नई दिल्ली। ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) के नए आंकड़ों से पता चलता है कि अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और डिप्लोमा लेवल पर इंजीनियरिंग सीटों की संख्या घटकर 23 लाख 28 हजार रह गई हैं, जो 10 सालों में सबसे कम है। हालांकि ये गिरावट साल 2015-16 से ही देखने को मिल रही है। इंडियन एक्स्प्रेस के मुताबिक, संस्थानों के बंद होने और एडमिशन की क्षमता में कमी के कारण इस साल इंजीनियरिंग में 1.46 लाख सीटें कम हुई हैं।
इतने बड़े गिरावट के बावजूद, इंजीनियरिंग अभी भी देश में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र (आर्किटेक्चर, मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट और फार्मेसी) में सबसे ज्यादा एडमिशन वाला कोर्स है। फिलहाल टेक्निकल एजुकेशन में इंजीनियरिंग की सीट करीब 80 फीसदी जगह बनाए हुए है।
साल 2014-15, जब इंजीनियरिंग कोर्स अपने चरम पर था, तब सभी एआईसीटीई-स्वीकृत संस्थानों में इंजीनियरिंग शिक्षा में लगभग 32 लाख सीटें थीं। लेकिन गिरावट का कारण सात साल पहले शुरू हुए एकीकरण को माना जा रहा है, जिसके बाद से लगभग 400 इंजीनियरिंग कॉलेज बंद कर दिए गए. पिछले साल कोविड काल को छोड़ दें, तो साल 2015-16 से हर साल कम से कम 50 इंजीनियरिंग संस्थान बंद हुए हैं। और इस साल भी 63 कॉलेजों को बंद करने के लिए एआईसीटीई की मंजूरी मिली चुकी है।
नए इंजीनियरिंग कॉलेजों को मंजूरी-निचले स्तर पर
नए इंजीनियरिंग संस्थान को स्थापित करने के लिए तकनीकी शिक्षा नियामक की मंजूरी भी पांच साल के निचले स्तर पर है. 2019 में, एआईसीटीई ने 2020-21 से शुरू होने वाले नए संस्थानों पर दो साल की मोहलत की घोषणा की थी। यह आईआईटी-हैदराबाद के अध्यक्ष बीवीआर मोहन रेड्डी की अध्यक्षता वाली एक सरकारी समिति की सिफारिश पर किया गया था।
एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए एआईसीटीई ने 54 नए संस्थानों को मंजूरी दी है. अध्यक्ष अनिल सहस्रबुद्धे ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि ये एप्रूवल पिछड़े जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करने के लिए मिले हैं, जो पहले से ही पाइपलाइन में थे और राज्य सरकारें भी नया संस्थान शुरू करना चाहती हैं। साल 2017-18, 143 कॉलेज, 2018-19 में 158 और और 2019-20 में 153 नए संस्थानों को मंजूरी दी थी।
मुंबई। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति एवं बिजनेसमैन राज कुंद्रा की कंपनी के तीन-चार निर्माताओं के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुंबई पुलिस ने कहा है कि पोर्नोग्राफी रैकेट से जुड़े मामले में अभिनेत्री गहना वशिष्ठ को भी एक आरोपी के रूप में नामित किया गया है।
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, निर्माता कुंद्रा की कंपनी के स्वामित्व वाले ऐप हॉटशॉट्स से जुड़े थे। हालांकि, एफआईआर में कुंद्रा का कोई जिक्र नहीं है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हालिया एफआईआर मुंबई की एक मॉडल की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थी। क्राइम ब्रांच को दिए अपने बयान में, मॉडल ने कथित तौर पर कहा कि उसे एक बड़े बजट की हिंदी फिल्म में भूमिका देने का वादा किया गया था, लेकिन फिर उसे एडल्ट फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर किया गया।
कथित घटना मुंबई के मालवणी पुलिस थाने की सीमा के तहत हुई थी, इसलिए मंगलवार को वहां एफआईआर दर्ज की गई। यह मामला अब मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को भेजा जाएगा।
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज का दिन प्रशासनिक नौकरियों में या किसी भी क्षमता में सरकार के लिए काम कर रहे लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है। आज आप आकर्षण का केंद्र रहेंगे। फोकस का केंद्र रहना आपकी सहज विशेषता है जिसके कारण कई लोग आपसे इष्र्या करेंगे। जब आप सहज रूप से वर्तमान, भूतकाल और भविष्य के बारे में सोचेंगे तो आपको बहुत से अपने जवाब और समाधान मिल जायेंगे ǀ स्वास्थ्य सही रहेगा।
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो) आज का दिन आपके लिए विशेष है क्योंकि आज आप किसी दूर रहने वाले से या विदेश में किसी से संपर्क स्थापित करेंगे। यह आपके करियर के लिए फायदेमंद होगा। अपने मेल देख लें क्योंकि मेलबॉक्स में कोई महत्वपूर्ण अवसर की उम्मीद है। विदेश में रह रहा कोई मित्र आपको साथ काम करने के लिए आमंत्रित कर सकता है। शुभ रंग सफ़ेद है। आप पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य के मामले में काफी सख्त दिनचर्या का पालन कर रहे हैं तो आपको अब इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। आज के दिन आपका दृढ़ संकल्प और आपकी कठोर मेहनत रंग लाएगी। ये मेहनत आपके उच्च अधिकारीयों को दिखेगी जो की आपके आगे बढ़ने के लिए एक माध्यम बनेगी।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) आज आपके सब कामों और विचारों में एकाग्रता और शांति रहेगी। आप किसी विवाद से प्रभावित नही होंगे ,दरअसल कार्यस्थल पर भी ऐसी स्थिति बन सकती है कि आपको शान्तिदूत बनना पड़े। घर के सुधार का कोई कार्यक्रम बना सकते हैं या अपने घर की समस्याओं को सुलझाने या संबंधों को बेह्तर बनाने के लिए काम कर सकते हैं। आज अपनी और अपने परिजनों की सेहत का विशेष ध्यान रखें छात्रों के लिए, यह किसी भी परीक्षा में उतरने लिए एक अच्छा दिन है। सफलता आपके साथ है। पेशेवरों के लिए, आपके कार्य स्थल पर एक सकारात्मक दिन होगा। लंबित मुद्दों का हल मिलेगा।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) आप सृजनात्मक ऊर्जा से भरपूर हैं, अपनी कल्पनाशक्ति का उपयोग करें। इससे आपको ख़ुशी और सौभाग्य दोनों मिलेंगे। दिल की ना सुनें ,अपने दिमाग की सुनें। तर्कशक्ति से काम लें। अपनी ऊर्जा को सही जगह पर लगायें। निवेश के लिए अच्छा दिन है। अधिक सावधानी की बजाय अपने आप को थोडा ढीला छोड़ दें,राहत मिलेगा। आप एक ही साथ कई चीजों के बारे में चिंतित हैं ǀ धरती पर नंगे पैर चलने की कोशिश करें, शारीर और दिमाग दोनों को ही ताजगी मिलेगी। आपकी आँखों में दर्द हो सकता है इसलिए आँखों को अच्छी प्रकार धोएं और ज्यादातर समय सोने की कोशिश करें। आप अपने प्रयासों को मजबूती से करना जारी रखे।
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आज का दिन समृद्धि के एक नए कार्यक्रम को शुरू करने के लिए बहुत अच्छा है। अगर आप किसी नयी परियोजना के बारे में काफी सोचकर भी किसी नतीजे तक नही पहुंच पाए हैं तो आज शुरुकर लें, आज आप जो भी करना शुरू करेंगे ,सफलता जरुर मिलेगी। आज होने वाली घटनाओं से आपके वित्त सम्बन्धी नजरिये में भी बदलाव आएगा और नकारात्मकता कम होगी। सेहत और स्वास्थ्य केवल शरीर की ही अवस्था नहीं है बल्कि इसका सम्बन्ध मन से भी है। इस बात को समझने के लिए आज का दिन बहुत उपयुक्त है। असंभव को प्राप्त करने का प्रयत्न न करेंे इसके स्थान पर जो आपके पास है उसका आनंद लें नए रोजगार के योग हैं।
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आपके पिछले कुछ समय से अपने करियर तथा निजी जीवन सम्बन्धी किये गये प्रयासों का फल मिलने का समय आ गया है। ऐसा घटनाक्रम बनेगा कि आपको कोई बड़ी सफलता हाथ लगेगी। आपको प्रयासों और परिश्रम को आपके सीनियर ध्यान से देखेंगे और वे आपके जबरदस्त समर्थक भी बन जायेंगे। आपके दुश्मन आज असहाय अनुभव करेंगे। हर रोज अपने शरीर का ध्यान रखना शुरू करेंे एक मालिक के रूप में, अपने अधीनस्थों के लिए आपमें एक दिल है। उन्हें ज्यादा उत्साह के साथ प्रदर्शन करने के लिए आपकी प्रशंसा की जरूरत है।
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आज आप जो भी कुछ शुरू करेंगे, उसमे चाहे कितनी ही बाधाएं आयें, आपको सफलता मिलनी तय है ǀ दिन के अंत तक आप दूसरों से फिर से बेहतर सम्बन्ध बना पायेंगे। अपनी प्रकृति में एक जरुरी बदलाव लायें-हर सम्बन्ध में केवल अधिकार जताने की कोशिश में ना रहें। सबको बराबरी का दर्जा दें और आपको भी बदले में सबसे प्यार मिलेगा। आज का दिन आपके लिए कुछ अजीब सा रहेगा। ऐसी कुछ घटनाएँ भी घट सकती हैं जिनके होने की आपने कभी उम्मीद भी नहीं की होगी ǀ यह महत्वपूर्ण रहेगा कि आप गृहों की स्थिति का ध्यान रखते हुए यह समझने की कोशिश करें कि वे आपको किस दिशा मे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। जीवन के इस मोड़ पर सही रास्ते का चुनाव कर पाना आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होने वाला है।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आज के दिन आपको व्यवसाय से आर्थिक लाभ पाने के लिये बड़ी जोड़ तोड़ करनी पड़ेगी फिर भी आशाजनक ना होने से मन मे नकारत्मक भाव आएंगे। धन की कमी रहने पर भी आपकी जीवनशैली धनाढ्यों जैसी रहेगी सार्वजनिक क्षेत्र पर आडंबर युक्त दिनचर्या के कारण मान सम्मान मिलेगा। आज किसी दो पक्षो के झगड़े को सुलझाने के लिये मध्यस्थता करनी पड़ेगी इससे बचने का प्रयास करें अति आवश्यक होने पर पक्षपात से बचे अन्यथा बैठे बिठाये दुश्मनी होगी। मध्यान के समय कार्य क्षेत्र पर व्यवसाय मंदा रहेगा फिर भी किसी वादे के पूरे होने पर बैठे बिठाये धन लाभ हो जाएगा। घर मे सुख शांति रहेगी बड़े परिजन आपकी प्रसंशा करेंगे। स्वास्थ्य में कुछ नरमी रहेगी लेकिन अनदेखी करेंगे।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) आज के दिन आप अपने बुद्धि चातुर्य से हर जगह सम्मान पाएंगे मेहनत भी आज अन्य दिनों की तुलना में अधिक करनी पड़ेगी लेकिन बीच-बीच मे प्रसंशा मिलने से अखरेगा नही। आर्थिक लाभ को लेकर दिन के आरंभ से कयास लगाएंगे मध्यान से रुक रुक कर होने की संभावना है, पर मन अधिक पाने की लालसा में शांत नही रहेगा। व्यावसायिक कारणों से छोटी बड़ी यात्रा भी हो सकती है। इससे भी कुछ न कुछ लाभ ही होगा। सहकर्मी अपना मतलब साधने के लिये आपसे मीठा व्यवहार करेंगे लेकिन किसी के आगे ज्यादा समर्पित भी ना हो अन्यथा अपने काम मे देरी होगी। घरेलू वातावरण अन्य दिनों की तुलना में शांत नजर आएगा लेकिन महिलाओ के मन मे अंदर ही अंदर उथल पुथल चलेगी। सेहत मध्यान तक ठीक रहेगी इसके बाद कमर दर्द या जोड़ो में दर्द की शिकायत होगी।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) आज के दिन अपने काम से काम रखना बेहतर रहेगा। दिन भर क्रोध और कलह के प्रसंग बनते रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज परिश्रम अधिक करना पड़ेगा फिर भी लोगो को आपका काम पसंद नही आएगा लोग अपना काम छोड़ आपके कार्य मे टांग अड़ाएंगे जिससे पहले से ही परेशान दिमाग और ज्यादा चिड़चिड़ा होगा। अधिकारी वर्ग भी बात-बात पर मीन मेख निकालेंगे। धन लाभ के लिये भी आज दिन विषम रहेगा छोटी मोटी आय बनाने के लिये भी तरसना पड़ेगा। घर मे भी आज किसी न किसी से कहा सुनी होगी महिलाए शकि मिजाज रहने पर बात बात में खोट देखेंगी बेतुकी बातो से बचे अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा। सेहत भी आज नरम-गर्म रहेगी।
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) आज का दिन भी आपके लिये लाभदायक रहने वाला है दिन के आरंभ में घर मे किसी से व्यर्थ की बात पर उलझेंगे लेकिन मध्यान के बाद स्वभाव में गंभीरता आएगी फिर भी सहकर्मी आपसे व्यवहार करने में संकोच करेंगे जिससे कार्य क्षेत्र पर आपसी तालमेल की कमी रहेगी। कार्य व्यवसाय में आज सोची गई योजना संध्या तक ही फलीभूत होगी पर धन लाभ आज पुरानी योजना अथवा संग्रह से ही होगा। सामाजिक क्षेत्र पर ठाट बाट का जीवन सामान्य वर्ग से दूरी बनाएगा लेकिन आज आप दिखावे में ही रहना अधिक पसंद करेंगे। घर के सदस्य भी मतलब से आपका समर्थन करेंगे पर बुजुर्ग वर्ग से किसी बात को लेकर ठनेगी। लंबी यात्रा की योजना बनेगी निकट भविष्य में इसपर खर्च भी करना पड़ेगा। संध्या बाद शरीर दुखने की शिकायत होगी।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) आज आपके मन मे काफी उलझने रहेंगी कार्य क्षेत्र और घर मे तालमेल बैठाना प्राथमिकता रहेगी एक काम को करने पर दूसरे में विलंब होगा फिर भी मध्यान तक स्थिति को संभाल लेंगे। धन एवं व्यवसाय को लेकर मध्यान तक चिंतित रहेंगे बौखलाहट में कुछ उटपटांग हरकत करने से बचे अन्यथा बाद में स्वयं के लिये नई मुसीबत बढ़ाएंगे। संध्या के आस पास किसी की सहायता से जरूरत की पूर्ति हो जाएगी। घर के बुजुर्ग सामने से बुराई करेंगे जिससे संबंधों में कड़वाहट आ सकती है लेकिन आपके पीछे से आपकी बड़ाई ही करेंगे इसका ध्यान भी रखें। परिस्थिति के अनुसार स्वयं को ढाल लेने से स्त्री संतानों को लेकर आज जरूर संतोष होगा। यात्रा की योजना बनेगी आज की जगह कल करना बेहतर रहेगा। सर्दी जुखाम की शिकायत हो सकती है।
आज बुधवार को श्रावण बदी पंचमी 26:51 तक पश्चात् षष्ठी शुरु , श्री नागपंचमी व्रत (मरूस्थल व बंगाल), भैया / मौना पंचमी ,शुक्र पूर्वाफाल्गुनी में 12′:00 पर , कुमार योग 10:45 तक , पंचक जारी , श्री कासू ब्रह्मानंद रेड्डी जयन्ती , श्री काजी लेण्डुप दोर्जी स्मृति दिवस , श्री डोनकुपर रॉय स्मृति दिवस , विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस व विश्व हेपेटाइटिस दिवस।
शक सम्वत- 1943
विक्रम सम्वत- 2078
मास- श्रावण
पक्ष- कृष्णपक्ष
तिथि- पंचमी-26:51 तक
पश्चात- षष्ठी
नक्षत्र- पूर्वभाद्रपद-10:45 तक
पश्चात- उत्तरभाद्रपद
करण- कौलव-14:35 तक
पश्चात- तैतिल
योग- अतिगण्ड-20:16 तक
पश्चात- सुकर्मा
सूर्योदय- 05:39
सूर्यास्त- 19:15
चन्द्रोदय- 22:22
चन्द्रराशि- मीन-दिनरात
सूर्यायण – दक्षिणायन
गोल- उत्तरगोल
अभिजित- कोई नहीं
राहुकाल- 12:27 से 14:09 तक
ऋतु- वर्षा
दिशाशूल- उत्तर
कल बृहस्पतिवार को श्रावण बदी षष्ठी 27:57 तक पश्चात् सप्तमी शुरु , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग / सर्वदोषनाशक रवि योग 12:02 से ,विघ्नकारक भद्रा 27:55 से , मूल संज्ञक नक्षत्र 12:02 से , पंचक जारी , श्री जहाँगीर रतनजी दादाभाई टाटा जयन्ती , श्री माधव सिंह सोलंकी जन्म दिवस , श्री ईश्वर चन्द्र विद्यासागर स्मृति दिवस व विश्व बाघ दिवस।
नई दिल्ली। 5 साल के कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड बनवाने को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पहले जहां 5 साल से कम उम्र के बच्चे का आधार बनवाने के लिए माता-पिता में से किसी एक को बच्चे की ओर से प्रमाणीकरण करने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर हस्ताक्षर और फिंगर स्कैन करना होता था, लेकिन अब फिंगर स्कैन की कोई जरूरत नहीं होगी।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जो आधार कार्ड जारी करती है, उसने कहा है कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए आधार कार्ड बनवाने के लिए उंगलियों के निशान (फिंगर प्रिंट) और आंखों के स्कैन की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही यूआईडीएआई ने बताया कि 5 साल से कम उम्र के बच्चे को नीले रंग का बाल आधार कार्ड मिल सकता है। हालांकि, प्राधिकरण ने यह भी जानकारी दी कि बच्चों के पांच साल के होने के बाद बायोमेट्रिक अपडेट करवाना अनिवार्य है।
यूआईडीएआई ने ट्वीट करते हुए बताया कि आधार में 5 साल से कम उम्र के बच्चों का रजिस्ट्रेशन करते समय उंगलियों के निशान और आईरिस स्कैन को कैप्चर नहीं किया जाता है, केवल एक तस्वीर ली जाती है। एक बार जब बच्चा 5 साल का हो जाता है तो बायोमेट्रिक्स को अनिवार्य रूप से अपडेट करने की आवश्यकता होती है।
यूआईडीएआई के अनुसार अगर बच्चा 5 साल से कम उम्र का है, तो माता-पिता में से किसी एक को बच्चे की ओर से सत्यापन करना होगा और नामांकन फॉर्म पर हस्ताक्षर करके नाबालिग के नामांकन के लिए सहमति भी देनी होगी।
नई दिल्ली। देश के विकास में तेजी लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले दिनों केंद्रीय मंत्रियों के काम का रिव्यू किया। इसके बाद फिसड्डी होने पर कई मंत्रियों की कैबिनेट से छुट्टी हो गई। अब मोदी सरकार एक और अहम कदम उठाने जा रही है। मंत्रियो के बाद अब केंद्र सरकार ने अंडर सेक्रेटरी स्तर के अधिकारियों के रिव्यू का आदेश दिया है। ये रिव्यू कम परफॉर्म करने वाले केंद्रीय कर्मचारियों और 50 साल से अधिक की उम्र पार कर चुके अधिकारियों का होगा। माना जा रहा है कि जिन अधिकारियों के काम से सरकार संतुष्ट नहीं होगी, उन पर एक्शन लिया जा सकता है यानि जबरन रिटायर भी किया जा सकता है।
हर स्तर की होगी जांच
जानकारी के मुताबिक सरकार इन अधिकारियों के प्रदर्शन को बारीकी से परखेगी। इस पूरे रिव्यू के दौरान अडंर सेक्रेटरी लेवल के पूरे रिकॉर्ड को गिना जाएगा। सरकार के मुताबिक, सर्विस रिकॉर्ड में अधिकारी को मिले टारगेट के अलावा फाइल क्लियर, पेपर सबमिट समेत अन्य चीज़ों को भी मापा जाएगा। इसमें उन अधिकारियों की छुट्टी से लेकर प्रॉपर्टी या ट्रांजेक्शन, सेहत आदि का भी ध्यान रखा जाएगा। हालांकि सरकार ऐसे लोगों को राहत देगी जिनके रिटायमेंट में साल भर का समय बचा है। ऐसे लोगों को समय से पहले रिटायर नहीं किया जाएगा।
पहले भी हुआ एक्शन
केंद्र सरकार इससे पहले टैक्स डिपार्टमेंट से जुड़े कई अधिकारियों को वक्त से पहले रिटायर कर चुकी है। जब उनकी खराब परफॉर्मेंस के कारण उन्हें हटाया गया था। जानकारी के मुताबिक इस रिव्यू के लिए शुरुआती निर्देश अगस्त 2020 में दिए गए थे। जिसमें कहा गया था कि क्या सरकारी अधिकारी को काम जारी रखना चाहिए या फिर पब्लिक इंटरेस्ट में जल्दी रिटायर हो जाना चाहिए। इसके लिए बकायदा एक फॉर्म तैयार किया गया है, जिसमें सभी प्वाइंट्स नोट किए जाने हैं। सभी डिपार्टमेंट, मंत्रालयों को पूरा डाटा और इनपुट मुहैया कराना होगा। हालांकि सरकार ऐसे लोगों को राहत देगी जिनके रिटायमेंट में साल भर का समय बचा है। ऐसे लोगों को समय से पहले रिटायर नहीं किया जाएगा।
नई दिल्ली। अगर आपके बैंक के जरूरी काम अटके हैं तो जल्द ही निपटा लें, क्योंकि अगले महीने अगस्त में करीब 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि देश भर के सभी बैंक 15 दिन नहीं बंद रहेंगे क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जो छुट्टियों को लिस्ट दी गई है, उसमें कुछ क्षेत्रीय छुट्टिया हैं। यानी उस दिन सिर्फ कुछ राज्यों में ही बैंक्स बंद रहेंगे, जबकि बाकी जगह खुले रहेंगे। अगस्त के महीने में कुछ जगहों पर लगातार तीन दिन तक बैंकों में अवकाश रहेगा।
7 दिन रविवार और शनिवार की छुट्टियां
1 अगस्त 2021 को रविवार है, यानी अगस्त महीने की शुरुआत ही बैंकों की छुट्टी के साथ हो रही है, इस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। महीने की पहली तारीख को कई ट्रांजैक्शन ड्यू रहते हैं। इसलिए आपका कोई बैंक का काम पेंडिंग हो तो पहले ही निपटा लें। इसके बाद रविवार की छुट्टियां 8 अगस्त, 15 अगस्त, 22 अगस्त और 29 अगस्त को पड़ेंगी। अब बारी दूसरे और चौथे शनिवार की, 14 अगस्त और 28 अगस्त को दूसरा और चौथा शनिवार पड़ेगा. इस दिन भी बैंकों का अवकाश होगा। यानी रविवार की 5 छुट्टियां और शनिवार की 2 छुट्टियां मिलाकर 7 छुट्टियां तो सिर्फ रविवार और शनिवार की हो गईं।
अगस्त में कब और कहां बैंक रहेंगे बंद
इसके बाद इंफाल में 13 अगस्त को पैट्रियट डे पर बैंक बंद रहेंगे. पारसी नववर्ष पर 16 अगस्त को बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंकों में छुट्टी रहेगी। 19 अगस्त को मुहर्रम की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इस दिन अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
ओणम की वजह से 20 अगस्त को बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। 21 अगस्त को थिरुवोणम और 23 अगस्त को श्री नारायणा गुरु जयंती के मौके पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंकों में अवकाश होगा। 30 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इस दिन अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। हैदराबाद में कृष्ण जन्माष्टमी 31 अगस्त को मनाई जाएगी।
अगस्त 2021 में बैंकों के छुट्टियों की लिस्ट
1 अगस्त- रविवार 8 अगस्त- रविवार 13 अगस्त- पैट्रियट टे- इंफाल में बैंक बंद 14 अगस्त- महीने का दूसरा शनिवार 15 अगस्त- रविवार 16 अगस्त- पारसी नववर्ष (शहंशाही)- बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद 19 अगस्त- मुहर्रम (अशूरा)- अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद 20 अगस्त- मुहर्रम/फस्र्ट ओणम- बेंगलूरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद 21 अगस्त- थिरुवोणम- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद 22 अगस्त- रविवार 23 अगस्त- श्री नारायणा गुरु जयंती- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद 28 अगस्त- महीने का चौथा शनिवार 29 अगस्त- रविवार 30 अगस्त- जन्माष्टमी/कृष्ण जयंती- अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद 31 अगस्त- श्री कृष्ण अष्टमी- हैदराबाद में बैंक बंद
आगरा। पुलिस मुठभेड़ में मारे गए डॉक्टर अपहरण कांड में शामिल बदमाश बदन सिंह का शव का पिछले पांच दिनों से अंतिम संस्कार नहंीं हो पाया है। पुलिस अंतिम संस्कार के लिए परिजन और उसके रिश्तेदारों द्वारा शव लेने जाने का इंतजार कर रही है। इसके लिए पुलिस रिश्तेदारों से संपर्क भी कर रही है। लेकिन कोई थी रिश्तेदार उसके शव लेने के लिए नहीं आगे नहीं आया।
माना जा रहा है कि यदि बदमाश बदन सिंह के रिश्तेदार मंगलवार तक शव लेने के लिए नहीं आते हैं तो पुलिस बदमाश का अंतिम संस्कार कर देगी। पुलिस ने गत 22 जुलाई को बदमाश बदन सिंह को एनकांउटर में मार गिराया था।
ज्ञात हो कि गत 13 जुलाई को आगरा के एक निजी नर्सिंग होम के डॉक्टर का अपहरण हो गया था। अपहरण बदन सिंह और उसके एक पुरुष और एक महिला साथी ने मिलकर किया था। अपहरण का के बदन सिंह डॉक्टर के परिवार से 5 करोड़ की फिरौती वसूलनाचाह रहा था। पर पुलिस की सतर्कता ने डॉक्टर उमाकांत गुप्ता को धौलपुर के बीहड़ से मुक्त करा दिया था। डॉक्टर के मुक्त कराने के अलावा पुलिस ने अपहरण करने वाले एक लड़की और बदमाश को पकड़ा था। डॉक्टर के मुक्त होने के बाद पता चला कि डॉक्टर को हनी ट्रैप के जरिए फंसाया गया था।
नई दिल्ली। स्थितियों को लेकर कोई शक न हो तो प्रत्यक्षदर्शी यानि चश्मदीद गवाह का बयान किसी भी घटना का सबसे अच्छा सुबूत होता है। लेकिन चश्मदीद का बयान अन्य सुबूतों के मिलान न करता हो तो उसकी स्थिति बदल जाती है। यह बात सुप्रीम कोर्ट ने हत्या मामले में चार दोषियों की उम्रकैद की सजा को बहाल करते हुए कही है।
सुप्रीम कोर्ट ने हत्या के मामले में हाईकोर्ट का आदेश पलटा
सर्वोच्च अदालत के जस्टिस नवीन सिन्हा और जस्टिस आर सुभाष रेड्डी की पीठ ने कहा, यह इकलौता मामला है जिसमें मेडिकल सुबूतों और प्रत्यक्षदर्शी के बयान में फर्क है। ऐसे में प्रत्यक्षदर्शी के बयान को अविश्वसनीय माना जा सकता है। सामान्य स्थितियों में प्रत्यक्षदर्शी का बयान सबसे बड़ा सुबूत होता है लेकिन जब स्थितियां संदेहास्पद हों और बयान विरोधाभासी हो तो वह सबसे बड़ा सुबूत नहीं माना जा सकता। इस मामले में भी प्रत्यक्षदर्शी के बयान की सत्यता को स्वीकार नहीं किया जा सकता।
हाईकोर्ट ने चारों आरोपियों को हत्या, साजिश रचने और अन्य आरोपों से बरी कर दिया था
सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने यह बात गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर फैसला सुनाते हुए कही। गुजरात हाईकोर्ट ने प्रत्यक्षदर्शी गवाह के बयान पर भरोसा करते हुए चारों आरोपितों को हत्या, साजिश रचने और अन्य आरोपों से बरी कर दिया था। हत्या अक्टूबर 2003 में हुई थी जब शिकार हुआ व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था।
मथुरा। मथुरा-वृंदावन नगर निगम द्वारा अधिक से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ देने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के अन्तर्गत दो दिवसीय कैंप 27 एवं 28 जुलाई को बीएसए कॉलेज में लगाया जाएगा। इस योजना को लेकर नगर आयुक्त ने बीएसए कॉलेज में बैठक की, जिसमें बैकों को लक्ष्य आवंटित किए गए। ऋण वितरित की प्रक्रिया को शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त अनुनय झा ने बताया कि द्वि-दिवसीय कैंप के दौरान प्रधानमंत्री स्वनिधि योजानान्र्तगत प्रथम व द्वितीय ऋण हेतु नवीन आवेदन, ऑनलाइन आवेदनों की स्वीकृति एवं स्वीकृत आवेदनों को वितरित कराये जाने में भी डिजीटल 2-0 के अन्र्तगत सभी वैंडर्स को डिजीटल लेन देन हेतु प्रशिक्षण एवं समस्त वैंडर्स को कोविड टीकाकरण कराया जायेगा।
सोशियो इकोनॉमिक प्रोफाइलिंग के तहत चयनित 14 नगर निगमों में भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वैंडर्स एवं उनकी परिवारों की प्रोफाइलिंग एवं अन्य केन्द्रीय योजनाओं से लाभान्वित किये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर उक्त कैंपों के दौरान लाभान्वित कराया जायेगा।
बैठक में सहायक नगर आयुक्त राज कुमार मित्तल, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी एस.के. गौतम, रमेश कौशिक-परियोजना अधिकारी डूडा एवं बैंकों के प्रबंधक मौजूद रहे।