Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 579

यूपी में इन विधायकों की कटेगी टिकट, भाजपा इस बार 35 प्रतिशत युवाओं पर दांव लगाने की तेयारी में

0

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने यूपी विधानसभा 2021 की तैयारी जोरशोर से शुरु कर दी है। इस बार यूपी में 300 प्लस सीटों का लक्ष्य रखा गया है। इसे हासिल करने के लिए दिल्ली से लखनऊ तक संघ और संगठन की बैठकें एक के बाद एक हो रही है।

भाजपा की इस बार की नई रणनीति

नई रणनीति के मुताबिक बीजेपी इस बार के विधानसभा चुनाव में सिर्फ उन्हीं को टिकट देगी जो पार्टी की कसौटियों पर खरे उतरेंगे। चर्चा है कि बीजेपी इस बार अपने एक तिहाई विधायकों के टिकट काट सकती है। उनकी जगह 30-35 प्रतिशत युवाओं को मौका दिया जाएगा। कई मंत्रियों के भी टिकट काटे जाने की अटकलें हैं।
सूत्रों की मानें तो भाजपा अगस्त में अपने विधायकों का सर्वे कराएगी।। क्षेत्र में उनके काम और लोकप्रियता के आधार पर ही उनका टिकट फाइनल किया जाएगा। इसके अलावा बीजेपी के उन विधायकों को टिकट दिया जाएगा जो कोरोना काल में भी जनता के बीच सक्रीय रहे। इसी आधार पर नए चेहरों को मौका दिया जाएगा। यह सर्वे अगस्त महीने तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

सीएम योगी सहित कई दिग्गज नेता इस बार लड़ेेंगे चुनाव

यूपी के विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गज नेताओं को चुनाव मैदान में उतारेगी। इन दिग्गज नेताओं में दोनों डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह शामिल हैं।


दिग्गज नेताओं को चुनाव लड़ाने के पीछ का मकसद

पाटी हाईकमान का मानना है कि बड़े नेताओं के चुनाव लड़ने से पार्टी कार्यकर्ताओं में हौंसला बढ़ेगा। साथ ही विधानसभा में उनके चुनकर आने से एमएलसी की सीटें खाली होंगी। खाली सीटों पर उन कार्यकर्ताओं को एमएलसी बनाकर भेजा जा सकता है। पार्टी जिनका फायदा संगठन के कार्यों में लेती है।

दुबई में होंगे आईपीएल 14 के बचे हुए मैच, बीसीसीआई ने मैचों की तारीखों का किया ऐलान

0

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने आईपीएल 14 के बचे हुए मैचों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आईपीएल 2021 के फेज टू की शुरुआत चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच से होगी। ये मैच 19 सितंबर दिन रविवार को शाम को खेला जाएगा। आईपीएल के सारे मैच यूएई में होंगे।

मैच दुबई, आबुधाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। आईपीएल 2021 के 29 मैच पहले ही भारत में खेले जा चुके हैं, अब 31 मैच और होने बाकी हैं। शेष मैच 27 दिनों में करा लिए जाएंगे। आईपीएल 2021 का फाइनल मैच 15 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा।


बीसीसीआई द्वारा बताया गया है कि बचे हुए मैचों में से 13 मैच दुबई में खेले जाएंगे। इनमें से दस मैच शारजाह में खेले जाएंगे, वहीं आठ मैच अबू धाबी में होंगे। लीग चरण में आखिरी मैच विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच आठ अक्टूबर को होगा। इसके बाद क्वालीफायर और एलीमनेटर और फाइनल मैच होंगे। पहला क्वालीफायर 10 अक्टूबर को दुबई में, जबकि एलिमिनेटर और क्वालीफायर-2 11 और 13 अक्टूबर को शारजाह में होंगे। 15 अक्टूबर को फाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा।

आईपीएल के फेज 2 में सात दिन डबल हेडर मैच होंगे। पूरे टूर्नांमेंट में 12 डबल हेडर मैच होने थे, जिसमें से पांच मैच हो चुके हैं। अब सात मैच बाकी हैं। दिन के मैच साढ़े तीन बजे से शुरू होंगे, वहीं शाम के मैच साढ़े सात बजे से शुरू होंगे।

आईपीएल 2021 शेष मैचों का पूरा शेड्यूल 

19 सितंबर 07:30 सीएसके बनाम मुंबई दुबई
20 सितंबर 07:30 केकेआर बनाम आरसीबी अबू धाबी
21 सितंबर 07:30 पंजाब बनाम राजस्थान दुबई
22 सितंबर 07:30 दिल्ली बनाम हैदराबाद दुबई
23 सितंबर 07:30 मुंबई बनाम केकेआर अबू धाबी
24 सितंबर 07:30 आरसीबी बनाम सीएसके शारजाह
25 सितंबर 03:30 दिल्ली बनाम राजस्थान अबू धाबी
25 सितंबर 07:30 हैदराबाद बनाम पंजाब शारजाह
26 सितंबर 03:30 सीएसके बनाम केकेआर अबू धाबी
26 सितंबर 07:30 आरसीबी बनाम मुंबई दुबई
27 सितंबर 07:30 हैदराबाद बनाम राजस्थान दुबई
28 सितंबर 03:30 केकेआर बनाम दिल्ली शारजाह
28 सितंबर 07:30 मुंबई बनाम पंजाब अबू धाबी
29 सितंबर 07:30 राजस्थान बनाम आरसीबी दुबई
30 सितंबर 07:30 हैदराबाद बनाम सीएसके शारजाह
01 अक्टूबर 07:30 केकेआर बनाम पंजाब दुबई
02 अक्टूबर 03:30 मुंबई बनाम दिल्ली शारजाह
02 अक्टूबर 07:30 राजस्थान बनाम सीएसके अबू धाबी
03 अक्टूबर 03:30 आरसीबी बनाम पंजाब शारजाह
03 अक्टूबर 07:30 केकेआर बनाम हैदराबाद दुबई
04 अक्टूबर 07:30 दिल्ली बनाम सीएसके दुबई
05 अक्टूबर 07:30 राजस्थान बनाम मुंबई शारजाह
06 अक्टूबर 07:30 आरसीबी बनाम हैदराबाद अबू धाबी
07 अक्टूबर 03:30 सीएसके बनाम पंजाब दुबई
07 अक्टूबर 07:30 केकेआर बनाम राजस्थान शारजाह
08 अक्टूबर 03:30 हैदराबाद बनाम मुंबई अबू धाबी
08 अक्टूबर 07:30 आरसीबी बनाम दिल्ली दुबई
10 अक्टूबर 07:30 क्वालिफायर 1 दुबई
11 अक्टूबर 07:30 एलिमिनेटर शारजाह
13 अक्टूबर 07:30 क्वालिफायर 2 शारजाह
15 अक्टूबर 07:30 फाइनल दुबई

महिला को घर के गेट पर मिली चिट्ठी, ‘आपके बाथरूम की खिड़की से सब कुछ दिखता है’

0

एक महिला के घर के बाथरुम के अन्दर का पड़ौसियों को दिखने और उसके बाद एक पड़ौसी द्वारा उस महिला के घर के दरवाजे पर चिट्ठी डालने का बहुत ही रोचक मामला सामने आया है। चिट्ठी को पढ़कर महिला भी हैरान रह गई। महिला को जब एक चिट्ठी मिली और उसमें लिखा था कि आपके बाथरूम से सब कुछ दिखता है।

दरअसल, यह मामला इंग्लैंड के ग्रेटर मैनचेस्टर का है। यहां के स्टॉकपोर्ट में महिला का घर मौजूद है। ‘डेली मेल’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक 26 वर्षीय सारा येट्स ने स्थानीय मीडिया को बताया कि वे और उनके घर के कुछ और सदस्य साथ में ही रहते हैं, एक दिन उन्हें चिट्ठी मिली जिसे पढ़कर वे चौंक गईं।

चिट्ठी में उनके घर की बाथरूम की खिड़की के बारे में लिखा गया था। चिट्ठी में एक अज्ञात शख्स ने लिखा कि जब आप लोग नहाते हैं तो बाथरूम से सब कुछ दिखाई देता है। आपको अपने बाथरूम में कुछ लगाने की जरूरत है। मैं दरवाजा खटखटाकर आपको शर्मिंदा नहीं करना चाहता था, शुक्रिया।

उस शख्स ने यह चिट्ठी उनके दरवाजे पर ही रख दी थी। पेशे से पत्रकार सारा ने बताया कि उन्होंने हाल ही में अपने पहले घर का नवीनीकरण कराया और इसी दौरान लगता है कुछ छूट सा गया है इसलिए ऐसा हुआ है।

मथुरा में ओलंपिक संघ ने निकाली रैली, खिलाड़ियों किया उत्साह वर्धन

0

मथुरा। टोक्यो में हो रहे ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने के लिए जिला ओलंपिक संघ ने होली गेट क्षेत्र में ओलंपिक जागरुकता रैली निकाली। जिसका क्षेत्रीय पार्षद मदनमोहन श्रीवास्तव सहित लोगों ने स्वागत किया।


रविवार शाम को जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेन्द्र राजपूत की अगुवाई में निकाली गई। जिसमें मथुरा के खिलाड़ियों के साथ स्थानीय लोग भी शामिल हुए। यह रैली टोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए निकाली गई।

ओलंपिक जागरूकता रैली का स्वागत विनोद यादव, पार्षद मदन मोहन श्रीवास्तव, प्रमोद यादव, बेडमिंटन के कृष्ण गोपाल यादव, सुभाष सैनी, शास्त्रांग के प्रदेश सचिव प्रशान्त यादव ( राष्ट्रीय खिलाड़ी ) द्वारा पटका ओढाकर स्वागत किया। मुख्य आकर्षण का केन्द्र 6 वर्ष जितिन गर्ग रहे जोकि 2019 शास्त्रांग कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता है। वह अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रशान्त यादव थे। प्रोग्राम में मुख्य रूप से विजय शर्मा, गौरव यादव मौजुद रहे।

मतदाताओं को रिश्वत देने के मामले में टीआरएस सांसद को छह महीने की कैद की सज़ा

0


नई दिल्ली। तेलंगाना के महबूबाबाद से तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की सांसद मलोथ कविता को 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को रिश्वत देने के आरोप में एक स्थानीय अदालत ने छह महीने की कैद की सजा सुनाई। इसके अलावा अदालत ने उन पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। टीआरएस सांसद इस मामले में दूसरी आरोपी है।

पुलिस ने बताया कि यह मामला चुनाव अधिकारियों की शिकायत के बाद भद्राद्री-कोठागुडेम जिले में बर्गमपहाड़ पुलिस ने दर्ज किया था। यह मामला उनके लिए वोट मांगने वाले पार्टी के एक कार्यकर्ता से संबंधित है।
कविता ने कहा कि उन्हें जमानत मिल गई है और संबंध में वह उच्च न्यायालय में अपील करेंगी। हाल के दिनों का ये तीसरा मामला है जब सांसदों/विधायकों से संबंधित मामलों की सुनवाई करने वाली अदालत ने जेल की सजा सुनाई हो। हालांकि ये पहला मामला है जब एक मौजूदा लोकसभा सांसद को दोषी ठहराया गया है और वो भी चुनाव के दौरान वोटरों को रिश्वत देने के लिए।


द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, साल 2019 के लोकसभा चुनाव क दौरान फ्लाइंग स्क्वाड ने सांसद मलोथ कविता के सहयोगी शौकत अली को पैसे बांटते हुए पकड़ा था। अतिरिक्त लोक अभियोजक जी. नारायण ने कहा, ‘फ्लाइंग स्क्वाड ने अली को रंगे हाथ पकड़ा था। ट्रायल के दौरान अली ने स्वीकार किया था कि उन्होंने सांसद की ओर से पैसे बांटे थे।’ इस मामले में अली को पहला और कविता को दूसरा आरोपी बनाया गया है।

ट्रायल के दौरान पुलिस ने फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारी और उनकी रिपोर्ट को बतौर साक्ष्य पेश किया था। इस बीच अली ने स्वीकार किया कि उन्होंने मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसे बांटे थे। इससे पहले मार्च 2018 में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर गठित विशेष अदालत ने भाजपा विधायक राजा सिंह और टीआरएस विधायक दानम नागेंदर को दोषी ठहराते हुए जेल भेजने का आदेश दिया था।

यूपी में 19 आईएएस के तबादले-अलीगढ़ शराब कांड के जिम्मेदार डीएम चंद्र भूषण मुजफ्फरनगर भेजे गए, देखें लिस्ट

0


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार देर रात 19 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। सीएम गृह जनपद गोरखपुर समेत तीन जिलों में नए डीएम की तैनाती की गई है। इसके अलावा लखनऊ विकास प्राधिकरण और कानपुर विकास प्राधिकरण में खाली चल रहे वीसी के पदों पर भी पोस्टिंग की गई है। पहले 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट आई थी। बाद में तीन और अफसरों के ट्रांसफर की जानकारी दी गई।

योगी सरकार ने तीन आईएएस को अतिरिक्त प्रभार दिया है। वेटिंग में चल रहे आईएएस रिग्जियान सैंफिल को अपर स्थानिक आयुक्त बनाया गया है। वहीं, अलीगढ़ शराब कांड में 100 मौतों के जिम्मेदार डीएम चंद्र भूषण सिंह का भी तबादला कर दिया गया है। उन्हें डीएम मुजफ्फरनगर बनाया गया है। अक्षय त्रिपाठी को एलडीए का वीसी बनाया गया है। विजय किरण को गोरखपुर का डीएम बनाया गया है।

यहां देखें पूरी लिस्ट-

  • आईएएस अभिषेक प्रकाश से एलडीए वीसी का चार्ज लिया गया है।
  • अक्षय त्रिपाठी नगर आयुक्त कानपुर को लखनऊ एलडीए का वीसी बनाया गया है।
  • विजय किरण आनंद को डीएम गोरखपुर बनाया गया है।
  • लखीमपुर के सीडीओ अरविंद सिंह को कानपुर विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है।
  • वाराणसी के सीडीओ मधुसूदन नागराज हुगली को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है।
  • गौरंग राठी नगर आयुक्त वाराणसी को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का वीसी व नगर आयुक्त बनाया गया है।
  • सेल्वा कुमारी जे. डीएम मुजफ्फरनगर को डीएम अलीगढ़ बनाया गया है।
  • चंद्र भूषण सिंह ऊट अलीगढ़ को डीएम मुजफ्फरनगर बनाया गया है।
  • शिवशरंप्पा जीएन सीडीओ देवरिया को नगर आयुक्त कानपुर बनाया गया है।
  • प्रेम रंजन सिंह वीसी सहारनपुर को वीसी गोरखपुर बनाया गया है।
  • सहारनपुर के मंडलायुक्त अदुसुमिल्ली वी राजामौली हटाये गये है।
  • केंद्रीय प्रतिनियुक्त से लौटे आईएएस डॉ लोकेश एम कमिश्नर सहारनपुर बनाए गए है।
  • कअर अदुसुमिल्ली वी राजामौली को आयुक्त खाद्य रसद बनाया गया है।
  • मनीष चौहान को आयुक्त खाद्य रसद से सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया है।
  • अरविंद कुमार चौहान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण वीसी बनाया गया है।
  • आशीष कुमार को वीसी गोरखपुर से वीसी सहारनपुर का चार्ज दिया गया है।
  • आईएएस अनामिका सिंह को सचिव बेसिक शिक्षा के साथ डीजी बेसिक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  • आईएएस प्रणय सिंह को नगर आयुक्त वाराणसी बनाया गया है।
  • आईएएस अभिषेक गोयल को सीडीओ वाराणसी बनाया गया है।

महिला ने रुपयों के लिए जीजा के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव नहर में फेंका, ऐसे हुआ खुलासा

0

ग्रेटर नोएडा। पति पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई हैं। एक पत्नी ने अपने पति को जीजा के साथ मिलकर 45 लाख रुपए के लालच में मौत के घाट उतार दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक के भाई ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मृतक की पत्नी को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया तो घटना का चौकाने वाला खुलासा हुआ।


आरोपी महिला ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उसने अपने जीजा और पास में र रहे किराएदार के साथ मिलकर अपने ही पती की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के गांव शहदरा का है। जहां एक कलयुगी पत्नी ने पैसे के लालच में अपने जीजा और पड़ौसियों के साथा मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। किसी को शक न हो इसके लिए पत्नी ने पति की सूरजपुर थाने में गुमशुदगी की दर्ज करा दी।


काफी समय के बाद जब मृतक पति का पता नहीं चल सका तो मृतक के भाई ने भाभी के विरुद्ध थाने में शिकायत कर दी। इस पर पुलिस ने पूछताछ के लिए महिला को थाने बुलाया। पुलिस कर्मियों ने जब महिला से कड़ाई से पूछताछ की तो महिला ने सारा सच पुसिल के सामने रख दिया। पत्नी ने बताया कि जीजा और दो किराएदार के सााि मिलकर अपने पति की हत्या की थी। हत्या के बाद शव को झज्जर की नजर में फें क दिया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अजीत की पत्नी कविता के साथ मोहित, हरपत और कपिल को गिरफ्तार कर लिया है।

मथुरा के एक थाने में तैनात दरोगा रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा, दहेज़ की धारा हटाने के मांगे एक लाख रुपए रिश्वत

0

मथुरा। रविवार शाम को मगोर्रा थाने में तैनात एक दरोगा को भरतपुर के समीप तरगवां गांव में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। एसीबी द्वारा दरोगा के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक मगोर्रा थाने में तैनात दरोगा पे्रमपाल ने थाने में दहेज प्रकरण मामले में धारा हटाने की एवज में एक लाख रुपए की मांग की थी। जबकि इस मामले में प्रतिवादी की पत्नी ने बाद में मामले में कोई कार्रवाई नहीं करने का प्रार्थना पत्र दरोगा को दिया था, लेकिन वह दरोगा द्वारा केस को रफादफा करने के लिए एवज में मांगी गई रकम न देने पर कार्रवाई करने पर अड़ गया। शिकायतकर्ता भीलवाडा जिले में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। उसकी पत्नी ने दहेज प्रकरण का मामला दर्ज कराया था।

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के सीओ परमेश्वरलाल ने बताया कि परिवादी राजवीर सिंह पुत्र मुरारी लाल जाट निवासी गांव तरगवां भुसावर ने परिवाद में बताया कि उसकी पत्नी मिथलेश ने मथुरा जिले के मर्गोरा थाने में इस साल दहेज प्रकरण का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा धारा 498ए, 323, 504 व 307 के तहत दर्ज किया था। बाद में परिवादी की पत्नी ने अपने पति राजवीर व ससुरालीजनों के खिलाफ दर्ज कराए मामले में कानूनी कार्रवाई न करने के लिए एसआई प्रेमपाल सिंह को प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन दरोगा प्रेमपाल ने पत्नी के प्रार्थना पत्र को दबा दिया।


दरोगा ने 22 जुलाई को उक्त मामले में धारा 307 हटाने व उसके दो भाइयों के नाम प्रकरण से हटाने की एवज में एक लाख रुपए की मांग की। जिस पर एसआई ने दस हजार रुपए एडवांस में ले लिए। शेष राशि 90 हजार रुपए उसने 30-30 हजार रुपए तीन किश्तों में मांगी। इस बीच परिवादी ने एसीबी ने शिकायत की। दरोगा पहली किश्त लेने उसके गांव पहुंचा और रिश्वत राशि लेकर उसने वर्दी की जेब में रख लिए। इशारा पाकर एसीबी ने कार्रवाई कर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और रिश्वत राशि बरामद कर ली। एसीबी की टीम दरोगा से पूछताछ करने के साथ ही उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से शाही ठाठ के साथ भगवान करेंगे नगर भ्रमण, सशस्त्र बल अवंतिकानाथ को देंगे सलामी

उज्जैन। देश के 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में श्रावण माह के पहले सोमवार पर आज सुबह से भोलेनाथ का आशीर्वाद पाने बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। सुबह 6 बजे से शुरू हुए दर्शन 11 बजे तक चले, अब शाम 7 बजे से 9 बजे तक भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। आज भगवान महाकाल की पहली सवारी निकलेगी, शाम 4 बजे शाही ठाठ के साथ राजाधिराज नगर भ्रमण पर निकलेगे। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सवारी मार्गों पर भक्तों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।


मंदिर के सभा मंडप में दोपहर करीब 3.30 बजे मंदिर की परंपरा अनुसार कलेक्टर आशीष सिंह भगवान के मनमहेश रूप का पूजन करेंगे। पश्चात पालकी नगर भ्रमण के लिए रवाना होगी। मंदिर के मुख्य शहनाई द्वार पर सशस्त्र बल की टुकड़ी अवंतिकानाथ को सलामी देगी। इसके बाद राजा का नगर भ्रमण शुरू होगा। इस बार भी सवारी नए छोटे मार्ग से निकाली जाएगी।

  • सोमवार को दर्शनार्थियों को अग्रिम बुकिंग पर सुबह छह से 11 तथा शाम सात से नौ बजे तक दर्शन कराए जाएंगे।
  • श्रावण सोमवार को छोड़ शेष दिनों में सुबह पांच से रात नौ बजे तक दर्शन कर सकेंगे।
  • 250 रुपये के शीघ्र दर्शन टिकट की सुविधा बंद है।

इस मार्ग से शिप्रा तट पहुंचेगी पालकी

महाकाल मंदिर से शुरू होकर सवारी बड़े गणेश मंदिर के सामने से हरसिद्धि चौराहा पहुंचेगी। यहां से झालरिया मठ के रास्ते सिद्धआश्रम के सामने से होते हुए शिक्षा के रामघाट स्थित महाकल पेढ़ी पहुंचेगी। यहां पुजारी शिप्रा जल से भगवान महाकाल का अभिषेक पूजन करेंगे। पश्चात सवारी मंदिर की ओर रवाना होगी।
इस मार्ग से मंदिर लौटेगी

सवारी रामघाट पर पूजन के बाद सवारी रामानुजकोट चौराहा से हरसिद्धि की पाल होकर शक्तिपीठ हरसिद्धि मंदिर पहुंचेगी, यहां शिव-शक्ति का पूजन होगा। पश्चात सवारी हरसिद्धि चौराहा से बड़े गणेश मंदिर के समाने से होकर पुन: मंदिर पहुंचेगी।

सावन के पहले सोमवार को शिवमय हुई भगवान कृष्ण की लीला भूमि, गुंजायमान हुए शिवालय

मथुरा। सावन के पहले सोमवार को भगवान कृष्ण की लीला भूमि शिवमय हो गई। शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का तांता लग गया। वेद मंत्रोच्चारों के मध्य भगवान शिव का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक और पंचामृत से अभिषेक कर पूजन किया गया। मंदिर जयकारों से गुंजायमान हो गए। कोविड-19 के चलते कांवड़ पर प्रतिबंद होने के कारण इस बार शिवालयों में कांवड़िये नहीं दिखे।

मथुरा में सावन के पहले सोमवार को रंगेश्वर, भूतेश्वर, सहित सभी शिवालयों में बड़ी संख्या में शिवभक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने जल, दूध, दही, शहद, घृत, शक्कर, और केसर से मंत्रोच्चारों के मध्य रुद्राभिषेक किया। इसके बाद इत्र लगाकर बेलपत्र, धतूरा और आंक के पुष्प अर्पित किए। चंदन लगाया। धूप और दीप जलाकर आरती की। भक्तों का पूजन का क्रम निरंतर चलता रहा। वहंी मंदिर में कताबद्ध होकर आचार्य रुद्राष्टक का वाचन सस्वर कर रहे थे। मंदिर में के बाहर सैकड़ोंं की संख्या में शिव भक्त अपने आरध्य की पूजन के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे।

मथुरा के शिवालयों के अलावा वृंदावन के गोपेश्वर महादेव, कामां राजस्थान में स्थित कामेश्वर महादेव, महावन में चिंताहरण महादेव सहित अन्य सभी शिवालयों में भी रुद्राभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ देखी गई। वात्सल्य ग्राम में साध्वी ऋतम्भरा द्वारा रुद्राभिषेक किया गया। जो कि फेसबुक पर लाइव दर्शाया गया।

आपको बता दें कि सावन माह में भगवान शिव के पूजन का विश्ोष महत्व है। सावन के सोमवार को भक्तों द्वारा सुबह अभिषेक, शाम को दीप और धूप आरती की जाती है। इसके अलावा महिलाएं और शिव भक्त व्रत रखते हैं। शाम के समय समय फलाहार लेकर व्रत खोलते हैं। मान्यता है कि सावन के सोमवार में भगवान शिव का पूजन करने से भक्त को सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसलिए ब्रज में ही नहीं देशभर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक और पूजन अर्चना की जाती है।