Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 575

तेजतर्रार महिला आईपीएस भारती अरोड़ा ने श्रीकृष्ण भक्ति के लिए मांगी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति

0


अंबाला। हरियाणा की महिला आइपीएस भारती अरोड़ा ने भगवान कृष्ण की भक्ति की राह पर चलने के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की इच्छा जाहिर की है। वर्तमान में अंबाला रेंज की आइजी भारती अरोड़ा ने प्रदेश के मुख्य सचिव व डीजीपी को लिखे पत्र में एक अगस्त 2021 से सेवानिवृत्ति की मांग की है। उन्होंने तीन माह के नोटिस पीरियड से भी छूट का आग्रह किया है। वह 23 साल से सेवा में हैं। भारती हरियाणा की पहली महिला आइपीएस हैं, जिन्होंने वीआरएस मांगी है।

मुख्य सचिव और डीजीपी को दो पेज की चिठ्ठी लिखकर 1 अगस्त से सेवानिवृत्त होने की बात कही
हरियाणा से पहले भारती अरोड़ा का कैडर दूसरा था, बाद में उन्होंने हरियाणा कैडर में सर्विस ज्वाइन की। 1998 बैच की आइपीएस भारती अरोड़ा ने सात सितंबर 1998 को सेवा शुरू की थी। भारती अरोड़ा की सेवानिवृत्ति 31 मार्च 2031को निर्धारित है। पचास वर्ष की हो चुकीं भारती का विवाह हरियाणा कैडर के आइपीएस विकास अरोड़ा से हुआ है। वह हरियाणा में राजकीय रेलवे पुलिस में एसपी, अंबाला एसपी, कुरुक्षेत्र एसपी, राई स्पोट्र्स कांप्लेस में प्रिंसिपल, करनाल रेंज में आइजी रहीं हैं। स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए उन्होंने 24 जुलाई 2021 को पत्र लिखा था।

अब जीवन का लक्ष्य हासिल करने की चाहत

भारती ने प्रदेश के मुख्य सचिव व डीजीपी को भेजे पत्र में लिखा है कि वह स्वेच्छा से एक अगस्त 2021 से सेवानिवृत्ति चाहती हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नियमानुसार तीन माह का जो नोटिस पीरियड दिया जाना चाहिए, उसमें उनको छूट दी जाए। उन्होंने कहा पुलिस सेवा उनके लिए गर्व और जुनून रही है। वह अब जीवन का लक्ष्य हासिल करना चाहती हैं और गुरुनानक देव, चैतन्य महाप्रभु, कबीरदास, तुलसीदास, सूरदास, मीराबाई की राह चलकर अपना शेष जीवन प्रभु श्रीकृष्ण की भक्ति में बिताना चाहती हैं।

RSS के पदाधिकारी सहित चार घरों को चोरों ने बनाया अपना निशाना, घटना सीसीटीवी में कैद

0

वृंदावन। जैंत पुलिस चौकी क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं। मंगलवार की रात को चोरों ने आरएसएस के एक पदाधिकारी सहित चार घरों को अपना निशाना बनाया। कीमती सामान और नकदी चोरी ले गए। पुलिस ने चोरी की घटनाओं की जांच पड़ताल शुरु कर दी है। बताया जा रह है कि एक ही व्यक्ति ने चार चोरियों को अंजाम दिया है। जो कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस छानबीन में जुटी है।

वारदात-1

वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत छटीकरा की राधिका विहार कालोनी में आरएसएस के खण्ड कार्यवाह गौरव गर्ग के घर चोर दाखिल हो गए। उनके घर से तीन मल्टीमीडिया मोबाइल और करीब पांच हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए। इसकी जानकारी संघ पदाधिकारी ने सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस को दी है।

वारदात-2

चोरों ने इसके बाद समीप के आरआर बघेल के के घर पर दस्तक दी। यहां चोरों ने तीन मोबाइल और एक लैपटॉप चोरी कर ले गए। लेकिन यह गनीमत रही कि वह घर के अन्दर अन्य कमरों में दाखिल नहीं हो सके। दाखिल हो जाते तो घर में रखा अन्य कीमती सामान भी चोरी कर ले जाते है।



वारदात-3

चोरों ने तीसरी चोरी की वारदात छटीकरा निवासी नरेंद्र चौधरी के घर पर की। यहां चोर गेट के ऊपर से कूद कर घर में दाखिल हुए। घर में रखे एलईडी टीवी, मोबाइल और 8 हजार रुपए चोरी कर ले गए।

वारदात-4

चोरों ने नरेन्द्र चौधरी के घर के समीप ही ओमप्रकाश के घर में घुस गए। यहां घर के अन्दर रखे लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। भवन स्वामी ओमप्रकाश ने बताया कि 18 जुलाई को उसने अपनी बेटी की शादी की थी। इस दौरान घर में रखे सोने, चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। इससे दो दिन पहले पानीघाट पर चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया था।


कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि छटीकरा में चार घरों में चोरी हुई है। मोबाइल, लैपटॉप और चार हजार रुपए चोरी हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। जिसमें एक व्यक्ति सामने आया है। जिनके यहां चोरी हुई है। उनसे तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

अभिनेत्री सेलिना जेटली के पास भी आया था ‘HotShots’ का ऑफर! अब खुद अभिनेत्री ने किया ये खुलासा

0

मुंबई। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनसमैन राज कुंद्रा की गिरफ्तार के बाद नित नए खुलासे हो रहे हैं। एक के बाद एक एक्ट्रेस अश्लील फिल्मों के मामले को लेकर सामन आ रही है और एक नए खुलासे के साथ वर्षों से अपने अन्दर रखी बात को पब्लिक के बीच ला रही हैं। एक्ट्रेस सागरिका शोना ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि ‘HotShots’ ऐप के लिए कई नामी एक्ट्रेस को अप्रोच किया गया था। सेलिना जेटली भी इनमें से एक थीं। अब इस मामले पर सेलिना जेटली के स्पोकपर्सन ने कहा है कि सेलिना को अप्रोच जरूर किया गया था, लेकिन राज कुन्द्रा के ‘HotShots’ ऐप के लिए नहीं, बल्कि शिल्पा शेट्टी के ऐप JL Streams के लिए।


Etimes की खबर के अनुसार सेलिना के स्पोकपर्सन ने बताया कि सेलिना और शिल्पा आपस में काफी अच्छी दोस्त हैं। इसलिए उन्हें JL Streams ऐप के लिए अप्रोच किया गया था। हालांकि सेलिना यह एप भी जॉइन नहीं कर पाई थीं। सेलिना के अलावा भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को इस एप का ऑफर मिला था। राज कुंद्रा का इस एप से कोई लेना देना नहीं है।

प्रोफेशनल के लिए डीसेंट एप है JL Streams

सेलिना जेटली के स्पोक्सपर्सन ने आगे यह भी बताया कि सेलिना को शिल्पा शेट्टीके ऐप JL Streams के लिए अप्रोच किया गया था। यह प्रोफेशनल्स के लिए एक डीसेंट ऐप है। शिल्पा और सेलिना अच्छी दोस्त हैं इसलिए उन्हें इस एप का इन्वाइट दिया गया था। हालांकि कमिटमेंट्स के चलते सेलिना इस ऐप को भी जॉइन नहीं कर पाई थीं। स्पोकपर्सन ने यह साफ किया कि सेलिना को हॉटशॉट्स के लिए अप्रोच नहीं किया गया था और उन्हें पता भी नहीं है कि इस ऐप में क्या है।

14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं राज

न्यायलय ने राज कुंद्रा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उन पर अश्लील फिल्मों के निर्माण और मोबाइल ऐप के जरिए इनके प्रसार का आरोप है। मुंबई पुलिस ने मामले से जुड़ी पूरी जानकारी हासिल करने के लिए 21 दिन का समय मांगा था और राज कुंद्रा को तब तक पूछताछ के लिए अपने पास रखने की अनुमति मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने मुंबई पुलिस की यह मांग खारिज कर दी थी। इस मामले में पहले भी कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

रिटारयमेंट से 3 दिन पहले गुजरात कैडर के आईपीएस राकेश अस्थाना को बनाया गया दिल्ली का पुलिस कमिश्नर

0


नई दिल्ली। रिटायरमेंट से तीन दिन पहले गुजरात कैडर के आईपीएस राकेश अस्थाना को दिल्ली का नय पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। 1984 बैच के आईपीएस अफसर राकेश अस्थाना फिलहाल बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल और नारकोटिक्स ब्यूरो के डीजी का कार्यभार संभाल रहे थे। इसी 31 जुलाई को यानी 3 दिन बाद उनका रिटायरमेंट होने वाला था, लेकिन उन्हें देश की राजधानी के पुलिस कमिश्नर का कार्यभार सौंपा गया है। ध्यान रहे कि दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत है।


राकेश अस्थाना काफी चर्चित आईपीएस अफसर रहे हैं। गुजरात में तैनाती के दौरान वे उस एसटीएफ के प्रमुख थे जिसे गोधरा ट्रेन आगजनी केस की जांच का जिम्मा सौंपा गया था। इसके अलावा पूर्व में वे सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर भी रहे हैं। उस समय आलोक वर्मा सीबीआई डायरेक्टर थे। आलोक वर्मा जिस दौरान कथित तौर पर राफेल मामले में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान राकेश अस्थाना ने आलोक वर्मा के ही खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी थी। मामला काफी विवादित हो गया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने आधी रात को जारी एक आदेश में आलोक वर्मा को सीबीआई डायरेक्टर के पद से हटा दिया था। साथ ही राकेश अस्थाना का भी सीबीआई से तबादला कर दिया गया था।

राकेश अस्थाना संभवत: अकेले ऐसे आईपीएस अफसर हैं जो कई महत्वपूर्ण केंद्रीय पदों पर रहे हैं। सीबीआई के अलावा वे बीएसएफ के डायरेक्टर, एनसीबी के प्रमुख भी रहे हैं।

सीबीएसई का बड़ा ऐलान- 10वीं के छात्रों को मनमाने तरीके से इससे ज्यादा अंक नहीं दे सकेंगे स्कूल

नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इस सप्ताह जारी कर सकता है। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी। वहीं, इसी बीच मार्किंग पॉलिसी को लेकर बोर्ड ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिसके मुताबिक कोई भी स्कूल अब मनमानी तरीके से किसी भी छात्र को 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक नहीं दे सकेगा।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक अगर किसी भी स्कूल द्वारा ऐसा किया जाता है कि सीबीएसई की तरफ से उसका माक्र्स खुद कम कर दिया जाएगा। सीबीएसई के नए निर्देशों के मुताबिक बोर्ड ने यह फैसला स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए लिया है। सीबीएसई बोर्ड ने कहा है कि रेफरेंस ईयर में जितने स्टूडेंट्स का रिजल्ट 95 परसेंट से ज्यादा था, इस साल भी उतने ही स्टूडेंट्स को इतने अंक मिल सकते हैं।

आपको बता दें कि यदि संदर्भ वर्ष में चार स्टूडेंट्स को 95 परसेंट से ज्यादा नंबर मिले थे, तो इस साल भी स्कूल केवल चार स्टूडेंट्स को इतने नंबर दिए जा सकते हैं। इससे ज्यादा अंक देने पर सीबीएसई द्वारा माक्र्स खुद कम कर दिया जाएगा।

इन तीन वर्षों को माना जाएगा संदर्भ ईयर

इस सत्र के लिए पिछले तीन वर्षों 2017-18, 18-19 और 19-20 को संदर्भ वर्ष माना जाएगा। संदर्भ वर्ष का नियम केवल 96, 97, 98, 99 और 100 अंक देने के लिए मान्य होगा। वहीं, 95 परसेंट से कम वाले स्टूडेंट्स पर इसका कोई असर नहीं होगा।

निरीक्षण करने पहुंचे एएसपी आपरेशन से बदसलूकी आरआई को पड़ी महंगी, हुए निलंबित!

0


चंदौली। चंदौली पुलिस लाइन में निरीक्षण के दौरान एएसपी से आरआई द्वारा बदसलूकी महंगी पड़ गई। एएसपी की शिकायत पर सीएम योगी और पुलिस उच्चाधिकारियों से कर दी। जिससे महकमे में खलबली मची हुई है। मिली जानकारी के अनुसार शासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरआई को निलंबित कर दिया गया है!

एएसपी आप्रेशन 27 जुलाई को पुलिस लाइन कार्यालय में अर्धवार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने मातहतों से गणना और नियुक्ति रजिस्टर की मांग की तो उनके सामने सिर्फ गणना रजिस्टर पेश किया गया। कारण पूछने पर पता चला कि नियुक्ति रजिस्टर बना ही नहीं है। कारण प्रतिसार निरीक्षक अपने मनमुताबिक पुलिसकर्मियों की नियुक्ति करते हैं और हटाते हैं। आरोप लगाया कि कुछ देर बाद पहुंचे आरआई ने हड़काते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने लगे और कहा कि तुम जैसे लोग हमारे घर में कूड़ा फेंकते हैं। एसपी से आईजी, डीआईजी मेरी जेब में रहते हैं। तुम रजिस्टर मांगने वाले कौन होते हो।

आरआई के इस कटु व्यवहार से आहत होते हुए एएसपी ऑपरेशन ने मामले का पूरा वृतांत पत्र के माध्यम से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सभी पुलिस उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आरआई के इस कृत्य ने उनके मान सम्मान को गहरा आघात पहुंचाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शासन स्तर से त्वरित एक्शन लेते हुए आरआई को निलंबित कर दिया गया है।

भाजपा नेता की मां और डेढ़ साल के बेटे की फावड़े से नृशंस हत्या, पत्नी और बेटी गंभीर घायल

0


गोरखपुर। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में भाजपा नेता के घर में घुसकर उसकी मां और डेढ़ साल के मासूम बेटे की फावड़े से नृशंस हत्या कर दी गई। बचाव में आगे आईं भाजपा नेता की पत्नी और बेटी भी हमलावरों ने बुरी तरह घायल कर दिया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना को हरपुर बुदहट के तेनुआ गांव के ही कुछ दबंगों ने अंजाम दिया।

यह सनसनी खेज हत्याकांड तेनुआ गांव में बीती रात भाजप किसान मोर्चा के जिला कार्यकारिणी के सदस्य परशुराम शुक्ल के घर पर हुई। बताया जा रहा है कि सीताराम शुक्ल और उसके परिवारवालों ने परशुराम के घर पर धावा बोल दिया। घटना के वक्त परशुराम शुक्ल किसी काम से लुधियाना गए हुए हैं। घटना की सूचना के बाद उन्होंने ई-मेल के माध्यम से तहरीर भेजी है। पुलिस ने उनकी तहरीर पर सीताराम शुक्ल और उसके परिवारवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

मंगलवार दोपहर पुलिस आईजीआरएस पोर्टल की शिकायत की जांच और पूछताछ के लिए सीताराम शुक्ल के परिवारवालों के पास आई थी। पुलिस के जाने के बाद शाम 7 बजे के आसपास सीताराम ऑटो चलाकर वापस लौटा, तो परिवारवालों ने इसकी जानकारी सीताराम को दी। इसके बाद उसके सिर पर खून सवार हो गया।


सीताराम और उसके परिवारवालों ने फावड़ा लेकर परशुराम शुक्ल के घर धावा बोल दिया। सीताराम और उसके परिवारवालों ने परशुराम की 70 वर्षीय मां विमला देवी और उनके डेढ़ साल के मासूम बेटे रौनक की फावड़े से सिर और गर्दन पर वार कर निर्मम हत्या कर दी। वहीं, दोनों को बचाने के लिए आई परशुराम की पत्नी सुषमा शुक्ला और उनकी 10 साल की बेटी को भी हमलावरों ने फावड़े से सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर वार कर घायल कर दिया। घटना का अंजाम देने के बाद सीताराम शुक्ला और उसके परिवार वाले फरार हो गए।

वैक्सीन की दोनों डोज ले चुकी मुंबई की एक डॉक्टर तीसरी बार हुई कोरोना संक्रमित

0

मुंबई में कोरोना वायरस से संबंधित एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक डॉक्टर तीसरी बार कोरोना संक्रमित पाई गई है। चिंता की बात ये है कि कोरोना वैक्सीन लेने के बाद भी वह कोरोना संक्रमित हो गई। मुलुंड इलाके की रहने वाली डॉक्टर सृष्टि हलारी पिछले साल जून 2020 से लेकर अब तक तीसरी बार संक्रमित हुई हैं। वह इस साल दोनों वैक्सीन भी ले चुकी हैं। डॉक्टर का पूरा परिवार भी कोरोना की चपेट में आ गया जबकि उन्होंने भी वैक्सीन ले ली है।

डॉ. सृष्टि हलारी के तीन बार कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद अब उनके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए इकट्ठा किया गया है। डॉक्टर्स के मुताबिक, तीसरी बार संक्रमण के पीछे कई कारण हो सकते हैं। इनमें कोरोना के वेरिएंट से लेकर इम्यूनिटी लेवल या गलत जांच रिपोर्ट भी बड़ी वजह हो सकती है। हेल्थ एक्सपट्र्स के मुताबिक, कोरोना वैक्सीन लेने के बावजूद कई लोगों में कोरोना संक्रमण देखा गया है। लेकिन ऐसे मरीज जल्दी ठीक हो जाते हैं।

मई में हुआ दूसरा संक्रमण जुलाई में फिर एक्टिव हो गया

डॉ. सृष्टि हलारी ने बताया, “पहली बार जब मैं कोरोना संक्रमित हुई तो इसलिए क्योंकि एक सहकर्मी संक्रमित पाया गया था। फिर मैंने अपनी पोस्टिंग पूरी की और पीजी एडमिशन एग्जाम से पहले ब्रेक लेने का फैसला किया और घर पर ही रही। जुलाई में मेरा पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया था।” वहीं, सृष्टि का इलाज कर रहे डॉ. मेहुल ठक्कर ने बताया, “ऐसा संभव है कि मई में हुआ दूसरा संक्रमण जुलाई में फिर से एक्टिवेट हो गया हो. या फिर आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई हो।”

पांच साल में पांच नौकरी मिली, छठी की तैयारी, जानिए आखिर कैसे

सीकर। यदि आप बेरोजगारी की भीड़ को देखकर हताश हो जाएंगे तो एक भी नौकरी मिलना मुश्किल है। इस भीड़ में खुद के लिए जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। मैं भी बेरोजगारी की कतार में थी, लेकिन जब जुटी तो पांच साल पांच नौकरी हासिल कर ली। यह कहना है कि होनहार ज्योति शर्मा का।


ज्योति ने अब तक पंचायत सहायक, तृतीय श्रेणी अध्यापक, द्वितीय श्रेणी एवं प्रथम श्रेणी व्याख्याता भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल की है। दो दिन पहले घोषित बॉयलोजी के परिणाम में उन्होंने पूरे प्रदेश में दसवीं रैंक हासिल कर शेखावटी का मान बढ़ाया है। मूलत: तोगड़ा कला निवासी होनहार ने का कहना है कि उसका सपना कॉलेज लेक्चरर बनने का है।


सबसे पहले पंचायत सहायक भर्ती में आया नंबर

होनहार ज्योति शर्मा ने बताया कि बीएड परीक्षाओं के दौरान ही प्रदेश में पंचायत सहायक भर्ती की विज्ञप्ति जारी हुई थी। बारहवीं में 80.92 फीसदी व बीएससी में भी 80 फीसदी अंकों के सहारे इसमें चयन हो गया। इसमें कार्यग्रहण करने से पहले शिक्षकों ने समझाया कि कुछ महीने बाद थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती की परीक्षा है आप तैयारी करो। इसके बाद थर्ड गे्रड भर्ती की तैयारी में जुट गई।


तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में दो बाद आया नंबर

प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से हुई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेबल द्वितीय 2016 व 2018 में नंबर आ चुका है। उन्होंने बताया कि पहली रीट के दौरान बिल्कुल भी भर्ती परीक्षाओं का अनुभव नहीं था। लेकिन मेहनत से जुटी रही। इस वजह से टॉप रैंक आने की वजह से गृह जिले में पदस्थापन हो गया।


पिता की मौत खुद भी बीमार फिर भी नहीं मानी हार

वर्ष 2019 में ज्योति के पिता शिवभगवान शर्मा की मौत हो गई। इससे पूरा परिवार काफी टूट गया। इस बीच वह खुद भी बीमार हो गई। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। पति देवेन्द्र शर्मा व मां सुमित्रा देवी ने काफी हौंसला बढाया। इसके बाद वह फिर से जुट गई। उन्होंने बताया कि टॉप दस में रैंक मिलने की उम्मीद थी। परिणाम आया तो पूरे परिवार में खुशी के आंसू छहक उठे। उन्होंने प्रथम श्रेणी व्याख्याता भर्ती की तैयारी प्रयास करियर इंस्टीट़्यूट से की। उन्होंने सफलता का श्रेय मानद निदेशक महिपाल सिंह परमेश्वर शर्मा और रतन सैन सहित अन्य को दिया है।


सफलता का जुनून

बचपन से ही मेरा सपना शिक्षक बनने का था। इसलिए बीएड की पढ़ाई की। बीएड की पढ़ाई के साथ ही दो घंटे शिक्षक भर्ती की तैयारी करती। उन्होंने बताया कि आजकल के ज्यादातर विद्यार्थी रटने के अंदाज में पढ़ाई करते हैं। जबकि पढ़ाई या और सीखने की ललक के साथ होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि ज्यादातर विद्यार्थियों की कमजोरी होती है कि वह रिवीजन को आदत में नहीं लाते हैं। जब परीक्षाएं आती हैं तो लंबा-चौड़ा सिलेबस और समय काफी कम होता है। यही से विद्यार्थियों की रीट में सफलता के लिए नियमित रुप से पढ़ाई करनी चाहिए। नियमित दिनचर्या में रिवीजन का समय भी तय होना चाहिए।


आरएएस से ज्यादा अच्छा जॉब कॉलज लेक्चरर

वैसे तो हर व्यक्ति का अपना-अपना पसंदीदा करियर होता है। लेकिन मेरे हिसाब से आरएएस से ज्यादा अच्छा जॉब कॉलेज लेक्चरर का है। उन्होंने बताया कि र्थर्ड ग्रेड लेक्चरर तक सिलेबस वही है। हर परीक्षा में सिलेबस बढ़ा और छोटा होता रहता है। पैटर्न हर परीक्षा में बदलता है। इसलिए युवाओं को अपने हाथ में विकल्प रखने होेंगे ताकि वह बेरोजगारी के दाग को धो सके।

जीएलए बीएससी बायोटेक की छात्रा को ‘बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन‘ का खिताब


मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा की बीएससी बायोटेक की छात्रा को बिहार स्थित एक विश्वविद्यालय में आयोजित विश्वस्तरीय कॉन्फ्रेंस में ‘बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन‘ के खिताब से नवाजा गया है। यह खिताब छात्रा को क्षारीय मिट्टी में दलहनीय पौधों की बढ़त कैसे की जाय पर बेहतर रिसर्च करने पर दिया गया है।

बीएससी बायोटेक की छात्रा सोनल शर्मा


क्षारीय भूमि की मिट्टी में अधिक लवणता के कारण दलहनीय पौधों में नाइट्रोजन स्थरीकरण नहीं हो पाता है, जिससे पौधों की वृद्धि रूक जाती है, जो कि चिंता का विशय है। लवणीय एवं क्षारीय भूमि की मिट्टी पर रिसर्च करते हुए जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा बीएससी बायोटेक की छात्रा सोनल शर्मा ने मेथी दाना पौधे की मिटटी से ऐसे बैक्टीरिया को निकाला जो पौधे की वृद्धि को सामान्य मिटटी में ही नहीं अपितु लवणीय मिटटी में भी बढ़ा सकता है। हालांकि इस पर अभी बड़े पैमाने पैर शोध कार्य होना बाकी है।

बायोटेक विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अनुकूल वैष्णव के मार्गदर्शन में किए गए शोध को छात्रा सोनल ने बिहार राज्य में स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित विश्वस्तरीय सम्मेलन में प्रेषित किया। इस सम्मेलन में देश-विदेश के शोधकर्ताओं ने भाग लिया। जहां छात्रा के रिसर्च को बेहतर पाया। इस दौरान छात्रा को ‘बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन‘ अवार्ड से नवाजा गया। सोनल शर्मा की इस उपलब्धि से न केवल बायोटेक विभाग अपितु सम्पूर्ण विश्वविद्यालय खुश है।

विभागाध्यक्ष प्रो. शूरवीर सिंह ने सोनल शर्मा एवं डॉ. अनुकूल वैष्णव को शुभकामनायें दी। प्रो. शूरवीर ने बताया कि बायोटेक्नोलॉजी विभाग विभिन्न क्षेत्रों में शोध कार्य कर रहा है। विभाग में पीएचडी स्कॉलर ही नहीं अपितु एमएससी एवं बीएससी छात्रों को इस तरह के शोध कार्य करने के लिए तैयार किया जा रहा है और विश्वस्तर की कॉन्फ्रेंस में प्रेशित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्वस्तर की कॉन्फ्रेंस में छात्रा के द्वारा अवार्ड जीत कर लाना कहीं न कहीं बायोटेक विभाग द्वारा दी जा रही उत्कृष्ट शिक्षा एवं बेहतर शोध कार्य का प्रमाण है।