बल्देव। थाना बल्देव क्षेत्र के इंदावली गांव में सिंचाई विभाग के एक कर्मचारी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से सुबह गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या करने का कारण पता नहीं चल सका है।
जानकारी के मुताबिक इंदावली गांव में आज सुबह सिंचाई विभाग में पथरोल के कर्मचारी रामकिशन ने फांसी का फंदा लगाकर अपने घर में आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस का सूचित किया। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की उम्र करीब 58 साल बताई जा रही है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
गोपीनाथ तिवारी शेरगढ़। हुसैनी गांव में पूर्व शिक्षा मंत्री एवं विधायक पं. श्यामसुन्दर शर्मा ने 70 लाख रुपए की लागत से बनी सीसी सड़क का लोकापर्ण किया। लोकनिर्माण विभाग द्वारा बनाई गई यह सड़क हुसैनी गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ती है। इस दौरान गांववासियों ने विधायक का चांदी का मुकट पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
विधायक पं. श्यामसुन्दर शर्मा ने कहा कि सभी गांवों को मुख्य मार्ग तक जोड़ने का कार्य विकास के लिए सर्वाधिक आवश्यक है। ताकि गांवों में रहने वाला किसान आसानी से अपनी फसल से हुई पैदावार को मंडी तक पहुंचा सकें। सरकार को सर्वागीण विकास को गति देने के लिए गांव को शहर और मुख्य मार्गों से जोड़ने वाले मार्गों से जोड़ने का कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर मार्ग के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक पं. श्याम सुंदर शर्मा, जिला पंचायत सदस्य हेमराज एडवोकेट, लक्ष्मण सिंह पायला, राजेंद्र प्रताप सिंह एवं गांव के प्रधान देवराज सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, निहाल सिंह, सतवीर,भीम सिंह, अशोक प्रधान, जोगेंद्र, किशन, दुलीचंद फौजी, बल्ली प्रधान एवं सभा के अध्यक्ष श्री महाराज आदि उपस्थित थे।
आज मंगलवार को श्रावण बदी चतुर्थी 26:30 तक पश्चात् पंचमी शुरु , संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत , अंगारकी चतुर्थी व्रत ,भौम व्रत ,मंगलागौरी व्रत प्रारम्भ , मंगलागौरी दुर्गा पूजा , संकटमोचन में हनुमद् – दर्शन ,श्री दुर्गा जी की यात्रा एवं दर्शन काशी में , कुमारयोग 26:29 से , पंचक जारी ,श्री प्राणनाथ परमधाम गमन दिवस , डॉ. ऐ.पी.जे. अब्दुल कलाम स्मृति दिवस , अभिनेता अमजद खान स्मृति दिवस व केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल स्थापना दिवस।
शक सम्वत- 1943
विक्रम सम्वत- 2078
मास- श्रावण
पक्ष- कृष्णपक्ष
तिथि- चतुर्थी-26:30 तक
पश्चात- पंचमी
नक्षत्र- शतभिषा-10:14 तक
पश्चात- पूर्वभाद्रपद
करण- बव.-14:38 तक
पश्चात- बालव
योग- शोभन-21:09 तक
पश्चात- अतिगण्ड
सूर्योदय- 05:39
सूर्यास्त- 19:15
चन्द्रोदय- 21:51
चन्द्रराशि- कुम्भ-28:33 तक
पश्चात- मीन
सूर्यायण – दक्षिणायन
गोल- उत्तरगोल
अभिजित- 12:00 से 12:54
राहुकाल- 15:51 से 17:33
ऋतु- वर्षा
दिशाशूल- उत्तर
कल बुधवार को श्रावण बदी पंचमी 26:51 तक पश्चात् षष्ठी शुरु , श्री नागपंचमी व्रत (मरूस्थल व बंगाल ) , भैया / मौना पंचमी ,शुक्र पूर्वाफाल्गुनी में 12′:00 पर , कुमारयोग 10:45 तक , पंचक जारी , श्री कासू ब्रह्मानंद रेड्डी जयन्ती , श्री काजी लेण्डुप दोर्जी स्मृति दिवस , श्री डोनकुपर रॉय स्मृति दिवस , विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस व विश्व हेपेटाइटिस दिवस।
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपका दिन बढ़िया रहेगा । पारिवारिक जीवन में चल रहे कुछ महत्वपूर्ण कार्य आज पूरे होंगे। अपना व्यवहार सकारात्मक बनाए रखें। भविष्य के लिये बनायी योजनाओं पर भी कुछ सोच-विचार करेंगे। आप आपको अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में मदद भी मिलेगी। जीवन में अपने परिवार, दोस्तों और जीवनसाथी की भूमिका को पहचानेंगे। आपके स्वभाव में संयम और धीरज बना रहेगा, जिसके कारण आप अपनी सभी समस्याओं का हल आसानी से ढूंढ लेंगे। व्यापार को बढ़ाने के नये तरीके आपके सामने आयेंगे।
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो) आपका दिन सामान्य रहेगा और व्यापार के लिए फायदेमंद रहेगा। निवेश से जुड़े कुछ बेहतर मौके आपको मिल सकते हैं। दिन योजना बनाने और फैसला लेने के लिए बहुत अच्छा है। अपना पूरा ध्यान अपनी जिमेदारियों पर रखें। हर काम इमानदारी से पूरा करने की कोशिश करें, आपको सफलता जरूर हासिल होगी। अगर किसी को प्रपोज़ करना चाह रहे हैं तो कर सकते है, आपकी किस्मत आपका साथ जरूर देगी। बेरोजगारों को रोजगार मिलने के योग है। आप दूसरों की परेशानियों को समझने की कोशिश करेंगे।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) आज आपका दिन खुशियों भरा रहेगा। आपका मन नये कार्यो को सीखने में लगेगा। बिजनेस में दो गुना वृद्धि होने के योग बन रहे हैं। अपने कामकाज को पूरी सावधानी से करें, साथ ही दूसरों की हर संभव मदद करें। आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। लवमेट के लिए दिन अच्छा रहेगा। जीवनसाथी से कार्यों में सहयोग मिलेगा। स्टूडेंट्स के लिए समय ठीक रहेगा। अपने गुस्से पर काबू रखे और बिना वजह विवादों में फंसने से बचें।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) आज आपका दिन समान्य रहने वाला है। आप अपनी सोच को सकारात्मक रखें। जॉब स्विच करने का मन बना सकते हैं, इसके लिए आपको अच्छे ऑप्शन भी मिलेंगे। महिलाएं घर के पुराने कामकाज निपटाने में सफल रहेंगी। रुठे हुए साथी को मनाने के लिए उसे मनपसंद गिफ्ट देंगे। कोई भी फैसला सोच समझकर लें। किसी काम में जल्दबाजी करने से आपको नुकसान हो सकता है। अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आज आपका दिन अच्छा रहेगा। जिससे भी मिलेंगे वह व्यक्ति आपसे प्रभावित होगा। बिजनेस में परिवार से सहयोग मिलेगा। कार्यक्षेत्र पर अपनी वाणी पर संयम बनाए रखें। अपने करियर को लेकर मन में दुविधा होगी, लेकिन जल्द ही वह सॉल्व भी हो जायेगी। आपका स्वास्थ्य पहले से ठीक रहेगा, ड्राई फूड खाएं। आप बच्चों के साथ गेम खेल कर समय बिताएंगे। दाम्पत्य जीवन में पहले से चल रहे विवाद से राहत मिलेगी। आपको अपने खर्चों पर कंट्रोल रखने की जरूरत है।
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आपका मन घर और ऑफिस की दुनिया से बाहर निकल कर प्रकृति का आनंद लेने का करेगा। आर्थिक रूप से पुरानी बहुमूल्य चीज़ों के मोल-भाव पर लाभ होगा। अपने अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए दिन अच्छा है। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आपका आत्मबल आपके लिये सफलता की कुंजी साबित होगा। प्रशासन सम्बन्धी काम करवाने के लिए आपको थोड़ा धैर्य से काम लेना होगा। यदि छात्र किसी नये पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं तो दिन अनुकूल है। बच्चों की कामयाबी पर आप गर्व महसूस करेंगे। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। भाई-बहनों का सहयोग मिलता रहेगा।
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आज आपका दिन अनुकूल रहेगा । आपके मन में नए-नए विचार आएंगे। आप कुछ ज्यादा ही जोश में रहेंगे। आपके बनाए प्लान में कोई बदलाव हो सकता है। बिजनेस में कुछ नया करने की इच्छा होगी। दिल की बजाय दिमाग से काम लें। व्यापार में आर्थिक लाभ होने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा। ऑफिस में आपका प्रमोशन होने के चांस बन रहे हैं। परिवार वालों के साथ समय बिताने से घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। संगीत से जुड़े लोगों को दिन अच्छा है, समाज में नाम रोशन होगा।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आज आपका दिन सामान्य रहेगा । प्रॉपर्टी में निवेश के लिए दिन अच्छा है। बड़े-बुजुर्गों की सलाह आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी। समाज कल्याण की तरफ भी आपका रुझान होगा। शत्रु आपको हराने का प्रयास करेंगे, लेकिन आपके सम्मुख ठहर नहीं सकेंगे। नौकरी कर रहे लोगों को विशेष सफलता हासिल होगी ऑफिस में किसी बड़े अधिकारी का सहयोग मिलेगा। व्यापारियों को आय के नए स्त्रोत मिलेंगे। अचानक से आपके किसी पुराने मित्र का फोन आ सकता है। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) आपका दिन आज उत्तम रहेगा। आपका रुझान अध्यात्म की तरफ ज्यादा रहेगा। आप घर पर परिवरवालों के साथ धार्मिक कार्यों का आयोजन करेंगे। राजनीतिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। पड़ोसियों के बीच आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। शिक्षा प्रतियोगिता में आपको सफलता मिलेगी। साइंस से जुड़े छात्रों के लिए दिन अच्छा है। माता के साथ रिश्तों में मजबूती आयेगी। बिजनेस में पिता को सहयोग करेंगे। खानपान और जीवनशैली पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) आज आपका दिन बेहतर रहेगा। कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारी आपके काम की तारीफ करेंगे। आपकी सैलरी में बढ़ोत्तरी हो सकती है, जिससे आपका मन पुरे दिन प्रसन्न रहेगा। अपने सीनियर्स के प्रति अच्छा व्यवहार बनाए रखें। छात्रों के लिए भी दिन अनुकूल रहने वाला है। आपके अच्छे प्रदर्शन का प्रभाव आपके करियर पर स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। आपके व्यापार में फायदे के आसार नजर आ रहे हैं। धन लाभ से आप अपने रुके हुए काम पूरे करेंगे। आपके काम अपने आप बनते चले जायेंगे।
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा। सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देंगे। कार्यक्षेत्र में उम्मीद के अनुसार कामयाबी हासिल होगी। आपकी बात अपने बेस्ट फ्रेंड से हो सकती है। पारिवारिक मामलों में किसी बात को लेकर जीवनसाथी से वार्तालाप हो सकती है। दिन दूर की यात्रा करने से बचें। बिजनेस में निवेश के लिए सही समय की प्रतीक्षा करें। सरकारी एग्जाम की तैयारी करने वालों के लिए आज का दिन अच्छा है। आपकी सेहत अच्छी रहेगी।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) आज का दिन आपके लिए उत्साहपूर्वक रहेगा। घर पर किसी धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करेंगे। संतान की करियर के लिए मन में चिंताएं बनी रहेगी। दोस्तों के साथ बाहर मौसम का लुफ्त उठा सकते है। पूरा दिन इंज्वाय से भरा रहेगा। सरकारी ऑफिस में काम को लेकर बॉस आपकी तारीफ कर सकते हैं, हो सकता है आपका प्रमोशन भी कर दें। नए लोगों के साथ संपर्क बनेगा। जिसका फायदा आपको भविष्य में मिलेगा।
तोक्यो। उम्र के जिस पड़ाव पर लोग अक्सर ‘रिटायर्ड ’ जिदंगी की योजनायें बनाने में मसरूफ होते हैं, कुवैत के अब्दुल्ला अलरशीदी ने तोक्यो ओलंपिक निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतकर दुनिया को दिखा दिया कि उनके लिये उम्र महज एक आंकड़ा है। सात बार के ओलंपियन ने सोमवार को पुरूषों की स्कीट स्पर्धा में कांस्य पदक जीता । यही नहीं पदक जीतने के बाद उन्होंने 2024 में पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पर निशाना लगाने का भी वादा किया जब वह 60 पार हो चुके होंगे ।
उन्होंने असाका निशानेबाजी रेंज पर ओलंपिक सूचना सेवा से कहा ,‘‘ मैं 58 बरस का हूं । सबसे बूढा निशानेबाज और यह कांस्य मेरे लिये सोने से कम नहीं । मैं इस पदक से बहुत खुश हूं लेकिन उम्मीद है कि अगले ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतूंगा । पेरिस में ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं बदकिस्मत हूं कि स्वर्ण नहीं जीत सका लेकिन कांस्य से भी खुश हूं । ईंशाअल्लाह अगले ओलंपिक में , पेरिस में 2024 में स्वर्ण पदक जीतूंगा । मैं उस समय 61 साल का हो जाऊंगा और स्कीट के साथ ट्रैप में भी उतरूंगा ।’’
अलरशीदी ने पहली बार 1996 अटलांटा ओलंपिक में भाग लिया था । उन्होंने रियो ओलंपिक 2016 में भी कांस्य पदक जीता था लेकिन उस समय स्वतंत्र खिलाड़ी के तौर पर उतरे थे । कुवैत पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने प्रतिबंध लगा रखा था । उस समय अल रशीदी आर्सन्ल फुटबॉल क्लब की जर्सी पहनकर आये थे ।
यहां कुवैत के लिये खेलते हुए पदक जीतने के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ रियो में पदक से मैं खुश था लेकिन कुवैत का ध्वज नहीं होने से दुखी था । आप समारोह देखो, मेरा सर झुका हुआ था । मुझे ओलंपिक ध्वज नहीं देखना था । यहां मैं खुश हूं क्योंकि मेरे मुल्क का झंडा यहां है।’’
नयी दिल्ली। दिल्ली के चिड़ियाघर को तीन महीने बाद आगंतुकों के लिए एक अगस्त से फिर से खोल दिया जाएगा। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान 15 अप्रैल को चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया था।
इससे पहले कोविड-19 महामारी की पहली लहर और बर्ड फ्लू के कारण चिड़ियाघर एक वर्ष से भी अधिक समय तक बंद रहा था। इस वर्ष एक अप्रैल को चिड़ियाघर को आगंतुकों के लिए दोबारा खोला गया था, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण उसे दोबारा बंद कर दिया गया था।
चिड़ियाघर के निदेशक रमेश पांडे ने कहा, ‘‘हम एक अगस्त से राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (दिल्ली चिड़ियाघर) को दोबारा खोलने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए हम पूरी तैयारी कर रहे हैं। यह आगंतुकों के लिए दो चरणों में खोला जाएगा। इसकी ऑनलाइन बुकिंग 31 जुलाई से शुरू हो जाएगी।’’
आगंतुक या तो चिड़ियाघर की वेबसाइट पर अथवा क्यूआर कोड का उपयोग करके प्रवेश द्वार पर ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं। चिड़ियाघर को दो पालियों में आगंतुकों के लिए खोला जाएगा। पहली पाली सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक होगी।
बेंगलुरु। बी एस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सोमवार को राज्यपाल थावरचंद गहलोत को सौंप दिया। येदियुरप्पा ने राजभवन में गहलोत को इस्तीफा सौंपा। उन्होंने बताया कि उनका त्याग पत्र स्वीकार कर लिया गया है। इससे कुछ ही घंटों पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 78 वर्षीय नेता ने कहा था कि वह मध्याह्न भोजन के बाद राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप देंगे।
येदियुरप्पा ने भावुक होते हुए एवं रुंधे गले से कहा था, ‘‘मेरी बात को अन्यथा मत लीजिएगा, आपकी अनुमति से… मैंने फैसला किया है कि मैं मध्याह्न भोजन के बाद राजभवन जाऊंगा और मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौपूंगा।’’ उन्होंने कहा था, ‘‘मैं दु:खी होकर नहीं, बल्कि खुशी से ऐसा कर रहा हूं।’’
येदियुरप्पा ने 75 साल से अधिक आयु होने के बावजूद उन्हें दो साल मुख्यमंत्री के रूप में सेवा करने का अवसर देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का धन्यवाद किया। भाजपा में 75 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को निर्वाचित कार्यालयों से बाहर रखने का अलिखित नियम है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह केंद्रीय नेताओं की उम्मीदों के मुताबिक पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे। येदियुरप्पा ने यहां विधान सौध में अपनी सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही।
येदियुरप्पा ने भाषण के दौरान कहा कि उन्होंने दो साल कठिन परिस्थितियों में राज्य सरकार का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि उन्हें शुरुआती दिनों में मंत्रिमंडल के बिना प्रशासन चलाना पड़ा और इसके बाद राज्य को विनाशकारी बाढ़ और कोरोना वायरस समेत कई समस्याएं झेलनी पड़ीं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच नवागंतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत
मथुरा। सोमवार को के.डी. मेडिकल कॉलेज के 2020-21 के नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए सत्र 2019-20 के विद्यार्थियों द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। के.डी. डेंटल कॉलेज के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच जहां फ्रेशर पार्टी का जश्न मना वहीं मेहर पाराशर को मिस फ्रेशर तथा आदित्य गोयल को मिस्टर फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया। फ्रेशर पार्टी का शुभारम्भ के.डी. मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आर.के. अशोका ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में एमबीबीएस छात्र-छात्राओं से कहा कि वे हमेशा अपने मस्तिष्क में इस बात को याद रखें कि जिन सपनों को पूरा करने के लिए उनके माता-पिता ने उन्हें भेजा है, उन सपनों को हर हाल में पूरा करें। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि के.डी. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का उद्देश्य हर छात्र और छात्रा के भविष्य को एक नई दिशा देना है। उम्मीद है कि यहां से आप लोग कुशल चिकित्सक बनकर स्वस्थ समाज के संकल्प को पूरा करेंगे।
के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के डीन डॉ. आर.के. अशोका ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रोफेशनल लाइफ में अनुशासन का विशेष महत्व है। यदि छात्र-छात्राओं में अनुशासन का गुण मौजूद है तो समझिए कि वे अपनी मंजिल का आधा सफर तय कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि लगन और मेहनत से आप बड़े से बड़ा लक्ष्य आसानी से पूरा कर सकते हैं।
फ्रेशर पार्टी में एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं ने नयनाभिराम कार्यक्रम पेश किए। 2019-20 के विद्यार्थियों ने अपने नवागंतुक साथियों का स्वागत करते हुए के.डी. मेडिकल कॉलेज के पठन-पाठन और बेहतर माहौल की तारीफ की। फ्रेशर पार्टी में मिस और मिस्टर फ्रेशर के चुनाव के लिए लगभग दो दर्जन प्रतिस्पर्धी छात्र-छात्राओं को अलग-अलग तीन राउंडों में परखा गया, तत्पश्चात मेहर पाराशर को मिस फ्रेशर तथा आदित्य गोयल को मिस्टर फ्रेशर का खिताब प्रदान किया गया।
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अरुण अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे कॉलेज को अपना घर मानकर अध्ययन करें। फ्रेशर पार्टी में बड़ी संख्या में उपस्थित कॉलेज के प्राध्यापकों डॉ. शालिनी गांधी, डॉ. गगनदीप सिसोदिया आदि ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन राहुल अवस्थी और दीक्षा चतुर्वेदी ने किया।
मुंबई। अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें एप के जरिए लोगों को परोसने के आरोप में गिरफ्तार राज कुंद्रा को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। एक और स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस ने राज कुंद्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें कि इससे पहले मामला सामने आने के बाद कई एक्ट्रेस ने राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनवाने और न्यूड ऑडिशन के लिए ऑफर देने का आरोप लगा चुके हैं।
दरअसल स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस और मॉडल निकिता फ्लोरा सिंह ने राज कुंद्रा पर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि राज कुंद्रा की कंपनी में उस वक्त काम करने वाले उमेश कामत ने उन्हें पैसों के बदले न्यूड वीडियो शूट का लालच दिया था। निकिता फ्लोरा सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि नवंबर 2020 में उमेश कामत ने मुझसे राज कुंद्रा के ऐप हॉटशॉट्स के लिए न्यूड शूट करने के लिए कहा था लेकिन मैंने मना कर दिया था। कामत ने मुझे 25 हजार रुपये प्रतिदिन का ऑफर दिया था। भगवान का शुक्र है कि मैं कुंद्रा जैसे बड़े नाम के झांसे में नहीं आई। एक लड़की जो झारखंड से थी उसके पति ने उसे तलाक दे दिया क्योंकि उसने उनके लिए शूटिंग की थी।
बता दें कि राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद कई मॉडल और स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस सामने आ रही हैं। पूनम पांडे, शर्लिन चोपड़ा और सागरिका शोना सुमन पहले ही राज पर कई आरोप लगा चुकी हैं। एक्ट्रेस श्रुति गेरा ने भी खुलासा किया था कि उन्हें राज कुंद्रा की एक सीरीज के लिए कॉन्टेक्ट किया गया था।
लखनऊ। यूपी की सभी ग्राम पंचायतों में 58 हजार से अधिक पंचायत सहायकों की भर्ती की जाएगी लेकिन ग्राम प्रधान अपने रिश्तेदार या परिजन को भर्ती नहीं कर सकेंगे। इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा कि जिस जाति की आरक्षित ग्राम पंचायत होगी, उसी जाति का पंचायत सहायक होगा।
यह बात प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने लोक भवन में पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि चयन के लिए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी। सर्वश्रेष्ठ मेरिट वाले का चयन किया जाएगा। इन पदों पर ग्राम पंचायत के लोग ही चयनित हो सकेंगे। मंत्री के साथ प्रदेश के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और निदेशक पंचायती राज किंजल सिंह भी मौजूद थे। दरअसल, प्रदेश सरकार यूपी विधानसभा चुनाव से पहले एक लाख से अधिक पदों पर लोगों को रोजगार देने के लिए काम कर रही है। प्रदेश में बड़ी संख्या में शिक्षित युवा बेरोजगार है। कोरोना काल में रोजगार छीनने से भी बेरोजगारी बढ़ी है।
वहीं संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान अन्य प्रदेशों से भी अपने गांव लौटकर आए प्रवासी श्रमिकों में से हजारों श्रमिक भी तीसरी लहर के भय से अभी वापस नहीं लौटे है। सरकार ने शिक्षित बेरोजगारों, महिलाओं और अद्र्धकुशल श्रमिक स्तर के लोगों को गांवों में ही रोजगार मुहैया कराने के लिए कुछ विभागों में मानदेय पर भर्तियां शुरू की है। ते दिनों कैबिनेट ने 58 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में हर ग्राम पंचायत में एक पंचायत सचिव कम अकाउंटेंट नियुक्ति करने का निर्णय लिया है।
प्रत्येक पंचायत सचिव को छह हजार रुपये महीने मानदेय दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इसकी प्रक्रिया छह महीने में पूरी करने के निर्देश दिए हैं, लिहाजा चुनाव से पहले गांवों में 58 हजार से अधिक युवाओं को मानदेय पर रोजगार मिल जाएगा। इसी तरह, प्रदेश में मनरेगा में कामकाज के पर्यवेक्षण के लिए 22 हजार से अधिक महिला मेट की नियुक्ति की जाएगी।