनगर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से दो किलो सौ ग्राम गांजा बरामद किया है। पकड़ा गया व्यक्ति मूल रुप से विशनगंज थाना यमुना पार का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध एनडीपीएस में केस दर्ज किया है। उसे जेल भेजा जा रहा है।

एक्सप्रेस-वे पर पलटा सरसों के तेल से भरा टैंकर, ग्रामीणों के बीच मची तेल लूटने की होड़

0

उन्नाव। एक्सप्रेस-वे पर चालक को नींद की झपकी आने से सरसों के तेल से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर में भरा 20 हजार लीटर तेल सड़क पर फैलने के साथ ही नालियों और खेतों में भर गया। हादसे की जानकारी होते ही आसपास के गांव के लोगों घटना स्थल पर पहुंच गए और तेल की लूट मच गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में टेंकटर चालक को कोई चोट नहीं आई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सरसों के तेल से भरा टैंकर पलटने पर मची तेल की लूट

बीते बुधवार को उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र से अंतर्गत गुजरे लखनऊ -आगरा एक्सप्रेस-वे पर लोधा टिकुर गांव के पास एक 10 टायर का बड़ा टैंकर, जिसमें सरसों का तेल भरा था, ड्राइवर को झपकी आने से पलट गया। एक्सप्रेस-वे पर टैंकर में भरा सरसों का तेल फैल गया। देखते ही देखते सरसों के तेल के फैलने की सूचना आस-पास के गांव में फैल गई जिससे आसपास के लगभग दर्जनों गांव के ग्रामीण अपने घरों से तेल भरने के बर्तन लेकर तेल भरने में जुट गए। वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा।

टेंकर में 20 हजार लीटर सरसों का तेल था

इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। वहीं औरास पुलिस का कहना है कि टैंकर में ड्राइवर ही सवार था इसके अलावा कोई नहीं था। ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई है। टैंकर ड्राइवर ने बताया कि टैंकर में 20 हजार लीटर तेल था जो टैंकर पलटने से बह गया।

थाने में चल रहा था जबरन वसूली करने वाला रैकेट, ऐसे खुली पोल, महिला सब इंस्पेक्टर निलंबित

0

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली एक थाने में जबरन वसूली करने वाला रैकेट चल रहा था। इस पूरे रैकेट में थाने में ही तैनात एक महिला सब इंस्पेक्टर शामिल थी। इस पूरे रैकेट का खुलासा एक डॉक्टर ने किया। इस गैंग ने डॉक्टर से 50 लाख रुपए मांगे थे। आखिर में यह डील 35 लाख रुपए में पक्की हुई। डॉक्टर ने पूरी डील रिकॉर्ड कर ली। जब मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो महिला एसआई को निलंबित कर दिया गया। यह मामला है दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट जिले के महेन्द्र पार्क थाने का है।

इस थाने में जबरन वसूली करने वाला रैकेट सक्रीय था। जिससे थाने की महिला सब इंस्पेक्टर शामिल थी। इस रैकेट का खुलासा उस वक्त हुआ, जब एक डॉक्टर को रेप की शिकायत के नाम पर थाने बुलाया गया और उससे केस को रफादफा करने के नाम पर 50 लाख रुपए की मांगे गए। यह डील 35 लाख पर जाकर फाइनल हुई।
इसके बाद डॉक्टर ने जबरन वसूली करने वाले इस गैं को दो लाख रुपए ऑन लाइन ट्रांसफर किए। तब जाकरर डॉक्टर को थाने से हिदायत देकर छोड़ा गया कि वह अगले दिन शाम पांच बजे तक बाकी रकम 33 लाख रुपए का इंतजाम करे। अगले दिन डॉक्टर के जानकार वकली थाने पहुंचे और महिलाा सब इंस्पेक्टर और जबरन वसूली के इस खेल में शामिल सदस्यों से मुलाकात की।

वकील के सामने भी 35 लाख रुपए की मांग रखी गई। वकील ने पूरी बातचीत की खुफिया तरीके से रिकॉर्ड कर ली और एसएचओ से शिकायत की। लेकिन देर रात दो बजे तक उस शिकायत को स्वीकार नहीं किया गया। दो दिन बाद उसी महिला सब इंस्पेक्टर ने डॉक्टर के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कर दिया।

जब मामला तूल पकड़ गया। तो थाने में चल रहे इस रैकेट में दो महिला और एक व्यक्ति भी सामने आए, जिनके बैंक खाते में दो लाख रुपए ट्रांसफर किए गए थे। जब मामला पुलिस उच्चाधिकारियों तक पहुंचा और वकील द्वारा सभी प्रमाण उच्चाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किए तो पुलिस अधिकारियों ने इस गैंग के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा दी और महिला सब इंस्पेक्टर रचना को निलंबित कर दिया। अब इस मामले की जांच डीसीपी स्तर के अधिकारी द्वारा की जा रही है।

20 साल से कानूनी लड़ाई लड़ रहे पति-पत्नी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की पहल से फिर एक हुए, जानिए कैसे

0

नई दिल्ली। 20 साल से चली कानूनी लड़ाई में फंसे पति-पत्नी को सुप्रीम कोर्ट ने वापस रिश्ते में बांधने की दिशा में बड़ी पहल की है। आंध्र प्रदेश के इस जोड़े के बीच कानूनी लड़ाई 2001 में दहेज उत्पीड़न को लेकर शुरू हुई थी। पति को मिली एक साल के कारावास की सजा को बढ़वाने के लिए पत्नी सुप्रीम कोर्ट में आई थी। लेकिन मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने खुद मामले में रुचि लेते हुए वह स्थितियां बना दीं कि अलग रह रहे पति-पत्नी फिर से साथ रहने के लिए तैयार हो गए। कोर्ट ने उन्हें दो हफ्ते में इस मामले में शपथ पत्र देने को कहा है।

दहेज उत्पीड़न के मामले में पत्नी आई थी पति की सजा बढ़वाने

पति की सजा बढ़वाने के लिए सुप्रीम कोर्ट आई महिला की अर्जी पर बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई हो रही थी। इस दौरान महिला कोर्ट की आधिकारिक भाषा अंग्रेजी में अपनी बात कहने में सक्षम नहीं थी, इसलिए वह तेलुगु में अपनी बात कह रही थी। इस पर तेलुगु के जानकार मुख्य न्यायाधीश रमना ने महिला की मांग को समझते हुए उसके बारे में साथी जस्टिस सूर्यकांत को बताया। इसके बाद जस्टिस रमना ने महिला से कहा कि अगर उसका पति लंबे समय के लिए जेल चला गया तो वह अपनी नौकरी खो देगा। इससे उसे (महिला को) हर माह मिलने वाला गुजारा भत्ता भी नहीं मिल पाएगा।

बेटे और पति के साथ फिर से रहने को तैयार हो गई महिला

मुख्य न्यायाधीश की बात को ध्यान से सुनकर महिला ने समझा और वह अपने इकलौते बेटे के साथ पति के साथ फिर से रहने के लिए तैयार हो गई। पति भी पुरानी बातों को भुलाते हुए साथ रहने के लिए तैयार हो गया। पति गुंटूर जिले में सरकारी सेवा में है। इस जोड़े की शादी 1998 में हुई थी। कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। 2001 में महिला ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया। मामले में पति को एक साल की सजा हुई, जिसे वह मुकदमा दर्ज होने के बाद काट चुका है। उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश में दहेज उत्पीड़न के मामले में पति-पत्नी के बीच समझौता संभव हैं।

गैंगस्टरों की ज़मानत ठुकराने वाले जज को ऑटो ने मारी टक्कर, हुई मौत, तीन घंटे पहले ही चुराया गया ऑटो

0

धनबाद। झारखंड के धनबाद में जिला एवं अतिरिक्त न्यायाधीश उत्तम आनंद की सड़क हादसे में मौत ने अब दिलचस्प मोड़ ले लिया है। शुरू में यह मामला महज एक सड़क दुर्घटना के रूप में सामने आया था लेकिन अब घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी होने के बाद यह साजिशन मर्डर का मामला लग रहा है। सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे उत्तम आनन्द को टक्कर मारने वाला ऑटो घटना से तीन घंटे पहले ही चुराया गया था।

धनबाद की अदालत में जिला एवं अतिरिक्त न्यायाधीश उत्तम आनंद बुधवार की सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, तभी पीछे से आई एक ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद वह घटनास्थल पर लहूलुहान होकर गिर पड़े। बाद में शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। जब पुलिस ने इस हादसे की गहराई से जांच पड़ताल की और घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो चौकाने वाला सच सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज से यह स्पष्ट है कि टक्कर जानबूझकर मारी गई थी। मामले में अब यह पता चला है कि जिस ऑटो से टक्कर मारा गया था, वह ऑटो रात में ही चोरी हो गया था और चोरी की वारदीत के तीन घंटे बाद ही उससे वारदात को अंजाम दिया गया।

सीसीटीवी फुटेज से साफ पता चलता है कि जज सड़क किनारे जॉगिंग कर रहे थे. पीछे से आ रहा ऑटो खाली सड़क पर सीधे जज के पास पहुंचते ही उनकी तरफ मुड़ा और तुरंत उन्हें टक्कर मार दी। यह वाकया चार सेकेंड के अंदर हुआ। जज को टक्कर मारने के बाद ऑटो वहा से तेजी से भाग गया, जबकि जज वहीं खून से लथपथ गिर पड़े। जज आनंद मूल रूप से हजारीबाग जिले के निवासी थे।

जज उत्तम आनंद धनबाद शहर में गैंगस्टर अमन सिंह समेत 15 से ज्यादा माफियाओं का केस देख रहे थे और हाल ही में उन्होंने कई गैंगस्टर की जमानत याचिका ठुकराई थी। उनकी पत्नी ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

बाराबंकी में सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत, 25 घायल, पीएम मोदी ने जताया दुख

0


बाराबंकी। बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट क्षेत्र में एक ट्रक की सड़क किनारे खड़ी बस से जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन कर घटना की जानकारी ली है।

लखनऊ क्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक एस. एन. साबत ने बुधवार को बताया कि पंजाब के लुधियाना से बिहार जा रही एक निजी ‘डबल डेकर’ बस 27-28 जुलाई की दरमियानी रात रामसनेहीघाट क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर कल्याणी नदी के पास ‘एक्सेल’ टूट जाने की वजह से सड़क के किनारे खड़ी थी। बस ठीक होने में देर लगने की बात बताए जाने पर यात्री बस से बाहर निकल आए थे और कुछ लोग बस के आगे सड़क पर लेटे भी हुए थे। तभी रात करीब 12 बजे पंजाब से बिहार जा रहा नागालैंड का एक ट्रक अनियंत्रित होकर बस से जा टकराया।

मृतकों में इन 12 यात्रियों की हुई पहचान

हादसे में बस में सवार 18 लोगों की मौत हो गई तथा 25 अन्य घायल हुए हैं। मृतकों में से 12 की पहचान बिहार के सुरेश यादव (35), इंदल महतो (25), सिकंदर मुखिया (40), मोनू साहनी (30), जगदीश साहनी (40), जय बहादुर साहनी (40), बैजनाथ राम (55), बलराम मंडल (55), संतोष सिंह (30), बउवा (24), नरेश (37) और अखिलेश मुखिया, (30) के तौर पर हुई है। बस सवार ज्यादातर लोग बिहार के निवासी थे। साबत ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से आठ की हालत गंभीर थी, इसलिए उन्हें इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है।

पीएम मोदी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति व्यक्त की संवेदनाएं

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन करके बाराबंकी में हुई दुर्घटना के बारे में जानकारी ली और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद तथा राहत प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं।

इन राजनीतिक दलों ने हादसे पर जताया दुख

समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस समेत विभिन्न दलों ने बाराबंकी में हुए हादसे पर दुख जताया है। मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया, ‘‘ अत्यंत दुखद! बाराबंकी में अयोध्या हाईवे पर डबल डेकर बस- ट्रक की टक्कर से हुई भीषण दुर्घटना में 18 की मृत्यु, 25 लोगों के घायल होने का समाचार हृदय विदारक। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना। उचित मुआवजे के साथ, घायलों के उपचार की हो व्यवस्था।’’

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट कर घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा, ‘‘ बाराबंकी जिले में ट्रक और बस में टक्कर होने से 18 मजदूरों की मौत तथा अन्य कई के घायल होने की खबर अति दुखद है। पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है। सरकार मृतकों के शवों को उनके घर भेजने की तथा पीड़ितों के उचित इलाज की मुफ्त व्यवस्था करें और अनुग्रह राशि भी तत्काल दी जाए यही बसपा की मांग है।’’

उत्तर प्रदेश की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ट्वीट किया, ‘‘ बाराबंकी में भीषण सड़क हादसे की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और पीड़ित परिजन को यह आघात सहन करने का संबल प्रदान करें।’’
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रभारी संजय सिंह ने भी घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘ बाराबंकी में हुई बस दुर्घटना में 18 लोगों की असामयिक मृत्यु की सूचना मिली जिसे सुनकर मैं स्तब्ध हूं। प्रभु मृतकों को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिवारों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’’

सिडनी में कोरोना वायरस बेकाबू, लॉकडाउन एक और महीने के लिए बढ़ा

0


सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर सिडनी में एक और महीने के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। न्यू साउथ वेल्स राज्य सरकार ने घोषणा की कि 50 लाख की आबादी वाले शहर में लॉकडाउन कम से कम 28 अगस्त तक प्रभावी रहेगा। यह फैसला बुधवार को पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 177 नये मामले सामने आने के बाद लिया गया है। जून के मध्य में संक्रमितों के समूह मिलने के बाद से दैनिक मामलों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।

न्यू साउथ वेल्स के सर्वोच्च नेता ग्लेडिस बेरेजिकलियन ने संवाददाताओं से कहा, “मैं आप लोगों जितनी ही उदास एवं हताश हूं कि हम मामलों को इस समय उतना कम नहीं कर पा रहे हैं जितना करना चाहिए था लेकिन यह असलियत है।”

लिमोजीन कार के एक चालक के बेहद संक्रामक डेल्टा स्वरूप से 16 जून को संक्रमित मिलने के बाद से 2,500 से ज्यादा लोग एक समूह में संक्रमित पाए गए हैं। चालक सिडनी हवाईअड्डे से उसके द्वारा गाड़ी में ले जाए गए अमेरिकी विमान के चालक दल के एक सदस्य के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ था। संक्रमित समूह में मरने वालों की संख्या बुधवार को 11 पर पहुंच गई जब 90 से अधिक वर्ष की एक महिला की सिडनी के अस्पताल में मौत हो गई।