Sunday, December 14, 2025
Home Blog Page 582

डीएम नवनीत सिंह चहल ने जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण कर अमर शहीदों को नमन किया

0

मथुरा। जिला मुख्यालय में जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने ध्वजारोहण कर देश की आजादी के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वालों को याद दिया। इसके पश्चात स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कलक्ट्रेट परिसर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।


सभागार में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित गोष्ठी में देश की आजादी में अपना बलिदान देने वाले वीर अमर सपूतों को नमन करते हुए देशभक्ति का संदेश दिया गया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगेंद्र पांडेय ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश चंद त्रिपाठी ,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगेंद्र पांडे नगर मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

वृंदावन में आजादी के तरानों के बीच हर्षोल्लास के मना स्वतंत्रता दिवस

0

वृंदावन। देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर धार्मिक नगरी वृंदावन में आजादी के तराने गूंजे। नगरनिगम के वृंदावन कार्यालय के मुख्यद्वार पर अपर नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार तिवारी ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात निगम कर्मियों द्वारा राष्ट्रगान हुआ। इसमें सभी स्थााीय पार्षद शामिल हुए। नगरवासियों ने पूरी आस्था के साथ अमर शहीदों को नमन कर देश की एकता एवं अखंडता का संकल्प लिया।


वहीं नगरपालिका बालिका इंटर कालेज व हजारीमल सोमानी इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने वंदे मातरम व देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए। इसी क्रम में अपर नगरायुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी व पार्षद राधाकृष्ण पाठक ने गांधीपार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, अमर शहीद लक्ष्मण, स्वत्रंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की है। वहीं शिक्षण संस्थानों में भी राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया गया।

स्वतंत्रता दिवस: एसएसपी ने पुलिस लाइन और स्कूल में किया ध्वजारोहण, पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

0

मथुरा। देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद देश के अमर शहीदों को नमन किया। एसएसपी ने उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को देश की आन, बान और शान के लिए आगे बढ़कर कार्य करने की शपथ दिलाई। शहीदों के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया।


एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि आज का दिन देशवासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। गर्व करने का दिन है। हम सभी को देश को आजादी दिलाने वाले सभी अमर शहीदों को नमन करना चाहिए।


इस बीच एसएसपी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाल वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। इसके बाद पुलिस मॉडर्न स्कूल में एसएसपी ने ध्वजारोहण करके सभी बच्चों को मिठाइयां वितरित करते हुए उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभाशीष दिया।

ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य रुप से एसपी सिटी एमपी सिंह, सीओ सिटी वरुण कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

आज का राशिफल: 15 अगस्त 2021, रविवार

0

आपको 75वें भारतीय स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ होगा । मान सम्मान बढेगा। जीवन-साथी के साथ प्यार , अपनापन और स्नेह महसूस करें। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते खुद के लिए वक्त निकालें। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)
किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। ग्लानि और पछतावे में वक़्त बर्बाद न करें, बल्कि ज़िन्दगी से सीखने की कोशिश करें। प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा। आज परिवार या मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। मीडिया फिल्ड से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। दोस्त और जीवनसाथी आपके लिए सुकून और ख़ुशी लेकर आएंगे। खीज और चिड़चिड़ेपन के अहसास को ख़ुद पर छाने न दें। नहीं तो आपका दिन बुझा-बुझा और दौड़-भाग से भरा रहेगा।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आप अपने काम पर एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है , कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी।

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। आपकी ओर से समर्पित दिल और बहादुरी का जज़्बा आपके जीवन-साथी को ख़ुशी दे सकता है। आपको सलाह है कि नशीले पदार्थों से दूर रहें ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। पारिवारिक वातावरण बेहतर रहेगा। खाने-पीने की ऐसी चीज़ों से बचने की कोशिश करें, जिनमें कॉलेस्ट्रॉल की ज़्यादा मात्रा है।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आज आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। हो सकता है कि आप अपने परिवार के लोगों की सभी बातों से सहमत न हों, लेकिन आपको उनके तजुर्बे से सीखने की कोशिश करनी चाहिए। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन बेहतर हो सकता है।

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। दिन की शुुरुआत भले ही अच्छी हो लेकिन शाम के वक्त किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है । बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। धार्मिक कार्यों में रूचि बढेगी। सामाजिक दायरा बढ़ाने में सक्षम होंगे । आप अपने काम पर एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंगे क्योंकि आज आपकी सेहत पूरी तरह ठीक नहीं होगी।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन बेहतर रहेगा । निराशावादी रवैये से बचें क्योंकि यह आपकी संभावनाओं को कम कर देगा। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। माता-पिता की तबियत में सुधार होगा और वे अपना प्यार आपके ऊपर बरसाएंगे। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा।आपको अपनी सेहत के प्रति सावधानी बरतने की ज़रूरत है, ख़ास तौर पर रक्तचाप के मरीज़ों को।

  • पं. प्रदीप गंगोटिया, पीताम्बरा पीठ, दतिया

आज का पञ्चांग: 15 अगस्त 2021, रविवार

0


ॐ श्रीगणेशाय नम:

आपको 75वें भारतीय स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ…

आज रविवार को श्रावण सुदी सप्तमी 09:53 तक पश्चात् अष्टमी शुरु , श्री शीतला सप्तमी पूजन / व्रत, श्री दुर्गाष्टमी (पंचांग भेद से कल सोमवार को भी), विघ्नकारक भद्रा 09:52 से 20:49 तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 28:26 से, त्रिपुष्कर योग सूर्योदय से 28:26 तक , महाकवि श्री तुलसीदास जयन्ती (श्रावण शुक्ल सप्तमी अनुसार ), आचार्य श्री सूर्यसागर जी समाधि दिवस ( जैन ), 75वाँ स्वतंत्रता दिवस भारत, श्री रामकृष्ण परमहंस समाधि दिवस (16 अगस्त का भी वर्णन मिलता है , कन्फर्म कर लें) , योगी श्री अरविन्द जयन्ती , श्री अमरसिंह चौधरी स्मृति दिवस , बांग्लादेश का राष्ट्रीय शोक दिवस , द्वितीय विश्व युद्ध: कोरियाई मुक्ति दिवस व पश्चिम बंगाल दिवस ( कन्फर्म नहीं)।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- श्रावण
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- सप्तमी-09:53 तक
  • पश्चात- अष्टमी
  • नक्षत्र- विशाखा-28:26 तक
  • पश्चात- अनुराधा
  • करण- वणिज-09:53 तक
  • पश्चात- विष्टि
  • योग- शुक्ल-08:30 तक
  • पश्चात- ब्रह्म
  • सूर्योदय- 05:49
  • सूर्यास्त- 19:01
  • चन्द्रोदय- 12:24
  • चन्द्रराशि- तुला 22:46 तक
  • पश्चात- वृश्चिक
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 11:59 से 12:51
  • राहुकाल- 17:22 से 19:01
  • ऋतु- वर्षा
  • दिशाशूल- पश्चिम

कल सोमवार को श्रावण सुदी अष्टमी 07:47 तक पश्चात् नवमी 29:36 तक , श्री दुर्गाष्टमी व्रत , श्री वर महालक्ष्मी व्रत (द.भा.) , श्रावण सोमवार व्रत , सूर्य मघा नक्षत्र में एवं सूर्य की सिंह संक्रांति 25:17 पर ( पुण्य काल अगले दिन संक्रांति काल से 07:40 तक ) , बुध पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में 06:49 पर , अल्प वृष्टि योग , मूल संज्ञक नक्षत्र 27:03 से , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से 27:02 तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 25:16 तक , पारसी नूतन वर्ष प्रारम्भ , मेला नैना देवी , श्री रामकृष्ण परमहंस समाधि दिवस (15 अगस्त को भी वर्णन मिलता है , कन्फर्म कर लें) , राणी अवन्ति बाई लोधी जयन्ती, श्रीमती सुभद्रा कुमारी चौहान जयन्ती व श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय

गुलाबी घटा के मध्य ठाकुर द्वारकाधीश महाराज ने भक्तों को दिए दर्शन

मथुरा। पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में राजाधिराज गुलाबी घटाओं के मध्य विराजमान हुए। अनुपम घटाओं के मध्य आराध्य के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। आराध्य के दर्शन कर भक्त भाव विभोर हो गए और जयकारे लगाने लगे।


शनिवार को छठ के दिन गुलाबी घटा का आयोजन मंदिर के जगमोहन में हुआ। मंदिर के जगमोहन को गाय, घोड़े, बंदर आदि से सजाया गया। सभी से भावनात्मक रूप से ठाकुरजी को बाहर के मौसम की अनुभूति कराई गई।

मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि घटाओं के कार्यक्रम तिथि के हिसाब से होंगे। घटाओं से तात्पर्य है कि ठाकुर जी को बाहर के मौसम की अनुभूति कराना क्योंकि पुष्टिमार्गीय संप्रदाय में ठाकुरजी की सेवा का जो स्वरूप है। वह बालस्वरूप है। इसलिए पुष्टिमार्ग संप्रदाय में घटाओं का आयोजन होता है। यह क्रम निरंतर जारी रहेगा और कल सायंकाल भोग संध्या आरती में 5:15 से 5:45 आसोपालव का हिडोला का कार्यक्रम होगा।

मथुरा में 29 से 31 अगस्त तक मनाया जाएगा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

0

  • श्रीकृष्ण जन्मभूमि का कार्यक्रम लाइव टेलीकास्ट होगा
  • पिछले वर्ष की तरह मंदिर और चौराहे सजाए जाएंगे

मथुरा। मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के सभागार में ऊर्जामंत्री ने अधिकारियों और मंदिरों के सेवायतों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की तैयारियों की जानकारी ली और सेवायतों से भी इस संबंध में पूछा। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव विधि विधान से जिस तरह हर बार मनाया जाता था, उसी तरह मंदिर के सेवायतों द्वारा मनाया जाएगा।

टीवी पर होगा लाइव टेलीकास्ट

श्रद्धालुओं से अपील की है कि कोविड़ 19 के दृष्टिगत भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का आनंद लें। स्थानीय प्रशासन टीवी चैनलों के लाइव की व्यवस्था अपने हिसाब से करेगा। उन्होंने कहा कि लाइव टेलीकास्ट में डीडी न्यूज एवं न्यूज एजेंसी को शामिल कर लिया जाए, जिससे वो अन्य चैनलों को कार्यक्रम उपलब्ध करा सकें। मंदिरों के साथ-साथ चौराहों को भी सजाने तथा सड़कों पर लाइटिंग करने की लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि पार्किंग व्यवस्था समुचित की जाए जिससे किसी भी श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना ना करना पड़े।

उन्होंने नगर निगम पुलिस एमबीडीए तथा मंदिर के सेवायत उनसे कहा कि सभी लोग इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दें और जन्माष्टमी की व्यवस्थाओं को बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम द्वारा श्रद्धालुओं से अनुरोध किया जाए कि वह अपने जूता चप्पल अपनी गाड़ी में ही छोड़कर आएं। ऊर्जामंत्री ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर से भजन, छंद एवं कृष्ण जन्माष्टमी के विषय में भी लोगों को बताने के निर्देश दिए।

कोरोना टेस्टिंग की संख्या और बढ़ाई जाए : ऊर्जामंत्री

ऊर्जामंत्री ने बैठक के बाद कोविड-19 से बचाव और रोकथाम की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि जनपद में अधिक से अधिक टेस्ट किए जा रहे हैं। बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि एंटीजन द्वारा जनपद में विभिन्न स्थानों पर टेस्ट किए जा रहे हैं, साथ ही रैंडम टेस्ट भी किए कराये जा रहे हैं।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्रा, उपाध्यक्ष एमबीडीए नगेंद्र प्रताप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर प्रशांत नागर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी, सचिव एमबीडीए राजेश कुमार, तीर्थ विकास परिषद के ओ एस डी क्रांति शेखर सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं देवेंद्र मंदिरों के प्रबंधक गण उपस्थित थे ।

ऊर्जा मंत्री के गृह जनपद मथुरा की कई कालोनियों में विद्युत हाईटेंशन लाइन बनीं जी का जंजाल

0

मथुरा। मथुरा-वृंदावन नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत तीन बड़ी कालोनियों में विद्युत विभाग की अनदेखी के चलते जान का खतरा बना हुआ। लोगों ने इस बड़ी समस्या को लेकर कई बार विभाग के उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। इसके बावजूद विद्युत विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। लोगों में विभाग के अधिकारियों को लेकर रोष व्याप्त है।

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के गृह जनपद मथुरा की मधुबन वाटिका, पुष्प विहार सहित कई कालोनियों में बिजली की हाईटेंशन लाइन लोगों की परेशानी का बड़ा कारण बनी हुई है। लोगों के घरों की छत से होकर 33 हजार केवीए की विद्युत हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। जिसके चलते लोगों में अपनी और बच्चों की जान का खतरा बना रहता है। बारिश में यह खतरा और बढ़ गया है। आए दिन तारों से चिंगारी निकलती रहती है। तारो के गिरने की भी आशंका बनी रहती है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

कालोनी निवासी रमेश, निर्मल, पूरन चन्द ने कहा कि ने कहा कि इस समस्या की शिकायत उन्होंने कई बार संबंधित विभाग से की है लेकिन अभी तक नतीजा शून्य रहा है। घीसाराम, बच्चू सिंह,लाखन सिंह ने कहा कि विद्युत पोलों में करंट आता रहता है, जिसके चलते कभी-कभी लोगों की जान पर बन आती है। कई मवेशियों की मौत हो चुकी है। पशुपालकों का बड़ा नुकसान हो चुका है।

अपने ही बच्चे का अपहरण कर 30 लाख की फिरौती मांगने वाली मां को एक साल बाद मिली जमानत

0

मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार निवासी एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पांच साल के बेटे के अपहरण की साजिश रची थी। घटना से पुलिस प्रशासन ने हड़कंप मच गया। तत्कालीन एसएसपी ने विशेष टीम गठित करके 24 घंटे में लड़के को गाजियाबाद के कौसांबी बस अड्डे से बरामद कर लिया था।


सर्विलांस और मोबाइल की बातचीत के आधार पर बच्चे की मां को इस मामले में मुख्य आरोपित बनाया गया था। पुलिस ने तीन लोगों को जेल भेजने की कार्रवाई की थी। जिसमें विवेचना के दौरान कार चालक का नाम हटा दिया गया था। अपहरण के मामले में पकड़े गए प्रेमी की जमानत पहले ही हो गई थी। जबकि मां एक साल से जेल में बंद थी।

अधिवक्ता अभिषेक शर्मा ने बताया कि आरोपित मां को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। जल्द ही उसकी रिहाई होगी। मझोला थानाक्षेत्र के लाइन पार रामलीला मैदान के पास रहने वाले फाइनेंस कंपनी कर्मचारी गौरव कुमार के पांच साल के बेटे ध्रुव कुमार सात अगस्त 2020 को घर के बाहर से अगवा कर लिया गया था। घटना के अगले दिन बच्चा गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डे से पुलिस ने बरामद किया था। मझोला पुलिस ने इस मामले में ध्रुव की मां शिखा और उसके प्रेमी तेलंगाना निवासी अशफाक व वाहन चालक इमरान को गिरफ्तार कर अपहरण का पर्दाफाश किया था।

पुलिस ने दावा किया था कि आरोपित शिखा ने ही अपने प्रेमी अशफाक के साथ घर बसाने के लिए बेटे ध्रुव का अपहरण किया था। पुलिस अफसरों ने बताया कि प्रेमी अशफाक ने इंटरनेट काल कर बेटे के पिता गौरव से 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। इस मामले में शिखा समेत तीनों आरोपित न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिए गए थे। बाद में प्रेमी और वाहन चालक को कोर्ट से जमानत मिल गई थी। चार्जशीट से पुलिस ने वाहन चालक का नाम हटा दिया था। इस मामले में मुरादाबाद कारागार में आरोपित मां शिखा अभी जेल में बंद थी। हाईकोर्ट के आदेश पर जल्द ही उसकी रिहाई हो जाएगी।

मथुरा और हाथरस के बीच अब और आसान होगा आवागमन, एक्सपे्रस-वे की तैयारी

0

मथुरा। मथुरा और हाथरस के बीच आवागमन अब और आसान होने जा रहा है। यमुना एक्सप्रेस वे को मथुरा से हाथरस क्षेत्र तक जोड़ने की तैयारी हो रही है। इसमे सादाबाद के गांव मिढावली की दो हेक्टेयर जमीन हाइवे में जा रही है। इसके लिए राजस्व विभाग और एनएचआई की टीम सर्वे कर रही है। सादाबाद के गांव मिढावली से यमुना एक्सप्रेस वे गुजर रहा है।

खंदोली और सादाबाद क्षेत्र के गांव खंदोली कट से यमुना एक्सप्रेस वे पर चढ़ जाते है,लेकिन जिन लोगों को फरह की तरफ जाना होता है उन्हें राया कट से उतरकर जाना होता है। इससे राहगीरों का सफर काफी लंबा हो जाता है। इसलिए अब मिढावली सादाबाद से मथुरा रिफायनरी तक हाइवे बनना प्रस्तावित है।

इसे लेकर युद्धस्तर पर काम शुरू हो गया है। इस हाइवे पर भी टोल प्लाजा बनेंगे। मगर इस हाइवे के बनने के बाद लोग आराम से कम समय में सीधे मथुरा दिल्ली राजमार्ग तक पहुंच सकेंगे। इस हाइवे को एनएच टू नाम दिया गया है। इसमें जनपद के किसानों की मात्र पन्द्रह गाटा जमीन जायेगी।

भूमि अध्याप्ति सहायक विकास शर्मा के अनुसार मिढावली से मथुरा रिफायनरी तक एनएच टू बन रहा है। इसमें जनपद के कुछ किसानों की जमीन जा रही है। इसलिए उसके सर्वे का जिम्मा उनके पास है। बाकी जमीन मथुरा जनपद के किसानों की अधिग्रहण होगी।