Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 577

अपना लीवर देवर को देकर छोटी बहन के सुहाग को नया जीवन देगी भाभी

0


शाहपुर।
बुरहानपुर जिले की शाहपुर क्षेत्र की रहने वाली एक बेटी ने अपने ससुराल में त्याग की नई मिसाल पेश की है। वे अपना लीवर दान देंगी। वह अपना लीवर अपने छोटे देवर को देकर अपनी छोटी बहन के सुहाग को नया जीवन देने जा रही है। उनके इस निर्णय और त्याग की जैन समाज में सराहना की जा रही है।

शाहपुर के जैन समाज के अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन एवं कोषाध्यक्ष संदीप जैन ने बताया कि समाज के पूर्व अध्यक्ष स्व. ललित कुमार जैन की दो बेटियां मनावर के इंदरचंद जैन के एक ही परिवार में दो बेटों के साथ ब्याही गई हैं। बड़ी बहन डा माधुरी पति निलेश (48) निस्वार्थ भाव से अपनी छोटी बहन अभिलाषा के पति रितेश जैन को अपना लीवर दान देने जा रही है।

माधुरी जैन के द्वारा की जा रही इस निस्वार्थ सेवा भाव की जितनी सराहना की जाए कम है। मरीज रितेश जैन ने कहा कि मुंबई के एक हास्पिटल में जुलाई के अंत में लीवर ट्रांसप्लांट किया जाएगा। इधर स्थानीय भाजपा नेता व धार सांसद छतरसिंह दरबार ने प्रधानमंत्री राहत कोष से उपचार सहायता के लिए पत्र भी लिखा है। जैन ने कहा कि लीवर ट्रांसप्लांट के लिए कागजों की खानापूर्ति बहुत करना पड़ी है।

स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से काम बहुत जल्दी हो गया। उन्होंने बताया कि लीवर की बीमारी के चलते करीब दो साल से जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। लीवर के इलाज के लिए बड़े शहर इंदौर, अहमदाबाद, चेन्नाई के डाक्टरों के माध्यम से काफी प्रयास किए थे लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। जैन ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है भाभी एवं वे स्वयं शीघ्र स्वस्थ होकर पुन: नए जीवन की शुरुआत करेंगे।

मीट शॉप को खाद्य सुरक्षा टीम ने थमाया नोटिस, खाद्य तेलों के लिए सैंपल

0

मथुरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने डीओ डॉ. गौरीशंकर के निर्देशन में जिले के कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है। सरसों के तेल सहित खाद्य तेलों के सैंपल लिए। टीम की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया।

मंगलवार को टीम सबसे पहले टाउनशिप एरिया में पहुंची। यहां पर रोड से गुजर रहे टैंकर में जा रहे लगभग 1000 लीटर सरसों के तेल के टीन जो पिंक सिटी ब्रांड के थे, गाड़ी को रोककर चेक किया गया। संदेह होने पर एक नमूना सरसों के तेल के नमूना लिए गए। साथ ही दूसरी गाड़ी में अलग-अलग दुकानों पर आपूर्ति किए जा रहे नमस्ते ब्रांड रिफाइंड सोयाबीन ऑयल के 400 टीन से मिलावट का संदेह होने पर सैंपल लिए गए।

उसके खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने सोख रोड स्थित पीयूष अग्रवाल सरसों पिराई केंद्र से एक नमूना सरसों के तेल का सैंपल लिए। उसके बाद टीम धोली प्याऊ, गोविंद नगर क्षेत्र में पहुंची। जहां से अरहर दाल एवं सरसों के तेल के दो-दो नमूने संग्रहित किए गए। टीम ने सभी सैंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है।


खाद्य सुरक्षा टीम ने मछली मंडी एवं मुर्गा फाटक क्षेत्र में संचालित खुदरा मीट शॉप का निरीक्षण करने पहुंची। यहां साफ सफाई की हिदायत देते हुए कई दुकानदार बिना पंजीकरण के दुकान संचालित करते पाए गए। मीट शॉप का चालान किया गया है। सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे दुकान का संचालन साफ सफाई के साथ ही करें। अन्यथा आप की दुकानों को बंद करा दिया जाएगा।


छापामार कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवराज सिंह, नंदकिशोर यादव और डॉक्टर शैलेंद्र रावत, मनीषा शर्मा तथा सविता शर्मा उपस्थित रहे।

प्रेमी से शादी पर अड़ी किशोरी की गुस्साए पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी

0


बदायूं। परौली गांव में प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी एक नाबालिग किशोरी की उसके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्यारोपी पिता को भी गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी। पुिलस ने बताया कि गिरफ्तार पिता ने बेटी की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया है। यह मामला बिल्सी थाना क्षेत्र के परौली गांव का है।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह बिल्सी थाना क्षेत्र के परौली गांव निवासी फिरासत की 17 साल की बेटी मुस्कान अपनी जाति और धर्म के गांव के ही युवक से प्यार करती थी। किशोरी मुस्कान सुबह करीब 4:00 बजे से घरवालों से प्रेमी के साथ रहने की जिद करने लगी। घरवालों ने मुस्कान को बहुत समझाया लेकिन वह नहीं मानी। इससे गुस्साए मुस्कान के पिता फिरासत ने बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी।

परिवार वालों ने हत्या पर साधी चुप्पी

किशोरी मुस्कान की हत्या की सूचना बिल्सी थाना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी फिरासत को गिरफ्तार करके आला कत्ल बरामद कर लयिा। पुलसि ने किशोरी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। किशोरी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं परिवार वाले पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।

पुलिस की पूछताछ में पिता ने गुनाह कबूला

17 वर्षीय बेटी की हत्या करने वाले पिता फिरासत ने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। फिरासत ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी सुबह से ही प्रेमी के साथ रहने की जिद कर रही थी। घरवालों ने उसे बहुत समझाया लेकिन वह नहीं मानी। समझाने के दौरान गुस्सा आ गया। इसके चलते उन्होंने गोली मारकर अपनी 17 वर्षीय बेटी की हत्या कर दी।

बड़ी बहन से पहले ही शादी करना चाहती थी मुस्कान

पुलिस ने बताया कि मृतक किशोरी मुस्कान अपनी बड़ी बहन से पहले ही गांव के ही युवक से शादी करना चाहती थी। मुस्कान के घरवाले अपनी बड़ी बेटी की शादी पहले करना चाहते थे। मुस्कान से उन्होंने कहा था कि उसकी भी शादी बाद में कर देंगे, लेकिन मुस्कान नहीं मानी और प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही।

एसएसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि मृतक किशोरी मुस्कान की मां ने बेटी की हत्या करने के मामले की तहरीर पुलिस को दी है। जिसमें कहा गया है कि उनकी बेटी की हत्या उनके पति फिरासत ने की है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मथुरा के व्यापारी से लाखों लूटने वाले वाणिज्य कर अधिकारियों के घरों की कुर्की की तैयारी

0

मथुरा। मथुरा के चांदी कारोबारी को जयपुर हाउस स्थित वाणिज्य कर कार्यालय लाकर 43 लाख रुपए लूटने के मामले में निलंबित वाणिज्यकर के असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार और वाणिज्य कर अधिकारी शैलेंद्र कुमार फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है साथ ही अब उनके घरों की कुर्की की तैयारी कर ली है। कोर्ट से धारा 82 की कार्रवाई का आदेश मिल गया है। सोमवार को दोनों आरोपितों के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया जाएगा।

मथुरा के गोविंद नगर निवासी प्रदीप अग्रवाल 30 अप्रैल को बिहार से चांदी के जेवरात बेचकर लौट रहे थे। लखनऊ एक्सप्रेस वे के फतेहाबाद टोल पर कारोबारी की गाड़ी को वाणिज्य कर अधिकारियों और कर्मचारियों ने रोक लिया था। आरोप है कि कारोबारी को जयपुर हाउस स्थित ऑफिस ले जाकर बैग में रखे थे 43 लाख रुपए लूट लिए गए थे।

व्यापारी की शिकायत पर विभागीय जांच हुई। 12 मई को मुकदमा दर्ज किया गया। बाद में लूट और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा की वृद्धि की गई। इसमें असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर अजय कुमार, कर अधिकारी शैलेंद्र कुमार, सिपाही संजीव कुमार और निजी चालक दिनेश कुमार को नामजद किया गया।

विवेचना सीओ सदर राजीव कुमार कर रहे हैं। पुलिस ने सिपाही संजीव कुमार और चालक दिनेश कुमार को जेल भेजा था। दोनों अधिकारी अब तक फरार हैं। सीओ ने बताया कि आरोपित अधिकारियों के घरों की कुर्की की जाएगी। कोर्ट से कुर्की से पूर्व की कार्रवाई का आदेश मिल गया है। इसके नोटिस और कोर्ट से लिए जा रहे हैं।

इसकी प्रक्रिया सोमवार को पूरी हो जाएगी। इसके बाद टीम को दोनों के घरों पर नोटिस चस्पा करने के लिए जाएगी। इसके बाद आरोपित नहीं पकड़े जाते हैं तो एक माह के अंदर कुर्की कर दी जाएगी। अजय कुमार लखनऊ के इंदिरा नगर और शैलेंद्र कुमार चंदौली के रहने वाले हैं। दोनों को विभाग ने निलंबित कर दिया था।

युवाओं को बेहतर भविष्य देना ही राजीव एकेडमी का उद्देश्यः डॉ. रामकिशोर अग्रवाल


व्यावसायिक एवं तकनीकी विषयों में चल रही प्रवेश प्रक्रिया


मथुरा। व्यावसायिक एवं तकनीकी कोर्स उत्तीर्ण कर चुके सुशिक्षित छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है कि अब सरकारी व गैरसरकारी प्रतिष्ठानों में रोजगार के बड़ी संख्या में विकल्प उपलब्ध हैं। राजीव एकेडमी में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खुशी की बात है कि उन्हें प्रतिष्ठित संस्थानों में लगातार उच्च पैकेज पर जॉब के अवसर मिल रहे हैं। बीते सत्र में यहां के बी.बी.ए., एम.बी.ए., बी.सी.ए., एम.सी.ए., बीईकॉम., बी.ए.सी. (सी.एस.), बी.लिब, एम.लिब., बी.एड., एम.एड., बी.एड. पाठ्यक्रमों में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को शासकीय-अशासकीय क्षेत्र में बेहतरीन सेवा के अवसर मिले हैं।


आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल का कहना है कि युवाओं को बेहतर भविष्य देने ही राजीव एकेडमी का एकमात्र उद्देश्य है। हमारा प्रयास है कि यहां जो भी बच्चा पढ़ने आए वह सिर्फ डिग्री-डिप्लोमा ही नहीं बल्कि अपना स्वर्णिम करियर लेकर भी जाए। डॉ. अग्रवाल का कहना है कि बारहवीं के बाद जो छात्र-छात्राएं व्यावसायिक क्षेत्र में अपना करियर सुनिश्चित करना चाहते हैं, उनके लिए राजीव एकेडमी अच्छे विकल्पों में से एक है। प्रवेश लेने से पहले युवाओं को शिक्षण संस्थान व महाविद्यालयों का जॉब ओरिएण्टेशन तथा शिक्षा का स्तर अवश्य जांच लेना चाहिए।

डॉ. अग्रवाल का कहना है कि आज के मार्केट में व्यावसायिक एवं तकनीकी कोर्सों के अच्छे स्नातकों-परास्नातकों की बहुत मांग है। प्रबंधन के क्षेत्र में बीबीए और एमबीए कोर्स बहुत उपयोगी हैं। इस विषय के स्नातक और परास्नातक युवाओं को एचआर, फायनेंस, मार्केटिंग, आईटी तथा आईवी में आसानी से सेवा के अवसर मिल सकते हैं। डॉ. अग्रवाल कहते हैं कि जिन छात्र-छात्राओं की सूचना प्रौद्योगिकी यानी आईटी के क्षेत्र में करियर बनाने में रुचि है, उन्हें बीसीए और एमसीए कोर्स करना चाहिए। राजीव एकेडमी में बी.एस.सी. (सी.एस.) व बी-ईकॉम भी बहुत उपयोगी पाठ्यक्रम हैं। आज के मार्केट में पेनलेस, पेपरलेस, कैशलेस, आनलाइन व्यापार के क्षेत्र में नौकरी के प्रबल अवसरों को देखते हुए ये पाठ्यक्रम सुशिक्षित युवक-युवतियों के सपनों को पंख लगा सकते हैं।


संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना का कहना है कि हाल के कुछ दिनों में राजीव एकेडमी में अध्ययन करने वाले बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कम्पनियों एप्पल, आईबीएम, कोडनेशन, डी.ई. शो एण्ड कम्पनी, वायजूस, एलजी, डैल, वीवो, एमेजोन, केपजैमिनी, जैनपैक्ट, आउटलुक, क्राउनमीडिया, स्क्वेरीयार्ड, ब्रिटिश टेलीकॉम, जस्टडायल, आईसीआईसीआई प्रोडेंशियल, एक्ट्रार मार्स्क, एल.एण्ड.टी., लर्निंग रूट, एनआईआईटी टेक्नोलॉजी, केपिटल वाया, फ्यूचर ग्रुप आदि में प्लेसमेंट के माध्यम से करियर की शुरुआत की है।

डॉ. सक्सेना का कहना है कि राजीव एकेडमी में प्रबन्धन कोर्सों सहित सभी अन्य कोर्सों के सैद्धांतिक और व्यावसायिक शिक्षण के लिए पीडीपी कक्षाएं तथा एडवांस टेक्नोलॉजी की जानकारी के लिए संस्थान में आधुनिकतम कम्प्यूटर लैब उपलब्ध हैं। केरिकुलर, एक्स्ट्रा केरिकुलर एवं कल्चरल एक्सपोजर, स्किल्स एनहेंसमेंट एक्सपोजर ये सभी विशेषताएं राजीव एकेडमी के व्यावसायिक एवं तकनीकी कोर्सों के छात्र-छात्राओं को श्रेष्ठता प्रदान करती हैं। राजीव एकेडमी में संचालित बी.एड., एम.एड. तथा बी.लिब व एम.लिब. कोर्स भी युवाओं के करियर को चार चांद लगाते हैं। संस्थान में सभी कोर्सों की प्रवेश प्रक्रिया जारी है, इच्छुक छात्र-छात्राएं सीधे प्रवेश ले सकते हैं।

श्रीकृष्ण जन्मस्थान के सचिव कपिल शर्मा की माताजी का निधन

0


मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा की माताजी श्रीमती शकुंतला देवी का आज 27 जुलाई मंगलवार निधन हो गया। उन्होंने अपने मंडी रामदास, गली रावलिया स्थित निवास पर दोपहर करीब ढाई बजे अंतिम सांस ली।


मथुरा में उप जिला कोषाधिकारी रहे स्वर्गीय बालकृष्ण शर्मा की पत्नी 91 वर्षीय शकुंतला देवी एक अत्यंत धर्म परायण और सरल हृदय की महिला थीं और जीवनभर धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में रुचि लेती रहीं।
बताया गया है कि उनकी अंतिम यात्रा कल (28 जुलाई) प्रात: 9 बजे मंडी रामदास स्थित निज निवास से आकाशवाणी केंद्र के पीछे मोक्षधाम को प्रस्थान करेगी।

रिश्तेदारों ने बिहार से लाकर मथुरा के एक अधेड़ को 60 हजार में बेच डाली किशोरी, भागकर बचाई अस्मत

0

मथुरा। एक किशोरी के रिश्तेदार ही उसके सौदागर बन गए। बिहार की एक किशोरी को रिश्तेदारों ने मथुरा के एक अधेड़ को बेच डाला। अधेड़ ने उससे गुपचुप शादी रचा ली। किशोरी दो दिन बाद मौका पाकर वहां भाग निकली और और कालोनी में जाकर बैठ गई। लोगों ने सूचित कर किशोरी को सुरक्षित पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यह वाक्या थाना हाईवे क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र स्थित एक कालोनी में मंगलवार को एक किशोरी डरी सहमी से लोगों को दिखाई दी। लोगों ने किशोरी से पूछा तो उसने जो बताया उसे सुन सभी हैरान रह गए। किशोरी ने बताया कि उसके रिश्तेदार बिहार से उसे मथुरा लेकर आए थे। रिश्तेदारों ने मथुरा में रहने वाले एक अधेड़ के साथ गत 24 जुलाई को जबरन शादी करा दी। इसके एवज में रिश्तेदारों ने 60 हजार रुपए ले लिए और रफूचक्कर हो गए। दो दिन बीत जाने के बाद वह मौका पाकर अधेड़ के घर स भाग आई और अनजान कालोनी में जाकर बैठ गई।


कॉलोनी के लोगों ने जब उसे डरा सहमा देखा तो उससे परेशानी जानी। किशोरी के बताने पर भी सभी हैरान रह गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन को बताया। कुछ ही समय में चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम थाना हाईवे पहुंची और जांच पड़ताल शुरु कर दी है। किशोरी ने अपने अधेड़ व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि वह गलत काम मैं धकेलने को कह रहा था। इस वजह से वह अपनी अस्मत को बचाते हुए मौका पाकर भागी है।

चाइल्ड हेल्पलाइन की सदस्य गुंजन सोनी ने बताया कि टीम द्वारा थाना हाईवे पहुंचकर किशोरी के बारे में छानबीन की जा रही है। उसका मेडिकल कराया और महिला आयोग की अधिकारियों के सामने पेश किया गया है। फिलहाल मेडिकल कराने के बाद नाबालिग किशोरी को नारी निकेतन भेज दिया गया है और किशोरी के परिजनों को सूचना दे दी गई है ।

मथुरा के मंदिरों के आसपास बाल भिक्षावृत्ति को लेकर आयोग गंभीर, जल्द चलेगा अभियान, होगी सख्त कार्यवाही

0

मथुरा। मथुरा सहित उत्तरप्रदेश में बाल भिक्षा वृत्ति और बाल श्रम के विरोध में जल्द ही विशेष अभियान चलाया जाएगा। बाल भिक्षा को बढ़वा देने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। बच्चों को राजकीय बाल गृह भेजा जाएगा। जहां उनकी उचित देखभाल और शिक्षा मिल सके।


यह बात उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के चेयरमैन डॉ. विशेष गुप्ता ने कही। नियो न्यूज से विशेष वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि बाल भिक्षा वृति और बाल श्रम के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया जाएगा। मथुरा में बाल भिक्षावृति और बाल श्रम के खिलाफ कार्यसमिति तैयार की जा रही है। बड़े स्तर पर बाल भिक्षावृति और बाल श्रम को रोका जाएग। इसे लेकर मथुरा सहित अन्य जनपदों में भी जल्द ही अभियान चलाया जाएगा।


उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के चेयरमैन डॉ. विशेष गुप्ता ने मंगलवार को मथुरा के मंदिरों के संचालक एवं प्रबंधकों और समाज सेवी संगठनों के साथ बैठक की। जिसमें मंदिरों के समीप बाल भिक्षा वृत्ति करने वाले बच्चों को लेकर सुझाव लिए हैं।

विद्युत संविदा कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी, कई जिलों के कर्मचारी जुटे, की ये 8 मांगें

0


मथुरा। विद्युत संविदा कर्मचारियों ने केंंट बिजलीघर पर आठ मांगों को धरना प्रदर्शन किया। धरना में मथुरा के साथ-साथ आगरा, फिरोजाबाद, अलीगढ, हाथरस सहित कई जनपदों के सैकड़ों कर्मचारी शामिल हुए। इस संबध्ां में एक ज्ञापन पूर्व में संविदा कर्मचारियों ने विभाग के उच्चाधिकारियों को दिया था।


धरना प्रदर्शन के दौरान एक स्वर में विद्युत संविदा कर्मचारियों ने कहा कि वर्षों से कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। अधि समय तक कार्य लिया जा रहा है कि लेकिन वेतन वृद्धि नहीं की जा रही है न ही उनके सुरक्षा के उपकरण दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 25 जुलाई को जिला प्रशासन ने कुछ कर्मचारियों से हस्ताक्षर कराकर मीडिया के माध्यम से धरना प्रदर्शन समाप्त कराने की घोषणा जबरन कर ली थी। लेकिन मागों की अनदेखी की गई।


संविदा कर्मचारियों की अगुवाई कर रहे मोती सिंह ने कहा कि 24 घंटे विद्युत कर्मचारी विद्युत लाइन पर चढ़कर जान जोखिम में डालकर कार्य करते हैं, जिसने ठेकेदारों द्वारा सात से नो हजार प्रति माह 26 दिन का वेतन दिया जाता है। ठेकेदारी समाप्त होनी चाहिए। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को उनके बीच आना चाहिए और समस्याओं का निदान करना चाहिए।

धरना प्रदर्शन करने वालों में विद्युत संविदा कर्मचारी दक्षिणांचल के अध्यक्ष मोती सिंह, गौरव मलिक, बाबूलाल, डॉ अशोक अग्रवाल, हकीम सिंह, सीताराम, ताहिर, राजकुमार, ठाकुर लाल, मुकेश, मुकेश कुमार, सतीश कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, चेतन कौशिक, रमाकांत, भीम, प्रदीप वर्मा, राहुल कुमार, मुकेश कुमार, विष्णु, दीपक आदि उपस्थित थे।

संविदा कर्मचारियों ने ये हैं मांगें

विद्युत विभाग का निजीकरण न किया जाए
कर्मचारियों का शोषण बंद किया जाए
निर्धारित घंटे तक ही कार्य लिया जाए
वेतन वृद्धि की जाए
कर्मचारियों को सुरक्षा के उपकरण दिए जाए
ठेका प्रथा बंद की जाए
कर्मचारियों की सीधी भर्ती की जाए

शराबी पति ने शराब के लिए पैसे न देने पर पत्नी का सिर फोड़ा, फरार हो गया

0

राजेश सोलंकी
मथुरा।
जयसिंहपुरा खादर क्षेत्र में सोमवार देर शाम शराब के लिए पैसे न देने पर पति ने पत्नी का सिर फोड़ डाला। पड़ौसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पत्नी को जिला अस्पताल भेजा। पति घटना के बाद से फरार हो गया।


सोमवार देर शाम जयसिंहपुरा खादर निवासी आसू ने पत्नी रुखसाना से शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। जब रुखसाना ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो वह झगड़ने लगा और उसके साथ मारपीट कर दी। इस दौरान उसके सिर में चोट लग गई। सिर फटने से खून बहता देख पति आसू मौके से फरार हो गया। पड़ौसी घटना स्थल की ओर दौड़े और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल रुखसाना को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया।

पीड़ित पत्नी ने बताया कि उसका पति टेंपो चलाता है। वह अधिक नशाखोरी करता है। जबकि रुखसाना घर में रहकर पायजेब बनाने का कार्य करती है। अक्सर पति उससे पैसे की मांग करता रहता है। इसी के चलते सोमवार की शाम उनसे शराब पीने के लिए पैसे मांगे, इस पर रुखसाना ने पैसे देने से मना कर दिया और इसी बात को लेकर उसके साथ मारपीट कर दी।